Cricket
IPL 2021 PBKS vs RR: आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी की जादूई गेंदबाजी से जीती राजस्थान टीम, पंजाब किंग्स के मुंह से जीत छीनी

IPL 2021 PBKS vs RR: आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी की जादूई गेंदबाजी से जीती राजस्थान टीम, पंजाब किंग्स के मुंह से जीत छीनी

IPL 2021 RR vs PBKS Head to Head stats: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हराया- IPL 2021, PBKS vs RR Head to Head, RR vs PBKS
IPL 2021 RR vs PBKS LIVE: आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी की जादूई गेंदबाजी से जीती राजस्थान टीम, पंजाब किंग्स के मुंह से जीत छीनी- Follow LIVE Updates- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया। इस जीत का पूरा श्रेय युवा तेज […]

IPL 2021 RR vs PBKS LIVE: आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी की जादूई गेंदबाजी से जीती राजस्थान टीम, पंजाब किंग्स के मुंह से जीत छीनी- Follow LIVE Updates- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया। इस जीत का पूरा श्रेय युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को जाता है। उन्होंने आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को जीत के लिए जरूरी 4 रन नहीं बनने दिए और मैच पलटकर रख दिया। इसके लिए कार्तिक को ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच में राजस्थान टीम ने 186 रन का टारगेट दिया था। IPL 2021, PBKS vs RR Head to Head, RR vs PBKS, IPL 2021 in UAE, IPL 2021 PBKS vs RR, Follow live https://hindi.insidesport.in/

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन पर ऑलआउट हुई थी। 186 रन के टारगेट का पीछा करते हुए जवाब में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट गंवाकर 183 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 43 बॉल पर 67 और लोकेश राहुल ने 33 बॉल पर 49 रन की पारी खेली। जबकि कार्तिक त्यागी ने 2 विकेट लिए और मैच पलट दिया।

पंजाब टीम का स्कोर: PBKS 183/4 (20)

  • 20वां और आखिरी ओवर लेकर आए कार्तिक त्यागी ने पूरा मैच ही पलटकर रख दिया। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया और जो बड़े विकेट निकाले। त्यागी ने पूरन को आउट किया और फिर दीपक हुड्डा को पवेलियन भेजा। आखिरी बॉल पर फेबिनय ऐलेन को सिर्फ 3 रन बनाने थे, लेकिन कार्तिक ने एक भी रन नहीं बनने दिया।
  • 19वां ओवर लेकर आए मुस्तफिजुर रहमान ने सिर्फ 4 रन दिए। यहां भी पंजाब टीम की जीत पक्की लग रही थी, क्योंकि अब 6 बॉल पर 4 रन चाहिए थे। क्रीज पर मार्कराम और पूरन काबिज थे।
  • 18वां ओवर क्रिस मॉरिस ने किया और 10 रन दे दिए। यहां से पंजाब टीम को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी और विकेट भी 8 ही बाकी थे।
  • 17वां ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने किया और 14 रन लुटा दिए। निकोलस पूरन ने शानदार छक्का जड़ा।
  • 16वां ओवर क्रिस मॉरिस ने डाला और सिर्फ 6 रन ही दिए। यहां से पंजाब टीम को जीत के लिए 24 बॉल पर 32 की जरूरत है।
  • 15वां ओवर कार्तिक त्यागी ने काफी किफायती किया। उन्होंने विकेट तो नहीं, लेकिन सिर्फ 6 रन दिए। यहां से पंजाब टीम को जीत के लिए 30 बॉल पर 38 की जरूरत है।
