Cricket
IPL 2021: Punjab Kings को आईपीएल के सेकंड फेज से पहले लगा बड़ा झटका, 14 करोड़ के Jhye Richardson और 8 करोड़ के Riley Meredith टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2021: Punjab Kings को आईपीएल के सेकंड फेज से पहले लगा बड़ा झटका, 14 करोड़ के Jhye Richardson और 8 करोड़ के Riley Meredith टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2021: Punjab Kings के Jhye Richardson और Riley Meredith ने IPL 2021 के Phase 2 से बाहर, PBKS ने Nathan Ellis को किया साइन
IPL 2021: Punjab Kings को आईपीएल के सेकंड फेज से पहले लगा बड़ा झटका, Jhye Richardson और Riley Meredith टूर्नामेंट से बाहर- IPL 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से UAE में शुरू होना है। इससे ठीक एक महीने पहले ही प्रिटी जिंटा की टीम पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के विदेशी […]

IPL 2021: Punjab Kings को आईपीएल के सेकंड फेज से पहले लगा बड़ा झटका, Jhye Richardson और Riley Meredith टूर्नामेंट से बाहर- IPL 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से UAE में शुरू होना है। इससे ठीक एक महीने पहले ही प्रिटी जिंटा की टीम पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के विदेशी खिलाड़ी झाये रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ ने दूसरे फेज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन एलीस को साइन कर लिया है। पंजाब ने इस साल नीलामी में रिचर्डसन को 14 और मेरेडिथ को 8 करोड़ में खरीदा था। IPL 2021, Punjab Kings, Jhye Richardson, Riley Meredith, IPL 2021 Phase 2, PBKS, IPL PBKS, IPL PUNJAB KINGS, PUNJAB KINGS IPL- Follow hindi.insidesport.in

IPL 2021 Phase 2: दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को 20 अगस्त तक अपनी फाइनल टीम सबमिट करने की आखिरी तारीख तय थी, लेकिन पंजाब किंग्स सहित कई फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से टीम सबमिट करने की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग की थी। बीसीसीआई ने उनकी बात मान ली है। Jhye Richardson और Riley Meredith ने आखिरी तारीख से एक दिन पहले ही फ्रेंचाइजी को जानकारी दी थी कि वे दूसरे फेज में नहीं खेल पाएंगे। इस वजह से पंजाब किंग्स की टेंशन ज्यादा बढ़ गई। हालांकि, उन्होंने एलीस को साइन कर हालात कंट्रोल में किए हैं। अब वह एक दूसरे विकल्प के तलाश में जुट गई है।

कौन हैं नाथन एलिस
नाथन एलिस ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया। उन्होंने इस डेब्यू टी-20 में ही हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था। इसी से उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना ली थी। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा है। अब नाथन एलिस को आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया है।

ये भी पढ़ें: IPL 2021 Phase-2: फ्रेंचाइजी ने BCCI से की फाइनल टीम घोषित करने की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग

रिचर्डसन और मेरेडिथ से की गई थी बात
IPL 2021 Phase 2: इससे पहले पंजाब किंग्स के CEO सतीश मेनन ने InsideSport को बताया था कि Jhye Richardson और Riley Meredith ने IPL के दूसरे फेज में खेलने से इनकार कर दिया है। हालांकि, तब वह आखिरी फैसला नहीं था। दोनों से बात की जा रही थी, लेकिन दोनों नहीं माने और पंजाब को उनके विकल्प की तलाश करनी पड़ी।

सतीस मेनन ने कहा था कि हमें उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ियों को जल्द ही टूर्नामेंट में खेलने के लिए मना लिया जाएगा। उम्मीद है कि पंजाब टीम के फैंस इन दोनों खिलाड़ियों को UAE में IPL खेलते हुए देख सकेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। अब दूसरे बयान में सतीश ने कहा कि नाथन एलिस के बाद अब दूसरे रिप्लेसमेंट का भी एक दो दिन में ऐलान किया जाएगा। IPL 2021, Punjab Kings, Jhye Richardson, Riley Meredith, IPL 2021 Phase 2, PBKS, IPL PBKS, IPL PUNJAB KINGS, PUNJAB KINGS IPL- Follow hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: IPL 2021: Punjab Kings in trouble, Jhye Richardson and Riley Meredith still not sure of returning for Phase 2

Editors pick