क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच अपने फॉर्महाउस पर समय बिता रहे थे मोहम्मद शमी, देखिए तस्वीरें
क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच अपने फॉर्महाउस पर समय बिता रहे थे मोहम्मद शमी, देखिए तस्वीरें- कोरोनावायरस महामारी के कारण आईपीएल…

क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच अपने फॉर्महाउस पर समय बिता रहे थे मोहम्मद शमी, देखिए तस्वीरें- कोरोनावायरस महामारी के कारण आईपीएल 2021 को बीसीसीआई ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. क्रिकेटर्स इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए मुंबई में क्वारंटीन होने से पहले अपनी घरों में क्वालिटी समय बिता रहे थे. कुछ खिलाड़ी अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहे तो कुछ ने अपने परिवार के साथ समय बिताया. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो अपने फॉर्म हाउस में खड़े नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘फॉर्महाउस’ आपको बता दें कि मोहम्मद शमी के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर शमी काफी एक्टिव है उन्होंने आईपीएल के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ये साफ ऐलान कर दिया है कि भारतीय गेंदबाजी इकाई न्यूजीलैंड की तेज तिकड़ी- ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैगनर से बेहतर है.
शमी ने स्पोर्ट्स टॉक को बताया, “जाहिर है, हम (बोल्ट, साउथी और वैगनर से बेहतर) हैं. जब हम टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, भले ही किसी का दिन खराब हो, दूसरे गेंदबाज आगे आते हैं. जब कोई मायूस होता है, तो हम उस टीम मेट को चुनना और टीम को एक इकाई के रूप में आगे ले जाना सुनिश्चित करते हैं. हम उसे भी खुश करने की कोशिश करते हैं.”
ये भी पढ़ें- ICC WTC Finals: मोहम्मद शमी का दो टूक ऐलान, ‘भारतीय तेज तिकड़ी बोल्ट, साउथी और वैगनर से बेहतर’