Cricket
IPL 2021: Phase-2 से बाहर हैं Rajasthan Royals के बटलर-स्टोक्स और आर्चर, अच्छी बात ऑलराउंडर्स की भरमार, जानिए टीम का एनालिसिस

IPL 2021: Phase-2 से बाहर हैं Rajasthan Royals के बटलर-स्टोक्स और आर्चर, अच्छी बात ऑलराउंडर्स की भरमार, जानिए टीम का एनालिसिस

IPL 2021 Phase-2, Rajasthan Royals, RR Squad Analysis, RR Team Performance, IPL Team News, Ben Stokes, Jos Buttler, Sanju Samson
IPL 2021: Phase-2 से बाहर हैं Rajasthan Royals के बटलर-स्टोक्स और आर्चर, अच्छी बात ऑलराउंडर्स की भरमार, जानिए टीम का एनालिसिस- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फेज-2 का आगाज 19 सितंबर से UAE में होने वाला है। पहला फेज 4 मई को कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया गया था, जो भारत में हुआ था। […]

IPL 2021: Phase-2 से बाहर हैं Rajasthan Royals के बटलर-स्टोक्स और आर्चर, अच्छी बात ऑलराउंडर्स की भरमार, जानिए टीम का एनालिसिस- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फेज-2 का आगाज 19 सितंबर से UAE में होने वाला है। पहला फेज 4 मई को कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया गया था, जो भारत में हुआ था। पहले फेज में राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन औसत ही रहा। फिलहाल, टीम 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है। IPL 2021 Phase-2, Rajasthan Royals, RR Squad Analysis, RR Team Performance, IPL Team News, Ben Stokes, Jos Buttler, Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 14वें सीजन में 7 में से 3 मैच जीते और 4 हारे हैं। अब दूसरे फेज में राजस्थान टीम का पहला मैच 21 सिंतबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ दुबई में होगा, लेकिन इस बार टीम के साथ एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। टीम के स्टार प्लेयर जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर दूसरे फेज में नहीं खेल रहे। यह तीनों इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं।

बटलर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्मे के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है जबकि स्टोक्स मानसिक तनाव के चलते ब्रेक पर है। वहीं, आर्चर चोटिल होने के चलते टीम के साथ नहीं दे पाएंगे। हालांकि, राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है। आज हम राजस्थान टीम का एनालिसिस देखेंगे।

ये भी पढ़ें: IPL 2021 CSK vs MI: चेन्नई के खिलाफ जमकर चला है मुंबई के कप्तान Rohit Sharma और Kieron Pollard का बल्ला, देखिए रिकॉर्ड

टीम की ताकत
आईपीएल के दूसरे फेज में राजस्थान टीम की ताकत ऑलराउंडर्स की भरमार और उनकी शानदार फॉर्म है। टीम के पास शिवम दुबे, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया और क्रिस मॉरिस जैसे नाम शामिल है। मॉरिस और लोमरोर फेज-1 के दौरान लय में नजर आए थे। टीम के कोच श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं। यह भी टीम की एक ताकत ही है। उनकी कप्तानी में ही श्रीलंका की टीम 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच सकी थी। 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वॉड का भी वे हिस्सा रहे थे।

पिछले सीजन में राहुल तेवतिया ने UAE में ही अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया का टिकट हासिल किया था। इस बार भी टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीम के लिए शिवम दुबे भी गेंद और बल्ले से मैत पलटने का माद्दा रखते हैं।

तेज गेंदबाजी में गहराई
UAE में राजस्थान टीम को अपने बचे हुए 7 मैच खेलने हैं। इनमें से 3 मुकाबले दुबई और 2 मैच अबु धाबी में होंगे। यह दोनों ही मैदान स्पिन गेंदबाजी के लिए खासे मददगार माने जाते हैं। वहीं राजस्थान टीम में श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडे और मिस्ट्री स्पिनर केसी करियप्पा जैसे स्पिनर्स भी हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में आर्चर की गैरमौजूदगी में टीम के पास मुस्तफिज़ुर रहमान, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी जैसे गेंदबाज हैं। मुस्तफिजुर डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, जबकि बाकी बॉलर टी-20 स्पेशलिस्ट हैं।

के मैदान पर खेलती नजर आएगी और इस मैदान पर हमेशा से स्पिन गेंदबाजों को खासी मदद मिलती है। दो मैच टीम को अबु धाबी में खेलने हैं जहां की पिच पहले से ही स्पिन गेंदबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है।

टीम की कमजोरी
राजस्थान टीम की इस बार सबसे बड़ी कमजोरी जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी रहेगी। इनके अलावा इस सीजन में अब तक भारतीय खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन भी रहा है। भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। UAE में भी टीम का सक्सेस रेट अच्छा नहीं रहा है। टीम ने यहां अब तक कुल 19 में से सिर्फ 9 मैच जीते, जबकि 10 हारे हैं। IPL 2021 Phase-2, Rajasthan Royals, RR Squad Analysis, RR Team Performance, IPL Team News, Ben Stokes, Jos Buttler, Sanju Samson

Editors pick