Cricket
IPL 2021 CSK vs MI: चेन्नई टीम ताकत मजबूत बल्लेबाजी, लेकिन MS Dhoni और Suresh Raina ने बढ़ाई टेंशन, जानिए CSK टीम का एनालिसिस

IPL 2021 CSK vs MI: चेन्नई टीम ताकत मजबूत बल्लेबाजी, लेकिन MS Dhoni और Suresh Raina ने बढ़ाई टेंशन, जानिए CSK टीम का एनालिसिस

IPL 2021 Phase-2, Chennai Super Kings Team, CSK Squad Analysis, CSK Team Perfarmence, IPL in UAE, MS Dhoni, Suresh Raina, CSK Match Updates
IPL 2021 CSK vs MI: चेन्नई टीम ताकत मजबूत बल्लेबाजी, लेकिन MS Dhoni और Suresh Raina ने बढ़ाई टेंशन, जानिए CSK टीम का एनालिसिस- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फेज-2 का आगाज 19 सितंबर से UAE में होने वाला है। पहला फेज 4 मई को कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया गया था, जो भारत […]

IPL 2021 CSK vs MI: चेन्नई टीम ताकत मजबूत बल्लेबाजी, लेकिन MS Dhoni और Suresh Raina ने बढ़ाई टेंशन, जानिए CSK टीम का एनालिसिस- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फेज-2 का आगाज 19 सितंबर से UAE में होने वाला है। पहला फेज 4 मई को कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया गया था, जो भारत में हुआ था। पहले फेज में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। फिलहाल, टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। IPL 2021 Phase-2, Chennai Super Kings Team, CSK Squad Analysis, CSK Team Perfarmence, IPL in UAE, MS Dhoni, Suresh Raina, CSK Match Updates

फिलहाल, चेन्नई टीम ने 7 मैच खेले, जिसमें 5 मुकाबले जीते और 2 हारे हैं। टीम ने पिछले 5 में से मुकाबलों में जीत दर्ज की है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम इस बार अपना चौथा खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

अब दूसरे फेज में चेन्नई टीम का पहला मैच 19 सिंतबर को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई में होगा। यह दूसरे फेज का ओपनिंग मैच रहेगा। आज हम चेन्नई टीम के स्क्वॉड का एनालिसिस करेंगे।

टीम की ताकत बैटिंग और स्पिन बॉलिंग
चेन्नई टीम की ताकत हमेशा से ही बैटिंग और स्पिन गेंदबाजी रही है। पिछले सीजन में जरूर चेन्नई टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार टीम आधे सीजन तक दूसरे नंबर पर काबिज है। मौजूदा सीजन के पहले फेज में टीम की बल्लेबाजों ने मैच के बीच में औसत रन रेट 9.44 से रन बनाए हैं। जबकि डेथ ओवर्स में टीम का रन रेट 12.86 का रहा है। भारत में खेले गए पहले फेज में टीम ने कुल 62 छक्के लगाए थे।

टीम को ओपनिंग में फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ शानदार शुरुआत दे रहे हैं। तीसरे नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली शानदार तरीके से मोर्चा संभाल रहे हैं। इनके अलावा आखिर में रविंद्र जडेजा और अंबाती रायडू शानदार फिनिशिंग दे रहे हैं।

वहीं, स्पिन गेंदबाजी में मोइन अली के अलावा रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर टीम को मजबूती देते दिखते हैं। इनके अलावा टीम में कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा और मिचेल सेंटनर भी शानदार ऑप्शन हैं। IPL 2021 Phase-2, Chennai Super Kings Team, CSK Squad Analysis, CSK Team Perfarmence, IPL in UAE, MS Dhoni, Suresh Raina, CSK Match Updates

टीम की कमजोरी
टीम की मजबूती बल्लेबाजी जरूर है, लेकिन इसमें भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की खराब फॉर्म एक बड़ी टेंशन बनी हुई है। दोनों प्लेयर ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके बाद से दोनों सिर्फ IPL ही खेलते हैं। मौजूदा सीजन के पहले फेज में दोनों प्लेयर ने 7-7 मैच खेले, जिसमें रैना ने सिर्फ 123 और धोनी ने 37 रन ही बनाए। दोनों से ज्यादा रन तो अकेले ओपनर ऋतुराज गायकवाड (196) ने बना दिए।

टीम में स्पेशलिस्ट डेथ बॉलर का न होना भी एक बड़ी कमजोरी माना जा सकता है। अब टीम के लिए यह भूमिका ड्वेन ब्रावो निभाते आए हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उनकी बॉलिंग में अब वो धार नजर नहीं आती। साथ ही उनकी मौजूदा फॉर्म भी खराब चल रही है। टीम के पास ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, लुंगी एनगिडी और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। इनमें भी चाहर, एनगिडी और ठाकुर के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। IPL 2021 Phase-2, Chennai Super Kings Team, CSK Squad Analysis, CSK Team Perfarmence, IPL in UAE, MS Dhoni, Suresh Raina, CSK Match Updates

Editors pick