Cricket
IPL 2021 Phase 2: सुरेश रैना ने अंबाती रायुडू को बताया ‘बाहुबली’, कहा- वह एक मजबूत इंसान है- देखें VIDEO

IPL 2021 Phase 2: सुरेश रैना ने अंबाती रायुडू को बताया ‘बाहुबली’, कहा- वह एक मजबूत इंसान है- देखें VIDEO

सुरेश रैना ने अंबाती रायुडू को ‘बाहुबली’ बताया, कहा- वह एक मजबूत इंसान हैं
IPL 2021 Phase 2: सुरेश रैना ने अंबाती रायुडू को बताया ‘बाहुबली’, कहा- वह एक मजबूत इंसान है- देखें VIDEO – साल 2020 में एक पूरे सीजन से बाहर रहने के बाद आईपीएल 2021 में Yellow Army में वापसी करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी टीम के साथी अंबाती रायडू […]

IPL 2021 Phase 2: सुरेश रैना ने अंबाती रायुडू को बताया ‘बाहुबली’, कहा- वह एक मजबूत इंसान है- देखें VIDEO – साल 2020 में एक पूरे सीजन से बाहर रहने के बाद आईपीएल 2021 में Yellow Army में वापसी करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी टीम के साथी अंबाती रायडू को बाहुबली कहा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रायुडू एक सख्त आदमी है.

IPL 2021 Phase 2: UAE में होने वाले फेस 2 के पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रेन के इंटरव्यू का एक ट्रेलर साझा किया जहां उन्हें अपनी पसंद और नापसंद, CSK कप्तान एमएस धोनी और उनके अन्य साथियों के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते देखा जा सकता है.

“ट्रेलर तैयार! लाइव कू, क्या आप तैयार हैं? #AnbudenLions #WhistlePodu #Yellove @ImRaina,” CSK ने इस कैप्शन के साथ एक ट्वीट पोस्ट किया.

IPL 2021 Phase 2: रैना ने आईपीएल 2021 में शानदार अर्धशतक के साथ सीएसके की ओर से वापसी की घोषणा की. हालांकि, पहले मैच के बाद उनका फॉर्म गिरता चला गया क्योंकि वह सात मैचों में केवल 123 रन ही बना सके. भारत में COVID-19 के बढ़ते मामलों और BCCI की ओर से बनाए गए बायो-बबल के उल्लंघन के कारण IPL 2021 को स्थगित कर दिया गया था.

IPL 2021 Phase 2: इस बीच, रैना 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ऑफ-फील्ड गतिविधियों और सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं. इस महीने की शुरुआत में अपनी आत्मकथा ‘Believe’ रिलीज करने वाले क्रिकेटर से लेखक बने सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक ट्वीट पोस्ट किया.

ये भी पढ़ें – IPL 2021: अमेरिकी कंपनी ने Rajasthan Royals में खरीदी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी, फ्रेंचाइजी की वैल्यू हुई 300 मिलियन डॉलर!

Editors pick