Cricket
IPL 2021 Phase-2 पर भी छाया कोरोना का साया, दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद का एक प्लेयर पोजिटिव, जानिए अब क्या होगा

IPL 2021 Phase-2 पर भी छाया कोरोना का साया, दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद का एक प्लेयर पोजिटिव, जानिए अब क्या होगा

IPL 2021 Phase-2, T Natarajan Corona positive, SRH vs DC Match, Sunrisers Hyderabad Players Covid Positive, Corona Fear on IPL, Covid in IPL
IPL 2021 Phase-2 पर भी छाया कोरोना का साया, दिल्ली के खिलाफ मैच से एक दिन पहले हैदराबाद का एक प्लेयर पोजिटिव, जानिए अब क्या होगा- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का पहला फेज कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया था। जैसे-तैसे टूर्नामेंट अब UAE में कराया जा रहा है। फेज-2 के साथ ही लीग धीरे-धीरे […]

IPL 2021 Phase-2 पर भी छाया कोरोना का साया, दिल्ली के खिलाफ मैच से एक दिन पहले हैदराबाद का एक प्लेयर पोजिटिव, जानिए अब क्या होगा- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का पहला फेज कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया था। जैसे-तैसे टूर्नामेंट अब UAE में कराया जा रहा है। फेज-2 के साथ ही लीग धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही थी, लेकिन एक बार फिर टूर्नामेंट पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। IPL 2021 Phase-2, T Natarajan Corona positive, SRH vs DC Match, Sunrisers Hyderabad Players Covid Positive, Corona Fear on IPL, Covid in IPL, SRH Players Covid Positive, IPL 2021 LIVE

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बुधवार (22 सितंबर) को  सनराइजर्स हैदराबाद टीम का एक प्लेयर कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह खिलाड़ी तेज गेंदबाज टी नटराजन है।

हैदराबाद टीम के विजय शंकर समेत 6 लोग टी नटराजन के संपर्क में आए हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। टी नटराजन को डॉक्टर्स की निगरानी में क्वारैंटाइन में रखा गया है। टी नटराजन 10 दिन क्वारैंटाइन में रहेंगे, जबकि हैदराबाद टीम का आखिरी मैच 8 अक्टूबर को होगा। ऐसे में उन्हें कुछ मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। फिलहाल, हैदराबाद टीम ने 2 पॉइंट के साथ सबसे आखिरी पायदान पर है। ऐसे में उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद ही कम है।

नटराजन के संपर्क में आने के बाद आइसोलेशन में पहुंचे 6 लोग
1. विजय शंकर – खिलाड़ी
2. विजय कुमार – टीम मैनेजर
3. श्याम सुंदर – फिजिथेरेपिस्ट
4. अंजना वनन – डॉक्टर
5. तुषार खेडकर – लॉजिस्टिक मैनेजर
6. पेरियासामी गणेसन – नेट बॉलर


पहला फेज भी कोरोना के कारण सस्पेंड हुआ था
दरअसल, आईपीएल का 14वां सीजन इसी साल भारत में अप्रैल और मई में कराया जाना था। टूर्नामेंट शुरू भी हो गया था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस कारण टूर्नामेंट को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। तब तक लीग में सिर्फ 29 मैच हुए थे, जबकि 31 मुकाबले बाकी थे। इन बचे हुए मैचों को अब UAE में कराया जा रहा है। यह IPL 2021 का फेज-2 19 सितंबर से शुरू हुआ है। अब दूसरे फेज में सिर्फ 3 ही मैच हुए और फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। IPL 2021 Phase-2, T Natarajan Corona positive, SRH vs DC Match, Sunrisers Hyderabad Players Covid Positive, Corona Fear on IPL, Covid in IPL, SRH Players Covid Positive, IPL 2021 LIVE

Editors pick