Cricket
IPL 2021: RCB के खिलाफ मैच से पहले संजू सैमसन का बड़ा बयान, बल्लेबाजों को लेकर कही बड़ी बात

IPL 2021: RCB के खिलाफ मैच से पहले संजू सैमसन का बड़ा बयान, बल्लेबाजों को लेकर कही बड़ी बात

IPL 2021, Sanju Samson, RR vs RCB, IPL 2021 RR vs RCB, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore
IPL 2021: RCB के खिलाफ मैच से पहले संजू सैमसन का बड़ा बयान, बल्लेबाजों को लेकर कही बड़ी बात- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ियों से यह जानकारी साझा करने की कोशिश कर रहे हैं कि आईपीएल के दूसरे चरण में उनके शानदार फॉर्म का राज क्या है। लीग […]

IPL 2021: RCB के खिलाफ मैच से पहले संजू सैमसन का बड़ा बयान, बल्लेबाजों को लेकर कही बड़ी बात- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ियों से यह जानकारी साझा करने की कोशिश कर रहे हैं कि आईपीएल के दूसरे चरण में उनके शानदार फॉर्म का राज क्या है। लीग के दूसरे चरण की बहाली के बाद से सैमसन पिछले दो मैचों में दो अर्धशतक बना चुके हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे । उन्होंने कहा,‘‘मैं युवा खिलाड़ियों से अनुभव साझा करने की कोशिश कर रहा हूं ।मेरी तरफ से प्रयास हो रहा है।’’ IPL 2021, Sanju Samson, RR vs RCB, IPL 2021 RR vs RCB, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore- follow hindi.insidesport.in

IPL 2021:  उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो सभी खिलाड़ी इतना खेल चुके हैं कि उन्हें पता है कि नाकामी से कामयाबी की ओर कैसे लौटना है। हमें उन पर भरोसा करना होगा।’’ सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा,‘‘मैं और पूरी टीम इससे निराश है। हमें पता है कि हम बेहतर क्रिकेट खेल सकते थे। आने वाले मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करेंगे।’

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: IPL में Ishan Kishan, Suryakumar Yadav और Hardik Pandya के फॉर्म को देख चयनकर्ताओं और BCCI की बढ़ी चिंता; श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

IPL 2021:  बतौर कप्तान ऐसे हालात में वह टीम से क्या कहते हैं, यह पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘हमें उनका आत्मविश्वास बढाना होता है। उन्हें कहना होता है कि हम कितना अच्छा खेल सकते हैं लेकिन सही आकलन करना भी जरूरी होता है। उन्हें यह बताना होता है कि इससे बेहतर प्रदर्शन हो सकता है।’’

IPL 2021:  मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन की 82 रन की शानदार पारी से पांच विकेट पर 164 रन बनाए थे। हैदराबाद ने हालांकि 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 167 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार से प्लेऑफ में पहुंचने की राजस्थान की उम्मीदों को झटका लगा है। इससे पहले सैमसन ने 57 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रन बनाए।

IPL 2021, Sanju Samson, RR vs RCB, IPL 2021 RR vs RCB, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore- follow hindi.insidesport.in

Editors pick