Cricket
IPL 2021 in UAE: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया IPL और BCCI का साथ, IPL 2021 में खेलने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश और पाकिस्तान सीरीज के लिए नहीं चुना

IPL 2021 in UAE: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया IPL और BCCI का साथ, IPL 2021 में खेलने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश और पाकिस्तान सीरीज के लिए नहीं चुना

Ban vs NZ, BAN vs NZ T20, IPL 2021 Phase 2, New Zealand Cricket, New Zealand cricketers in IPL 2021, New Zealand T20 squad
IPL 2021 in UAE: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया IPL और BCCI का साथ, IPL 2021 में खेलने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश और पाकिस्तान सीरीज के लिए नहीं चुना- यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के लिए विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी की एक और बड़ी बाधा खत्म हो गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने अपने […]

IPL 2021 in UAE: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया IPL और BCCI का साथ, IPL 2021 में खेलने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश और पाकिस्तान सीरीज के लिए नहीं चुना- यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के लिए विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी की एक और बड़ी बाधा खत्म हो गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने अपने सभी आईपीएल खिलाड़ियों को 19 सितंबर से शुरू होने वाली लीग खेलने के लिए हरी झंडी देने का फैसला किया है। NZC ने बांग्लादेश और पाकिस्तान दौरे के पर उन खिलाड़ियों को नहीं चुना है जो आईपीएल के टीमों का हिस्सा हैं। Ban vs NZ, BAN vs NZ T20, IPL 2021 Phase 2, New Zealand Cricket, New Zealand cricketers in IPL 2021, New Zealand T20 squad

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: VVS Laxman का लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी को हर हाल में टीम में शामिल करें Virat Kohli

IPL 2021 in UAE: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि पाकिस्तान दौरे के साथ मेल खाने वाली आईपीएल की तारीखों ने एक अनूठी चुनौती पेश की थी। “हमारे लिए यह फैसला लेना इतना आसान नहीं था। हमने हमेशा आईपीएल के बारे में सही सोचा है। यह हमारे लिए एक विशेष मुद्दा बनकर आया। हमने परिस्थितियों को समझा फिर फैसला लिया।”

अब इसका मतलब है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा अनुबंधित कीवी क्रिकेटर में से कोई भी बांग्लादेश या पाकिस्तान की सीरीज नहीं खेलेगा। केन विलियमसन की जगह टॉम लैथम अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगे।

टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम 23 अगस्त को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। उसके बाद वे पाकिस्तान जाएंगे। 2002 के बाद न्यूजीलैंड का पाकिस्तान के खिलाफ यह पहला दौरा है। बता दें, 2002 में कराची में टीम होटल के पास एक बम विस्फोट हुआ था। इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद दौरा रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तान दौरे पर जा रही न्यूजीलैंड की टीम 17 सितंबर से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद उन्हें पांच टी20 मैच भी खेलने हैं।

IPL 2021 in UAE: लेथम जहां बांग्लादेश और पाकिस्तान में टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, नियमित कप्तान केन विलियमसन आईपीएल में हिस्सा लेने के बाद टी 20 विश्व कप के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

रॉस टेलर को पाकिस्तान में तीन एकदिवसीय मैचों के लिए चुना गया था। लेकिन वह टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के तैयारी करेंगे और टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

BLACKCAPS squad for Bangladesh T20s & Pakistan ODIs

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, हैमिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (wk), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी (केवल ODI), स्कॉट कुग्गेलैन, कोल मैककोनी, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स (केवल टी20), ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

कोचिंग स्टाफ: ग्लेन पॉकनॉल, ग्रीम एल्ड्रिज, थिलन समरवीरा।

BLACKCAPS squad for Pakistan T20s

IPL 2021 in UAE: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, टॉड एस्टल, हैमिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (wk), मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, एजाज पटेल, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, ब्लेयर टिकर, विल यंग

कोचिंग स्टाफ: शेन जुर्गेंसन, ग्लेन पॉकनॉल, ग्रीम एल्ड्रिज, थिलन समरवीरा

ये भी पढ़ें- IPL 2021 New Rules: BCCI ask IPL franchises to instruct players ’not to share bottles, refreshments during the drinks-breaks’

Ban vs NZ, BAN vs NZ T20, IPL 2021 Phase 2, New Zealand Cricket, New Zealand cricketers in IPL 2021, New Zealand T20 squad

Editors pick