Cricket
DC vs CSK IPL 2021: उथप्पा और ऋतुराज की ताबड़तोड़ फिफ्टी, MS Dhoni ने चौका लगाकर चेन्नई को दिलाया फाइनल का टिकट, दिल्ली 4 विकेट से हारा

DC vs CSK IPL 2021: उथप्पा और ऋतुराज की ताबड़तोड़ फिफ्टी, MS Dhoni ने चौका लगाकर चेन्नई को दिलाया फाइनल का टिकट, दिल्ली 4 विकेट से हारा

IPL 2021 Qualifier-1 CSK vs DC: MS Dhoni से इस सीजन में Rishabh Pant पहला मैच हारे। Chennai Super Kings ने Delhi Capitals को 4 विकेट से हराया।
IPL 2021 Qualifier-1 DC vs CSK: Rishabh Pant vs MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले क्वालिफार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 4 विकेट से शिकस्त दी। मैच में रोबिन उथप्पा और […]

IPL 2021 Qualifier-1 DC vs CSK: Rishabh Pant vs MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले क्वालिफार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 4 विकेट से शिकस्त दी। मैच में रोबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई। दिल्ली कैपिटल्स को अब एक और मौका मिलेगा। उसे एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ क्वालिफायर-2 खेलना होगा। यह एलिमिनेटर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 11 अक्टूबर को होगा। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के अपडेट्स… DC vs CSK: Rishabh Pant vs MS Dhoni:

  • 20वें ओवर की पहली ही बॉल पर टॉम करन ने मोइन अली का शिकार किया। मोइन कैच आउट हुए। यहां से स्ट्राइक पर पहुंचे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को लड़खड़ाने नहीं दिया। उन्होंने लगातार 2 चौके जमाए। अगली बॉल करन ने वाइड कर दी। इसकी अगली ही बॉल पर धोनी ने फिर चौका जमाया और मैच अपने नाम कर लिया।
  • 19वां ओवर लेकर आए आवेश खान ने पहली ही बॉल पर ऋतुराज को चलता किया। हालांकि, विकेट का असर ज्यादा नहीं हुआ और मोइन अली ने एक छ्क्का और चौका जमा दिया। यहां से चेन्नई टीम को जीत के लिए 6 बॉल पर 13 रन की जरूरत।
  • 18वें ओवर में ऋतुराज ने 2 चौके जमाते हुए 11 रन निकाल लिए। यह ओवर आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया ने किया। यहां से चेन्नई टीम को जीत के लिए 12 बॉल पर 24 रन की जरूरत।
  • 17वां ओवर भी चेन्नई के लिए अच्छा ही रहा। आवेश खान के ओवर में ऋतुराज ने बाउंड्री लगाते हुए 9 रन निकाले। यहां से चेन्नई टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 35 रन की जरूरत।
  • 16वां ओवर नॉर्खिया ने किया। उन्होंने ओवर में सिर्फ 8 रन ही दिए। यहां से चेन्नई टीम को जीत के लिए 24 बॉल पर 44 रन की जरूरत।
  • 15वां ओवर लेकर आए कगिसो रबाडा ने टीम को चौथी सफलता दिलाई। अंबाती रायुडू 1 रन बनाकर रनआउट हो गए। रबाडा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए ओवर में सिर्फ 4 रन दिए।
  • 14वां ओवर दिल्ली टीम के लिए अच्छा रहा। टॉम करन ने इसमें 2 बड़ी सफलता दिलाईं। पहले उन्होंने रोबिन उथप्पा को 63 रन पर कैच आउट कराया। इसके बाद पहली ही बॉल पर शार्दूल ठाकुर भी कैच थमा बैठे। दोनों कैच श्रेयस अय्यर ने लिए।
  • 13वें ओवर रोबिन उथप्पा ने लगातार 2 चौके लगाए। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के ओवर में 12 रन निकले।
