Cricket
IPL 2021 RR vs PBKS: 22 रन बनाते ही KL Rahul स्थापित करेंगे ये बड़ा कीर्तिमान, राजस्थान के गेंदबाज हो जाएं सावधान

IPL 2021 RR vs PBKS: 22 रन बनाते ही KL Rahul स्थापित करेंगे ये बड़ा कीर्तिमान, राजस्थान के गेंदबाज हो जाएं सावधान

IPL 2021, RR vs PBKS, kl rahul, kl rahul big record, Rajasthan Royals
IPL 2021 RR vs PBKS: बस 22 रन बनाते ही KL Rahul स्थापित करेंगे ये बड़ा कीर्तिमान, राजस्थान के गेंदबाज हो जाए सावधान- आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में आज एक कमाल की टक्कर देखने को मिलने वाली है। दो युवा कप्तान एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं। केएल राहुल और संजू सैमसन के लिए […]

IPL 2021 RR vs PBKS: बस 22 रन बनाते ही KL Rahul स्थापित करेंगे ये बड़ा कीर्तिमान, राजस्थान के गेंदबाज हो जाए सावधान- आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में आज एक कमाल की टक्कर देखने को मिलने वाली है। दो युवा कप्तान एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं। केएल राहुल और संजू सैमसन के लिए आईपीएल का पहला फेज कुछ अच्छा नहीं रहा था, लेकिन दूसरे फेज में दोनों जोरदार वापसी करने के इरादे से उतरेंगे। आज के मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज राहुल बड़ा कीर्तिमान भी रच सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल के फॉर्म में रहे के एल राहुल 22 रन बनाते ही आईपीएल में 3 हजार रन पूरे कर लेंगे। IPL 2021, RR vs PBKS, kl rahul, kl rahul big record, Rajasthan Royals

ये भी पढ़ें- IPL 2021 RR vs PBKS Head to Head stats: दोनों टीमों ने खेले 22 मैच, जानिए कौन किस पर भारी Follow LIVE Updates

के एल राहुल ने आईपीएल के पहले फेज में 7 मैचों में 331 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 66.20 का रहा है। उन्होंने पहले फेज में 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन का है। पिछले कुछ सीजन में के एल राहुल आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं।

2020 के आईपीएल सीजन में इस खिलाड़ी ने 14 मैच में 55.83 के शानदार औसत से 670 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक भी निकला था। वहीं, साल 2019 के आईपीएल सीजन में राहुल ने 14 मैच में 593 रन और 2018 के आईपीएल सीजन में 14 मैच में 659 रन बना दिए थे।

हालांकि, कप्तानी में राहुल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। इस सीजन अब तक उनकी टीम ने 8 मैच खेले हैं। इन 8 मैचों में टीम को 5 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 3 मैच में टीम को जीत मिली है। पंजाब को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए आने वाले सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ जीत दर्ज भी करना होगा। IPL 2021, RR vs PBKS, kl rahul, kl rahul big record, Rajasthan Royals

Editors pick