Cricket
IPL 2021: Sanjay Manjrekar ने बताया Virat Kohli की जगह कौन बन सकता है RCB का कप्तान, Dale Steyn ने लिया भारतीय ओपनर का नाम

IPL 2021: Sanjay Manjrekar ने बताया Virat Kohli की जगह कौन बन सकता है RCB का कप्तान, Dale Steyn ने लिया भारतीय ओपनर का नाम

IPL 2021, Sanjay Manjrekar, Virat Kohli, Kieron Pollard, Suryakumar Yadav, David Warner, RCB new captain, rcb, Dale Steyn, KL Rahul
IPL 2021: Sanjay Manjrekar ने बताया Virat Kohli की जगह कौन बन सकता है RCB का कप्तान, Dale Steyn ने लिया भारतीय ओपनर का नाम- विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने दूसरे फेज के शुरू होने से पहले इसकी घोषणा की थी। […]

IPL 2021: Sanjay Manjrekar ने बताया Virat Kohli की जगह कौन बन सकता है RCB का कप्तान, Dale Steyn ने लिया भारतीय ओपनर का नाम- विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने दूसरे फेज के शुरू होने से पहले इसकी घोषणा की थी। इससे पहले विराट ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का भी ऐलान किया था। टी20 वर्ल्ड कप में वे आखिरी बार इस छोटे फॉर्मेट में भारतीय दल का नेतृत्व करते नजर आएंगे। उनके बाद भारतीय टीम और आरसीबी की कप्तानी कौन करेगा इसे लेकर सभी चर्चा कर रहे हैं। पूर्व भारतीय ओपनर संजय मांजरेकर ने इसे लेकर अपनी राय दी है। IPL 2021, Sanjay Manjrekar, Virat Kohli, Kieron Pollard, Suryakumar Yadav, David Warner, RCB new captain, rcb, Dale Steyn, KL Rahul-follow hindi.insidesport.in

37 वर्षीय दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बारे में कहा जा रहा है कि वे आरसीबी की कप्तानी संभालेंगे। संजय मांजरेकर को हालांकि लगता है कि डिविलियर्स आरसीबी का नेतृत्व करने के लिए सही विकल्प नहीं होंगे। मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, “डिविलियर्स कितने साल कप्तान रह सकते हैं? इसलिए मुझे लगता है कि जो भी कप्तान होगा उसको कम से कम 3 साल का ऑफर दिया जाएगा।”

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में Hardik Pandya के चयन पर उठाए सवाल, पूछा- चोटिल खिलाड़ी को क्यों चुना?

मांजरेकर ने कोहली की जगह आरसीबी के नए कप्तान के लिए तीन नाम नया कप्तान बनाने के लिए तीन नामों की पेशकश की। मांजरेकर ने कहा कि विराट के बाद टीम की कमान संभालने में मैनेजमेंट कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव और डेविड वॉर्नर में से किसी एक को चुन सकता है। उन्होंने कहा, “पोलार्ड एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें लीडरशिप की क्वालिटी है। सूर्यकुमार यादव और डेविड वॉर्नर ये मेरे तीन दावेदार हैं।”

IPL 2021, Sanjay Manjrekar, Virat Kohli, Kieron Pollard, Suryakumar Yadav, David Warner, RCB new captain, rcb, Dale Steyn, KL Rahul-follow hindi.insidesport.in

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मांजरेकर से सहमति जताई कि डिविलियर्स इस पद के लिए सही उम्मीदवार नहीं हैं। स्टेन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि एबी डिविलियर्स की ओर जाना सही होगा। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन वह अपने करियर के अंत में है। मुझे लगता है कि वह एक महान लीडर हैं।” स्टेन ने हालांकि पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान केएल राहुल को आरसीबी के संभावित कप्तान के रूप में पेश किया।

स्टेन ने कहा, “अगर आरसीबी कप्तान के रूप में एक दीर्घकालिक दावेदार को देखने जा रही है, तो उन्हें अपनी सीमाओं के भीतर देखना चाहिए। मेरे पास जो नाम है वह एक पूर्व-बैंगलोर खिलाड़ी है। वे केएल राहुल हैं। मुझे बस इस बात का अहसास है कि वह अगले साल की नीलामी में आरसीबी लौटने वाले हैं।”

IPL 2021, Sanjay Manjrekar, Virat Kohli, Kieron Pollard, Suryakumar Yadav, David Warner, RCB new captain, rcb, Dale Steyn, KL Rahul-follow hindi.insidesport.in

Editors pick