  • 14वां ओवर रियान पराग ने किया, जिसमें पूरन ने छक्का जमाते हुए ओवर में 16 रन निकाले। यहां से पंजाब टीम को जीत के लिए 36 बॉल पर 44 की जरूरत है।
  • 13वां ओवर तेवतिया ने किया और टीम को बड़ी सफलता दिलाई। तेवतिया ने 6 रन देकर एक विकेट निकाला। उन्होंने मयंक अग्रवाल को 67 रन पर कैच आउट कराया।
  • 12वें ओवर में चेतन सकारिया ने राजस्थान टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 3 जीवनदान पाने वाले लोकेश राहुल को 49 रन पर कैच आउट कराया। ओवर में 7 रन दिए।
  • 11वां ओवर महिपाल लोमरोर ने डाला। उन्होंने मयंक और राहुल को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। इस ओवर में सिर्फ 7 रन ही बन सके।
  • 10वां ओवर क्रिस मॉरिस ने किया, जो राजस्थान का काफी महंगा साबित हुआ। मयंक ने 2 छक्के लगाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की और ओवर में 25 रन बनाए। पंजाब टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा।
  • 9वां ओवर तेवतिया ने डाला। मयंक ने इस ओवर में भी एक चौका जमाया और कुल 9 रन ही निकाल पाए।
  • 8वां ओवर कार्तिक त्यागी ने किया, जो पंजाब किंग्स के लिए शानदार रहा। मयंक ने लगातार 3 चौके जमाते हुए ओवर में 15 रन बनाए।
  • 7वें ओवर में राहुल तेवतिया ने सिर्फ 8 रन ही दिए। उन्होंने लोकेश राहुल को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। मयंक ने जरूर एक चौका जमाया।
  • छठा ओवर मुस्तफिजुर रहमान लेकर आए। इस ओवर में फिर लोकेश राहुल का कैच छूटा। रहमान ने ओवर में 8 रन दिए।
  • 5वां ओवर क्रिस मॉरिस को मिला। उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए, लेकिन उनकी बॉल पर भी लोकेश राहुल का कैच छूटा। यह जीवनदान रियान पराग ने दिया।
  • चौथा ओवर चेतन सकारिया ने डाला और 19 रन लुटाए। लोकेश राहुल ने लगातार 2 छक्के लगाते हुए IPL में अपने 3000 रन भी पूरे किए।
  • तीसरा ओवर राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने कार्तिक त्यागी को दिला। उन्होंने एक नोबॉल के साथ 7 रन दिए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
  • दूसरा ओवर लेकर आए चेतन सकारिया ने भी सिर्फ 5 रन ही दिए। इस ओवर में लोकेश राहुल का इविन लुईस ने आसान कैच छोड़ा।
  • पहला ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने किया। उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।
Punjab Kings Innings
Batsmen R B 4S 6S SR
KL Rahul (WK/C) c Kartik Tyagi b C Sakariya 49 33 4 2 148.48
Mayank Agarwal c LS Livingstone b R Tewatia 67 43 7 2 155.81
Aiden Markram Not out 26 20 2 1 130.00
Nicholas Pooran c SV Samson b Kartik Tyagi 32 22 1 2 145.45
Deepak Hooda c SV Samson b Kartik Tyagi 0 2 0 0 0.00
Fabian Allen Not out 0 1 0 0 0.00
Extra 9 (b 0, w 8, nb 1, lb 0)
Total 183/4 (20)
Yet To Bat IC PorelAU RashidHarpreet BrarM ShamiArshdeep Singh
BOWLING O M R W ECON
Mustafizur Rahman 4 0 30 0 7.50
Chetan Sakariya 3 0 31 1 10.33
Kartik Tyagi 4 0 29 2 7.25
Chris Morris 4 0 47 0 11.75
Rahul Tewatia 3 0 23 1 7.67
Mahipal Lomror 1 0 7 0 7.00
Riyan Parag 1 0 16 0 16.00
Fall Of Wickets FOW Over
KL Rahul 1-120 11.5
MA Agarwal 2-126 12.6
Nicholas Pooran 3-183 19.3
Deepak Hooda 4-183 19.5

