IPL 2021: Rajasthan Royals के मालिक ने CPL टीम Barbados Tridents में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, इस नाम से जानी जाएगी टीम: आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने CPL 2021 (Caribbean Premier League) टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। साथ में सीपीएल 2021 की इस टीम का नाम बदलकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स कर दिया गया है। Barbados Tridents टीम से बदलकर Barbados Royals में बदली टीम का नया लोगो भी जारी किया गया है। टीम का नाम आयोजन के शुरू होने से कुछ हफ़्तों पहले बदला गया है। आपको बता दें कि सीपीएल 2021 की शुरुआत 26 अगस्त से होने जा रही है।
IPL 2021: Rajasthan Royals के मालिक ने CPL टीम Barbados Tridents में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी
कैरिबियन प्रीमियर लीग में 2 बार खिताब जीत चुकी टीम में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। अब फ्रेंचाइजी अपना नाम बदलकर बारबाडोस रॉयल्स करने जा रही है। राजस्थान रॉयल्स की मालिक रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप (EM Sporting Holdings Ltd) वैश्विक स्तर पर अपना विस्तार करना चाहती है। आपको बता दें कि सीपीएल 2021 में इस टीम की कमान वेस्ट इंडीज ऑलराउंडर जेसन होल्डर के हाथों में है. टीम का पहला मुकाबला 26 अगस्त को होगा.
राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट, कुमार संगाकार ने कहा – बारबाडोस रॉयल्स रॉयल्स क्रिकेट इकोसिस्टम में महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा. उन्होंने माना कि बारबाडोस टीम के साथ करार रॉयल्स ग्रुप को फायदा पहुंचाएगा. संगाकारा ने कहा – हम क्रिकेट खेल को प्रमोट करने को लेकर भी उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें – IPL 2021 Full Schedule: Fixtures, Timing & Venue: 13 मैच दुबई, 10 शारजाह में होंगे आयोजित, देखें हर मैच की पूरी डिटेल
Desert meets island.
Rajasthan meets Barbados.The #RoyalsFamily just got bigger. ?@BIMTridents | @CPL pic.twitter.com/KVtEAs9Kr9
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 30, 2021
Barbados Royals squad
जेसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, काइल मायर्स, हेडेन वाल्श जूनियर, रेमोन रैफर, जस्टिन ग्रीव्स, नईम यंग, जोशुआ बीशोप, मोहम्मद आमिर