Cricket
IPL 2021 Phase 2 in UAE: चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने बताया 13 अगस्त को यूएई जाएगी टीम, प्लेयर्स पहुंचने लगे चेन्नई

IPL 2021 Phase 2 in UAE: चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने बताया 13 अगस्त को यूएई जाएगी टीम, प्लेयर्स पहुंचने लगे चेन्नई

IPL 2021 Phase 2 in UAE: चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने की पुष्टी, दुबई के लिए 13 अगस्त को रवाना होगी MS Dhoni की Chennai Super Kings
IPL 2021 Phase 2 in UAE: चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने की पुष्टी, दुबई के लिए 13 अगस्त को रवाना होगी MS Dhoni की टोली – IPL 2021 Phase 2: चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने ये पुष्टी की है कि MS Dhoni की कप्तानी वाली सीएसके टीम अगले महीने से यूएई में शुरू होने […]

IPL 2021 Phase 2 in UAE: चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने की पुष्टी, दुबई के लिए 13 अगस्त को रवाना होगी MS Dhoni की टोली – IPL 2021 Phase 2: चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने ये पुष्टी की है कि MS Dhoni की कप्तानी वाली सीएसके टीम अगले महीने से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए 13 अगस्त को भारत से उड़ान भरेंगे। आईपीएल के दूसरे हाफ की शुरुआत 19 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से होगी। वहीं टीम के प्लेयर्स जो भारत में हैं, वह चेन्नई पहुंचने लगे हैं। IPL 2021 Phase 2 in UAE, MS Dhoni, Chennai Super Kings

चेन्नई सूपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथ ने InsideSport.co ने EXCLUSIVE बातचीत में बताया कि सीएसके की टीम 13 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी।

सीईओ कासी विश्वनाथ ने InsideSport.co के साथ एक विशेष बातचीत के दौरान कहा, “रवानगी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन हम 13 या 14 अगस्त तक टीम को भेजने की योजना बना रहे हैं। सीएसके दुबई के लिए उड़ान भरेगी और वहां अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी।”

यह पूछे जाने पर कि क्या पूरी टीम 13 अगस्त को दुबई के लिए उड़ान भरेगी, उन्होंने कहा, “हमें अभी खिलाड़ियों से बात करनी है। लेकिन सभी उपलब्ध खिलाड़ी दुबई के लिए एक साथ उड़ान भरेंगे।”

इससे पहले, सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि क्या वो लीग के 14वें संस्करण की तैयारी के लिए 1 महीने पहले से यूएई में कैंप लगा सकते हैं। IPL 2021 Phase 2 in UAE, MS Dhoni, Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई रवाना होते हुए का एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

29 अगस्त को रवाना होंगे पंजाब किंग्स

केएल राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स ने भी पुष्टि की कि टीम 29 अगस्त को यूएई के लिए उड़ान भरेगी। InsideSport.co से बात करते हुए पंजाब किंग्स के CEO सतीश मेनन ने कहा, “हम 29 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होंगे।”

हालाँकि सीएसके की तरह पंजाब किंग्स और अन्य फ्रैंचाइज़ी युएई के लिए थोड़ा पहले निकलना चाहते थे, लेकिन अधिकांश खिलाड़ी फिलहाल अपनी अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए खेल रहे हैं इसलिए वो अब इस महीने के अंत में यूएई में शिविर शुरू करेंगे।

InsideSport के सूत्रों के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद भी अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है और अगले दो सप्ताह में यूएई में अपना शिविर शुरू कर सकती है।

सीएसके सात मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि डीसी आठ मैचों में छह जीत के साथ तालिका में टॉप पर है। IPL 2021 Phase 2 in UAE, MS Dhoni, Chennai Super Kings

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। लीग के 14वें संस्करण का फाइनल 10 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें – IPL 2021 Phase 2 in UAE: मुंबई इंडियंस प्लेयर Krunal Pandya कोरोना को मात देकर लौटे मुंबई, देखें Video

Editors pick