राजस्थान टीम का स्कोर: RR 185/10 (20)

  • 20वां और पारी का आखिरी ओवर अर्शदीप ने किया। उन्होंने 7 रन देकर लगातार 2 विकेट लिए। अर्शदीप ने चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी को आउट किया।
  • 19वां ओवर मोहम्मद शमी ने किया और सिर्फ 3 रन देकर राजस्थान टीम को 2 बड़े झटके दिए। उन्होंने राहुल तेवतिया और क्रिस मॉरिस को पवेलियन भेजा।
  • 18वां ओवर अर्शदीप ने किया। उन्होंने खतरनाक साबित हो रहे महिपाल लोमरोर को 43 रन (17 बॉल) पर पवेलियन भेजा। इस ओवर में 7 रन बने।
  • 17वें ओवर में मोहम्मद शमी ने टीम को 5वीं सफलता दिलाई। उन्होंने रियान पराग को 4 रन पर कैच आउट कराया और ओवर में सिर्फ 4 रन ही दिए।
  • 16वें ओवर में दीपक हु्ड्डा की जमकर पिटाई हुई। महिपाल लोमरोर ने लगातार 2 छक्के लगाकर स्वागत किया और फिर 2 चौके भी जमाए। इस तरह ओवर में कुल 24 रन बनाए।
  • 15वां ओवर लेकर आए हरप्रीत बरार ने पंजाब टीम को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने 49 रन बनाकर खेल रहे यशस्वी जायसवाल को कैच आउट कराया। यशस्वी लीग में पहली फिफ्टी लगाने से चूक गए। इस ओवर में 4 रन बने।
  • 14वें ओवर में आदिल राशीद फिर महंगे साबित हुए। महिपाल लोमरोर ने उनके ओवर में लगातार 2 छक्के लगाते हुए 14 रन निकाले।
  • 13वां ओवर लेकर आए हरप्रीत बरार ने सिर्फ 6 रन दिए। उन्होंने क्रीज पर जमे हुए यशस्वी जायसवाल को भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।
  • 12वां ओवर लेकर आए अर्शदीप ने टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को 25 रन पर फेबियन ऐलेन के हाथों कैच आउट कराया।
  • 11वां ओवर हरप्रीत बरार ने किया। इसमें यशस्वी ने एक चौका लगाते हुए 7 रन बनाए।
  • 10वां और अपना आखिरी ओवर लेकर आए ईशान पोरेल ने 8 रन दिए, लेकिन सफलता नहीं मिली। ईशान ने 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया।
  • 9वां ओवर आदिल राशीद ने किया, जिसमें यशस्वी ने शानदार एक छक्का लगाते हुए कुल 10 रन बनाए।
  • 8वां ओवर लेकर आए ईशान ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने कप्तान संजू सैमसन को 4 रन पर ही कैच आउट करा दिया। इस ओवर में 8 रन बने।
  • 7वां ओवर स्पिनर आदिल राशीद ने किया। इसमें यशस्वी ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 11 रन निकाले।
  • छठा ओवर और अपना पहला ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने इविन लुईस को 36 रन पर कैच आउट कराया। ओवर में सिर्फ 4 रन दिए।
  • 5वां ओवर पंजाब के कप्तान राहुल ने दीपक हुड्डा को दिया। उन्होंने भी कोई सफलता नहीं दिलाई, लेकिन 3 चौके खाते हुए 13 रन लुटाए।
  • चौथा ओवर लेकर आए ईशान काफी महंगे साबित हुए। लुईस ने उनके ओवर में 4 चौके लगाते हुए 17 रन बनाए।
  • तीसरे ओवर में शमी काफी किफायती रहे। उन्होंने राजस्थान के ओपनर्स को सिर्फ 5 रन ही बनाने दिए। हालांकि, यहां तक किसी को कोई विकेट नहीं मिला।
  • दूसरा ओवर ईशान पोरेल को मिला। इसमें राजस्थान रॉयल्स के ओपनर इविन लुईस ने एक छक्का लगाते हुए 9 रन निकाले।
  • पहला ओवर पंजाब किंग्स के लिए मोहम्मद शमी ने किया। इस ओवर में यशस्वी जायसवाल ने लगातार 2 चौके लगाकर ओवर में कुल 9 रन निकाले।
Rajasthan Royals Innings
Batsmen R B 4S 6S SR
Evin Lewis c MA Agarwal b Arshdeep Singh 36 21 7 1 171.43
Yashasvi Jaiswal c MA Agarwal b Harpreet Brar 49 36 6 2 136.11
Sanju Samson (WK/C) c KL Rahul b IC Porel 4 5 0 0 80.00
Liam Livingstone c Fabian Allen b Arshdeep Singh 25 17 2 1 147.06
Mahipal Lomror c AK Markram b Arshdeep Singh 43 17 2 4 252.94
Riyan Parag c AK Markram b M Shami 4 5 0 0 80.00
Rahul Tewatia b M Shami 2 5 0 0 40.00
Chris Morris c AK Markram b M Shami 5 5 0 0 100.00
Chetan Sakariya c & b Arshdeep Singh 7 6 1 0 116.67
Kartik Tyagi b Arshdeep Singh 1 3 0 0 33.33
Mustafizur Rahman Not out 0 0 0 0 0.00
Extra 9 (b 0, w 5, nb 0, lb 4)
Total 185/10 (20)
BOWLING O M R W ECON
Mohammed Shami 4 0 21 3 5.25
Ishan Porel 4 0 39 1 9.75
Deepak Hooda 2 0 37 0 18.50
Arshdeep Singh 4 0 32 5 8.00
Adil Rashid 3 0 35 0 11.67
Harpreet Brar 3 0 17 1 5.67
Fall Of Wickets FOW Over
Evin Lewis 1-54 5.3
SV Samson 2-68 7.1
LS Livingstone 3-116 11.5
Yashasvi Jaiswal 4-136 14.2
R Parag 5-166 16.3
MK Lomror 6-169 17.1
R Tewatia 7-175 18.1
CH Morris 8-178 18.5
C Sakariya 9-185 19.5
Kartik Tyagi 10-185 19.6

क्रिस गेल को नहीं मिला मौका
पंजाब की टीम में कप्तान राहुल ने 4 विदेशी खिलाड़ियों निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, आदिल राशीद और फेबियन ऐलेन को शामिल किया। दूसरे फेज के पहले मैच में क्रिस गेल को खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, राजस्थान की टीम में कप्तान संजू सैमसन ने एविन लुईस, लियाम लिविंग्स्टोन, क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान जैसे विदेशी प्लेयर्स को टीम में जगह दी।

मैच में राजस्थान के लिए 1 और पंजाब की टीम के लिए 3 प्लेयर्स डेब्यू किया। राजस्थान के लिए इविन लुईस ने डेब्यू किया। जबकि पंजाब टीम में एडेन मार्कराम, आदिल राशीद और ईशान पोरेल को डेब्यू का मौका मिला।

दोनों टीमें
पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, पेबियन ऐलेन, हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और आदिल राशीद।
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंग्स्टोन, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।

Also Read: IPL 2021 PBKS vs RR: KL Rahul’s PBKS vs Sanju Samson’s RR, who leads? Check head to head stats, squads

IPL 2021, PBKS vs RR Head to Head, RR vs PBKS, IPL 2021 in UAE, IPL 2021 PBKS vs RR, Follow live https://hindi.insidesport.in/

Editors pick