Cricket
IPL 2021: विराट कोहली की टीम के ऑलराउंडर क्रिस्टियन और उनकी गर्भवती साथी को सोशल मीडिया पर लोगों ने कही भद्दी बातें, जानिए पूरा मामला

IPL 2021: विराट कोहली की टीम के ऑलराउंडर क्रिस्टियन और उनकी गर्भवती साथी को सोशल मीडिया पर लोगों ने कही भद्दी बातें, जानिए पूरा मामला

IPL 2021: विराट कोहली की टीम के ऑलराउंडर क्रिस्टियन और उनकी गर्भवती साथी को सोशल मीडिया पर लोगों ने कही भद्दी बातें, जानिए पूरा मामला
Daniel Christian, IPL 2021, Daniel Christian Wife, RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी डेनियल क्रिस्टियन और उनकी गर्भवती साथी जॉर्जिया डन को सोशल मीडिया पर लोगों ने अपशब्द कहे हैं। इस […]

Daniel Christian, IPL 2021, Daniel Christian Wife, RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी डेनियल क्रिस्टियन और उनकी गर्भवती साथी जॉर्जिया डन को सोशल मीडिया पर लोगों ने अपशब्द कहे हैं।

इस दुर्व्यवहार से गुस्साए मैक्सवेल ने ‘ऑनलाइन ट्रोल्स’ को ‘कचरा’ और ‘बेहर घिनौना’ करार दिया जबकि क्रिस्टियन ने अनुरोध किया कि उनकी साथी को इससे बाहर रखा जाए। मैक्सवेल के ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी क्रिस्टियन ने भी आरोप लगाया कि उनकी गर्भवती साथी जॉर्जिया डन को आरसीबी के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा।

क्रिश्चियन ने इस मैच में 1.4 ओवर में 29 रन खर्च किये जबकि बल्ले से सिर्फ नौ रन का योगदान दे सके थे।

 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”मेरे साथी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर किए गए कमेंट (प्रतिक्रिया) को देखें। मेरे लिए आज का मैच अच्छा नहीं रहा था लेकिन यह खेल का हिस्सा है। कृपया उसे इन सब से बाहर रखें।”

मैक्सवेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”आरसीबी के लिए शानदार सत्र रहा, दुर्भाग्य से हम उस जगह नहीं पहुंच पाये जिसके बारे में हमने सोचा था। इससे इस अद्भुत सत्र की हमारी उपलब्धि कम नहीं होती। सोशल मीडिया पर जो ‘कचरा’ आ रहा है वह बहुत घृणा से भरा हुआ है।”

Daniel Christian, IPL 2021, Daniel Christian Wife, RCB vs KKR: इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ”हम भी इंसान हैं जो हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। किसी को गाली देने के बजाय एक सभ्य इंसान बनने की कोशिश करें।”

ये भी पढ़ें- IPL 2021: RCB के टूर्नामेंट से बाहर होने पर फैंस हुए आपे से बाहर, मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर गाली नहीं देने की अपील की

 

 

उन्होंने लिखा, ‘‘ असली प्रशंसकों को धन्यवाद जिन्होंने खेल को अपना सब कुछ देने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की और प्यार दिया। दुर्भाग्य से यहां (ऑनलाइन मंच पर) कुछ बुरे लोग हैं जो सोशल मीडिया को एक खराब जगह बना देते हैं। यह अस्वीकार्य है। कृपया उनके जैसा न बनें।’’

RCB vs KKR, IPL 2021: AB de Villiers emerges as BIG FLOP in UAE, scores just 106 runs in 8 innings

Editors pick