Cricket
IPL 2021 Phase-2: विराट कोहली ने कहा- उम्मीद है आईपीएल में कोई गलती नहीं होगी, हम मजबूत बायो-बबल बनाए रखेंगे

IPL 2021 Phase-2: विराट कोहली ने कहा- उम्मीद है आईपीएल में कोई गलती नहीं होगी, हम मजबूत बायो-बबल बनाए रखेंगे

IPL 2021 Phase-2: Virat Kohli on IPL कहा- उम्मीद है आईपीएल में कोई गलती नहीं होगी, RCB Team, IPL Bio Bubble, India vs England Manchester Test
IPL 2021 Phase-2: विराट कोहली ने कहा- उम्मीद है आईपीएल में कोई गलती नहीं होगी, हम मजबूत बायो-बबल बनाए रखेंगे- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोना के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के स्थगित होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस महामारी से निपटने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का […]

IPL 2021 Phase-2: विराट कोहली ने कहा- उम्मीद है आईपीएल में कोई गलती नहीं होगी, हम मजबूत बायो-बबल बनाए रखेंगे- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोना के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के स्थगित होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस महामारी से निपटने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बायो-बबल मजबूत होगा। विराट कोहली ने उम्मीद जताई है कि इस बार कोई गलती नहीं करेगा। IPL 2021 Phase-2, Virat Kohli on IPL, RCB Team, IPL Bio Bubble, India vs England Manchester Test

विराट कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 10 सितंबर से

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने राष्ट्रीय टीम के सहयोगी फिजियो योगेश परमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट को खेलने से मना कर दिया था।

कोहली ने आरसीबी के डिजिटल मीडिया मंच से कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें यहां (टेस्ट रद्द होने से दुबई आने के संदर्भ में) जल्दी पहुंचना पड़ा, लेकिन कोरोना वायरस के कारण चीजें बहुत अनिश्चित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसी परिस्थिति है कि कुछ भी हो सकता है। उम्मीद है, हम एक अच्छा, मजबूत और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में सक्षम रहेंगे और यह शानदार आईपीएल होगा।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ यह एक रोमांचक दौर होने जा रहा है । यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में हमारे लिए और फिर टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’ कोविड-19 के कारण स्थगित हुए आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज रविवार को होगा जबकि कोहली की टीम सोमवार को इस चरण का अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

टीम में श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड जैसे कुछ प्रतिभाशाली क्रिकेटर जुड़े है। कप्तान इन खिलाड़ियों के आने से खुश है।

कोहली ने कहा, ‘‘ मैं सभी के संपर्क में हूं। हमने पिछले एक महीने में काफी चर्चा की है। टीम में दूसरों की जगह लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में भी चर्चा हुई है। आखिरकार, हम अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बदले प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को टीम से जोड़ने में में सफल रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी लेकिन उनकी जगह जो खिलाड़ी टीम में आ रहे है उनके पास इन परिस्थितियों (दुबई) के लिए शानदार कौशल है।’’ कोहली ने कहा, ‘‘मैं उनसे मिलने के लिए आतुर हूं, सब के साथ अभ्यास करने का इंतजार कर रहा हूं। हम अच्छी शुरुआत (पहले चरण में सात मैचों में पांच जीत) को जारी रखना चाहते है ’’ IPL 2021 Phase-2, Virat Kohli on IPL, RCB Team, IPL Bio Bubble, India vs England Manchester Test

Editors pick