  • 12वां ओवर कगिसो रबाडा ने किया। इस ओवर में सिर्फ 5 ही रन बने। इसी ओवर में तीसरी बॉल के बाद उथप्पा ने पीठ में दर्द की शिकायत की। फिजियो ने ग्राउंड में उनको थैरेपी दी। खेल फिर से शुरू किया गया।
  • 11वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने स्पिनर अक्षर पटेल का दूसरी बॉल पर छक्का लगाकर स्वागत किया। इस ओवर में 13 रन बनाए।
  • 10वां ओवर लेकर आए टॉम करन ने लगातार दूसरे ओवर में सधी हुई गेंदबाजी की। इस बार उन्होंने 6 रन ही दिए।
  • 9वां ओवर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किया। इसमें भी चेन्नई टीम के बल्लेबाज अपने हाथ नहीं खोल सके और ओवर में सिर्फ 7 ही रन बने।
  • 8वां ओवर तेज गेंदबाज टॉम करन लेकर आए। इस इंग्लिश बॉलर सधी हुई गेंदबाजी की। इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने।
  • 7वां ओवर अक्षर पटेल ने किया। इसमें उन्होंने सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हुए ओवर में सिर्फ 5 ही सिंगल रन दिए।
  • छठा ओवर लेकर आए आवेश खान की रोबिन उथप्पा ने जमकर धुलाई की। उथप्पा ने ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 20 रन बनाए।
  • 5वां ओवर लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर पटेल लेकर आए। इसमें सिर्फ ऋतुराज ने एक बांउड्री लगाई। ओवर में सिर्फ 5 ही रन बने।
  • चौथा ओवर कगिसो रबाडा को मिला। चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने पहली बॉल पर ही छक्का लगाकर उनका स्वागत किया।
  • तीसरा ओवर एनरिच नॉर्खिया ने ही किया। इसमें उन्होंने पहले ओवर की तरह ही सधी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 4 रन ही दिए।
  • दूसरा ओवर आवेश खान ने किया। इसमें पहली बॉल पर उथप्पा ने चौका जरूर लगाया, लेकिन ओवर में सिर्फ 8 रन ही बन सके।
  • पहला ओवर लेकर आए एनरिच नॉर्खिया ने दिल्ली टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने तीसरी बॉल पर ही ओपनर फाफ डु प्लेसिस को क्लीन बोल्ड किया। यह बॉल 147.5kph! की रफ्तार से फेंकी थी। इसके बाद आए रोबिन उथप्पा ने चौका लगाते हुए ओवर में 8 रन बनाए।
Chennai Super Kings Innings 173/6 (19.4 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Ruturaj Gaikwad c Axar Patel b Avesh Khan 70 50 5 2 140.00
Faf du Plessis b A Nortje 1 2 0 0 50.00
Robin Uthappa c SS Iyer b TK Curran 63 44 7 2 143.18
Shardul Thakur c SS Iyer b TK Curran 0 1 0 0 0.00
Ambati Rayudu runout (K Rabada / SS Iyer) 1 3 0 0 33.33
Moeen Ali c K Rabada b TK Curran 16 12 2 0 133.33
MS Dhoni (WK/C) Not out 18 6 3 1 300.00
Ravindra Jadeja Not out 0 0 0 0 0.00
Extra 4 (b 0, w 3, nb 0, lb 1)
Total 173/6 (19.4)
Yet To Bat DJ BravoDL ChaharJosh Hazlewood
BOWLING O M R W ECON
Anrich Nortje 4 0 31 1 7.75
Avesh Khan 4 0 47 1 11.75
Kagiso Rabada 3 0 23 0 7.67
Axar Patel 3 0 23 0 7.67
Tom Curran 3.4 0 29 3 7.91
Ravichandran Ashwin 2 0 19 0 9.50
Fall Of Wickets FOW Over
F du Plessis 1-3 0.4
RV Uthappa 2-113 13.3
Shardul Thakur 3-117 13.6
AT Rayudu 4-119 14.4
RD Gaikwad 5-149 18.1
MM Ali 6-160 19.1

पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की तेज-तर्रार फिफ्टी
DC vs CSK: Rishabh Pant vs MS Dhoni: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 34 बॉल पर 60 रन की तेज-तर्रार पारी खेली। इसके बाद टीम ने 80 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। तब ऋषभ पंत ने शिमरॉन हेटमायर के साथ फिफ्टी की पार्टनरशिप करते हुए पारी को संभाला। पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 35 बॉल पर 51 रन बनाए। हेटमायर ने 24 बॉल पर 37 रन जड़े। चेन्नई के लिए जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। जबकि रविंद्र जडेजा, मोइन अली और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिया।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के अपडेट्स… DC vs CSK: Rishabh Pant vs MS Dhoni:

  • 20वां ओवर शार्दूल ठाकुर ने किया। इस आखिरी ओवर में पंत ने चौका जड़ा और आखिरी बॉल पर 2 रन लेने के साथ ही अपनी फिफ्टी भी पूरी की।
  • 19वें ओवर में ऋषभ पंत ने 78 मीटर का एक और छक्का जड़ा। इसी ओवर में उन्हें जीवनदान भी मिला। ड्वेन ब्रावो की बॉल पर दीपक चाहर ने आसान कैच छोड़ा। इस समय पंत 41 रन पर थे। इसके बाद ब्रावो ने चौथी बॉल पर हेटमायर को कैच आउट कराया।
  • 18वां ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड को हेयमायर और पंत ने जमकर धोया। दोनों ने 1-1 चौका लगाते हुए ओवर में 12 रन बनाए।
  • 17वां ओवर ड्वेन ब्रावो ने ही किया। उन्होंने ओवर में हेटमायर और ऋषभ पंत ने बाउंड्री लगाते हुए ओवर में 13 रन बनाए।
  • 16वां ओवर शार्दूल ठाकुर ने किया। इसमें ऋषभ पंत ने एक हाथ से 86 मीटर का छक्का जड़ा। इसी के साथ ओवर में 14 रन निकाले।
  • 15 ओवर लेकर आए ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 7 रन दिए। ओवर में हेटमायर के बल्ले से सिर्फ एक बाउंड्री लगी।
  • 14वां ओवर मोइन अली ने किया। दूसरी ही बॉल पर हेटमायर ने मिडविकेट पर लंबा छक्का जड़ा। इसी के साथ दिल्ली टीम ने ओवर में 11 रन बनाए।
  • 13वां ओवर लेकर आए दीपक चाहर ने अपनी लाइन लेंथ में सुधार किया। इस बार ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 ही रन दिए।
  • 12वां ओवर मोइन अली ही लेकर आए। इसमें उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन दिए। ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी।
  • 11वां ओवर फिर चेन्नई के लिए शानदार रहा। इसमें रविंद्र जडेजा ने दूसरी ही बॉल पर घातक साबित हो रहे पृथ्वी शॉ को चलता किया। शॉ ने 34 बॉल पर 60 रन बनाए। जडेजा के ओवर में भी 4 ही रन बने।
  • 10वें ओवर में मोइन अली ने टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने अक्षर पटेल कैच आउट कराया। विकेट का असर यह हुआ कि ओवर में भी सिर्फ 5 ही सिंगल रन बने।
  • 9वां ओवर रविंद्र जडेजा लेकर आए। इसमें पृथ्वी शॉ ने अपनी 10वीं आईपीएल फिफ्टी पूरी की। यूएई में यह उनकी दिल्ली के लिए पहली फिफ्टी रही। ओवर में 2 चौके लगाते हुए 10 रन बने।
  • 8वां ओवर ऑफ स्पिनर मोइन अली लेकर आए। 2 विकेट गिरने के बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की। मोइन ने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए।
  • 7वां ओवर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने किया। इसमें उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी और ओवर में एक बाउंड्री के साथ 9 रन दिए।
  • छठा ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड ने दिल्ली को दूसरा झटका दिया। उन्होंने श्रेयस अय्यर को ऋतुराज के हाथों कैच आउट कराया। ओवर में भी सिर्फ 1 ही रन दिया।
  • 5वां ओवर शार्दूल ठाकुर को मिला। इसमें पृथ्वी शॉ ने छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने 5वीं बॉल पर भी सिक्सर लगाते हुए ओवर में कुल 14 रन बनाए। इसी ओवर में दिल्ली टीम का स्कोर 50 रन पूरा हुआ।
  • चौथा ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड ने टीम को पहली सफलता दिलाई। ओवर की हेजलवुड ने शिखर धवन को एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया। ओवर में भी सिर्फ 4 ही रन बने।
  • तीसरा ओवर लेकर आए दीपक चाहर काफी महंगे साबित हुए। पृथ्वी शॉ ने उनके ओवर में 4 चौके जड़ते हुए कुल 17 रन निकाले।
  • दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने किया। इसमें पृथ्वी शॉ ने पहले चौका और फिर छक्का जड़ा। इसी के साथ ओवर में कुल 12 रन निकले।
  • पहला ओवर तेज गेंदबाज दीपक चाहर लेकर आए। उन्होंने दिल्ली के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। ओवर में सिर्फ 3 रन बने।
Delhi Capitals Innings 172/5 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Prithvi Shaw c F du Plessis b RA Jadeja 60 34 7 3 176.47
Shikhar Dhawan c MS Dhoni b Josh Hazlewood 7 7 1 0 100.00
Shreyas Iyer c RD Gaikwad b Josh Hazlewood 1 8 0 0 12.50
Axar Patel c (sub Mitchell Santner) b MM Ali 10 11 1 0 90.91
Rishabh Pant (WK/C) Not out 51 35 3 2 145.71
Shimron Hetmyer c RA Jadeja b DJ Bravo 37 24 3 1 154.17
Tom Curran Not out 0 1 0 0 0.00
Extra 6 (b 0, w 6, nb 0, lb 0)
Total 172/5 (20)
Yet To Bat Ravichandran AshwinK RabadaA NortjeAvesh Khan
BOWLING O M R W ECON
Deepak Chahar 3 0 26 0 8.67
Josh Hazlewood 4 0 29 2 7.25
Shardul Thakur 3 0 36 0 12.00
Ravindra Jadeja 3 0 23 1 7.67
Moeen Ali 4 0 27 1 6.75
Dwayne Bravo 3 0 31 1 10.33
Fall Of Wickets FOW Over
Shikhar Dhawan 1-36 3.2
SS Iyer 2-50 5.3
Axar Patel 3-77 9.4
PP Shaw 4-80 10.2
Shimron Hetmyer 5-163 18.4

IPL 2021 Qualifier-1, DC vs CSK: Rishabh Pant vs MS Dhoni: दोनों टीम की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, टॉम करन, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान और एनरिच नॉर्खिया।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रोबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

Editors pick