Cricket
IPL 2021: पहली गलती से नहीं सुधरा BCCI, इन 4 बड़ी गलतियों से Phase-2 में हुई कोरोना की एंट्री

IPL 2021: पहली गलती से नहीं सुधरा BCCI, इन 4 बड़ी गलतियों से Phase-2 में हुई कोरोना की एंट्री

IPL 2021 Phase-2, Corona Positive Players, BCCI Big Mistake in IPL, Bio-Bubble making in UAE, IPL Bio-Bubble, Covid-19 Affect on IPL, Corona in IPL 14th Session, Bio-Bubble in IPL
IPL 2021: पहली गलती से नहीं सुधरा BCCI, इन 4 बड़ी गलतियों से Phase-2 में हुई कोरोना की एंट्री- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का पहला फेज कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया था। जैसे-तैसे टूर्नामेंट अब UAE में कराया जा रहा है। फेज-2 के साथ ही लीग धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही थी, लेकिन एक […]

IPL 2021: पहली गलती से नहीं सुधरा BCCI, इन 4 बड़ी गलतियों से Phase-2 में हुई कोरोना की एंट्री- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का पहला फेज कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया था। जैसे-तैसे टूर्नामेंट अब UAE में कराया जा रहा है। फेज-2 के साथ ही लीग धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही थी, लेकिन एक बार फिर टूर्नामेंट पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। इसमें पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ही गलती मानी जा रही है। IPL 2021 Phase-2, Corona Positive Players, BCCI Big Mistake in IPL, Bio-Bubble making in UAE, IPL Bio-Bubble, Covid-19 Affect on IPL, Corona in IPL 14th Session, Bio-Bubble in IPL

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बुधवार (22 सितंबर) को सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनके संपर्क में विजय शंकर समेत 6 लोग भी आए, जो अब आइसोलेशन में हैं।

पहला फेज भी कोरोना के कारण सस्पेंड हुआ था
आईपीएल का 14वां सीजन इसी साल भारत में अप्रैल और मई में कराया जाना था। टूर्नामेंट शुरू भी हो गया था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस कारण टूर्नामेंट को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। तब तक लीग में सिर्फ 29 मैच हुए थे, जबकि 31 मुकाबले बाकी थे। इन बचे हुए मैचों को अब UAE में कराया जा रहा है। यह IPL 2021 का फेज-2 19 सितंबर से शुरू हुआ है। दूसरे फेज में सिर्फ 3 ही मैच होने के बाद ही कोरोना ने दस्तक दे दी है। कोरोना की इस एंट्री का कारण भारतीय बोर्ड की 4 बड़ी गलतियां हैं। यह बात IPL की एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताई है। IPL 2021 Phase-2, Corona Positive Players, BCCI Big Mistake in IPL, Bio-Bubble making in UAE, IPL Bio-Bubble, Covid-19 Affect on IPL, Corona in IPL 14th Session, Bio-Bubble in IPL

ये हैं 4 बड़ी गलतियां…

  1. ट्रेकिंग सिस्टम को हटा दिया गया, पिछली बार यूएई में रिस्ट वॉच दी थी
    कोरोना के कारण 2020 का पूरा सीजन UAE में कराया गया था। तब खिलाड़ियों और स्टाफ को ट्रेक करने के लिए सभी के हाथ में रिस्ट वॉच पहनाई गई थी। इस टेक्निक के जरिए सभी को बायो-बबल में बनाए रखा था। हालांकि, इस बार पहले फेज में भारतीय बोर्ड ने खिलाड़ियों को रिस्ट वॉच दी थी, वह बेहद ही खराब थी। खिलाड़ी मुंबई में होता था और लोकेश पुणे की बताती थी। यही कारण है कि फेज-2 में BCCI ने किसी को रिस्ट वॉच नहीं दी।
  2. बोर्ड ने अपना हेल्थ अपडेट ऐप हटाया
    भारतीय बोर्ड ने 2020 सीजन में एक हेल्थ अपडेट ऐप जारी किया था, जिसमें खिलाड़ियों और उनके साथ UAE पहुंचे परिवार के लोगों को रोज हेल्थ अपडेट देना होता था। इससे बीमारी तुरंत पकड़ में आ जाती थी। लेकिन बीसीसीआई ने इस 2021 सीजन से ही हेल्थ अपडेट को हटा दिया है। यही कारण है कि आईपीएल 2021 के दोनों फेज में कोरोना ने दस्तक दी है।
  3.  ज्यादातर टीमों ने इस बार नई होटल बुक की
    2020 सीजन में आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजीज ने जिन होटल्स को हायर किया था, उनमें बायो-बबल काफी सख्त बनाया गया था। इस बार जब सभी टीमें दोबारा यूएई पहुंची हैं, जो ज्यादातर टीमों ने नई होटल बुक ही हैं। यहां बायो-बबल की धज्जियां उड़ती देखी गई हैं।
  4. बायो-बबल में ढील, कुछ टीमों ने तो बायो-सिक्योर माहौल ही नहीं बनाया
    पिछली बार (2020 सीजन) के मुकाबले इस बार टूर्नामेंट के लिए यूएई में बायो-बबल के बीच कुछ ढील दी गई है। अधिकारी की मानें तो कुछ ज्यादा ही छूट दी है। उन्होंने बताया कि कुछ टीम तो ऐसी हैं, जिन्होंने अपने खिलाड़ी और स्टाफ के लिए बायो-बबल ही नहीं बनाया है।

IPL 2021 Phase-2, Corona Positive Players, BCCI Big Mistake in IPL, Bio-Bubble making in UAE, IPL Bio-Bubble, Covid-19 Affect on IPL, Corona in IPL 14th Session, Bio-Bubble in IPL

Editors pick