Cricket
IPL 2021: Rajasthan Royals के हाथों मिली हार से निराश हैं PBKS के कप्तान KL Rahul, कहा – इस हार को पचा पाना मुश्किल

IPL 2021: Rajasthan Royals के हाथों मिली हार से निराश हैं PBKS के कप्तान KL Rahul, कहा – इस हार को पचा पाना मुश्किल

IPL 2021 Phase 2 in UAE: Rajasthan Royals के हाथों मिली हार से निराश हैं Punjab Kings के कप्तान KL Rahul – RR vs PBKS
IPL 2021: Rajasthan Royals के हाथों मिली हार से निराश हैं PBKS के कप्तान KL Rahul, कहा – इस हार को पचा पाना मुश्किल – पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मुकाबले में मंगलवार को दुबई में काफी अच्छी स्थिति में होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो रन […]

IPL 2021: Rajasthan Royals के हाथों मिली हार से निराश हैं PBKS के कप्तान KL Rahul, कहा – इस हार को पचा पाना मुश्किल – पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मुकाबले में मंगलवार को दुबई में काफी अच्छी स्थिति में होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो रन की हार के बाद कहा कि इस हार को पचा पाना मुश्किल है। IPL 2021 Phase 2, Rajasthan Royals in UAE, Punjab Kings in UAE, RR vs PBKS, KL Rahul

पंजाब की टीम को अंतिम ओवर में सिर्फ चार रन की दरकार थी और उसके आठ विकेट शेष थे लेकिन कार्तिक त्यागी (29 रन पर दो विकेट) के ओवर में सिर्फ एक रन बना।

राहुल ने हार के बाद कहा, “इस हार को पचा पाना मुश्किल है। हमें दबाव से बेहतर तरीके से निपटने की जरूरत है। इस हार को पचा पाना मुश्किल है क्योंकि हमने अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं सीखा है।”

उन्होंने कहा, “हमने पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर क्षेत्ररक्षक के हाथों में नहीं पहुंची। लेकिन हमने गेंद से अंतिम ओवरों में अच्छी वापसी की।”

रॉयल्स के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल (43 गेंद में 67 रन, सात चौके, दो छक्के) और कप्तान लोकेश राहुल (33 गेंद में 49 रन, चार चौके, दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 120 रन की साझेदारी के बावजूद चार विकेट पर 183 रन ही बना सकी। पूरन और एडेन मार्कराम (नाबाद 26) ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर पंजाब को जीत की दहलीज पर ले गए लेकिन जीत नहीं दिला सके।

रॉयल्स ने युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (36 गेंद में 49 रन, दो छक्के, छह चौके) और महिपाल लोमरोर (17 गेंद में 43 रन, चार छक्के, दो चौके) की तेज तर्रार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाए थे। IPL 2021 Phase 2, Rajasthan Royals in UAE, Punjab Kings in UAE, RR vs PBKS, KL Rahul

ये भी पढ़ें – IPL 2021: PBKS vs RR मैच से पहले टीम संयोजन का खुलासा करने पर बुरे फंसे दीपक हुड्डा, बीसीसीआई-एसीयू करेगी मामले की जांच

Editors pick