Cricket
IPL 2021: पंजाब किंग्स के कोच Anil Kumble और Wasim Jaffer ने साथ गुनगुनाया किशोर कुमार का रोमांटिक गाना, सुनकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

IPL 2021: पंजाब किंग्स के कोच Anil Kumble और Wasim Jaffer ने साथ गुनगुनाया किशोर कुमार का रोमांटिक गाना, सुनकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

IPL 2021 in UAE: Punjab Kings के कोच Anil Kumble और Wasim Jaffer ने साथ गुनगुनाया रोमांटिक गाना – Phase 2, Wasim Jaffer Singing
IPL 2021: पंजाब किंग्स के कोच Anil Kumble और Wasim Jaffer ने साथ गुनगुनाया किशोर कुमार का रोमांटिक गाना, सुनकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर (रविवार) को दुबई में होने जा रहा है। सभी टीमों ने एक महीने के अंदर होने जा रहे टूर्नामेंट के […]

IPL 2021: पंजाब किंग्स के कोच Anil Kumble और Wasim Jaffer ने साथ गुनगुनाया किशोर कुमार का रोमांटिक गाना, सुनकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर (रविवार) को दुबई में होने जा रहा है। सभी टीमों ने एक महीने के अंदर होने जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां शुरु कर दी है। पहले लेग में 29 मैच खेले गए थे, जबकि दूसरे लेग में 31 मैच खेले जाएंगे। IPL 2021 Phase 2, Punjab Kings in UAE, Anil Kumble, Wasim Jaffer Singing

दूसरे लेग से पहले खुद को तरोताजा रखने के लिए  पंजाब किंग्स के टीम मेंबर्स सोमवार को एक कैरीओकी नाइट का आनंद लेते नजर आए। इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा हाईलाइट कोच अनिल कुंबले और वसीम जाफर की ओर गाया हुआ गाना रहा। इन दोनों दिग्गजों ने किशोर कुमार का गाना ‘कभी अलविदा ना कहना’ गाया।

उनके इस परफॉर्मेंस का वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल कर शेयर किया। फैंस कुंबले और जाफर का सुरीला अंदाज बेहद पसंद कर रहे हैं, इसी वजह से ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

जानकारी के लिए बता दें कि यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों और टीम के स्पोर्ट स्टाफ को 6 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होता है। टीम के बायो बबल में शामिल होने के लिए किसी भी मेंबर को क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के अलावा कोविड टेस्ट भी कराना होता।

इतने लंबे समय तक बायो बबल में रहने की वजह से खिलाड़ियों को मानसिक तनाव का सामना न करना पड़े इसलिए टीम मॅनेमेंट उनके मनोरंजन के कई तरीके निकालता है। स्क्वॉड मेंबर्स का मूड हल्का करने के लिए नियमित अंतराल में उन्हें अलग-अलग एक्टिविटी में इंगेज किया जाता है।

पंजाब किंग्स ने पहले हाफ में खेले गए अपने 8 मैचों में सिर्फ 3 में जीत की थी। अपने इस प्रदर्शन की वजह से वो अंकतालिका में 6वें स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि उनके कप्तान केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम के लिए डर जरूर पैदा किया। अपना ये फॉर्म वो पिछले सीजन के लेकर आ रहे है और दूसरे हाफ में भी ये जारी रखना चाहेंगे।

दूसरे हाफ में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 सितंबर को होने वाले मैच के साथ पीबीकेएस अपने अभियान की शुरुआत करेगी। IPL 2021 Phase 2, Punjab Kings in UAE, Anil Kumble, Wasim Jaffer Singing

ये भी पढ़ें – IPL 2021: एक साल में ऐसा क्या हुआ कि, PBKS Team ने 8.50 करोड़ में बिकने वाले इस खिलाड़ी को नेट गेंदबाज बना दिया

Editors pick