Cricket
IPL 2021: KKR और MI मैच के दौरान हुई लड़ाई, आपस में भिड़े Prasidh Krishna और Kieron Pollard; देखें VIDEO

IPL 2021: KKR और MI मैच के दौरान हुई लड़ाई, आपस में भिड़े Prasidh Krishna और Kieron Pollard; देखें VIDEO

IPL 2021 Phase 2 in UAE: KKR और MI मैच के दौरान हुई लड़ाई, आपस में भिड़े Prasidh Krishna और Kieron Pollard – MI vs KKR
IPL 2021: KKR और MI मैच के दौरान हुई लड़ाई, आपस में भिड़े Prasidh Krishna और Kieron Pollard; देखें VIDEO – मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड को एंटरटेन करने वाले खिलाड़ियों में गिना जाता है, क्योंकि वो अपने फैंस का मनोरंजन करने का मौका नहीं चूकते हैं। लेकिन पोलार्ड के मजाकिया अंदाज के जीतना ही […]

IPL 2021: KKR और MI मैच के दौरान हुई लड़ाई, आपस में भिड़े Prasidh Krishna और Kieron Pollard; देखें VIDEO – मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड को एंटरटेन करने वाले खिलाड़ियों में गिना जाता है, क्योंकि वो अपने फैंस का मनोरंजन करने का मौका नहीं चूकते हैं। लेकिन पोलार्ड के मजाकिया अंदाज के जीतना ही उनका गुस्सा भी मशहूर है। IPL 2021 Phase 2 in UAE, MI vs KKR, Prasidh Krishna, Kieron Pollard

पोलार्ड को विपक्षी टीम के खिलाफ अकसर आक्रामक रवैया अपनाते देखा गया है। ऐसा ही एक वाक्या केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2021 में गुरुवार को खेले गए मैच में देखने को मिला। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पोलार्ड को स्लेज करने का प्रयास किया और एमआई के ऑलराउंडर को ये बात पसंद नहीं आई। ये वाकया मैच के 15वें ओवर में हुआ जब पोलार्ड में कृष्णा की गेंद को सीधे उन्हीं तरफ मारा, जिसे प्रसिद्ध ने रोक कर वापस उनकी ओर फेकने का एक्शन किया।

केकेआर के गेंदबाज के हाथ से गेंद छूट गई लेकिन फिर भी वो पोलार्ड की ओर थ्रो का एक्शन करते हुए आगे आते रहे। इतने में दोनों को एक दूसरे को घुरते हुए और कुछ टिप्पणियाँ करते हुए दिखा गया, लेकिन ये ओवर की आखिरी गेंद होने की वजह से बात आगे नहीं बढ़ी और मामला वहीं खत्म हो गया। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच पूरे मैच के दौरान बीच-बीच में गहमागहमी देखने को मिलती रही।

प्रसिद्ध ने इस मैच में दो नो बॉल और चार वाइड के साथ तीन विकेट लेकर 43 रन दिए। इसी के साथ केकेआर के पेसर के आईपीएल 2021 में 8 नो बॉल हो गए हैं, जिसकी इस सीजन में सभी गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है। वहीं, मुंबई के लिए पोलार्ड ने 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 15 गेंदों में 21 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केकेआर ने 16 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद केकेआर अंकतालिका में चौथे पोजीशन में आ गई है।

ये भी पढ़ें – IPL 2021: Venkatesh Iyer और Rahul Tripathi के आगे फेल हुई मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी, देखें कैसे की धुनाई

IPL 2021 Phase 2 in UAE, MI vs KKR, Prasidh Krishna, Kieron Pollard

Editors pick