Cricket
IPL 2021: Delhi Capitals से हार के बाद भी Mumbai Indians के कोच को प्लेऑफ की उम्मीद, इस तरह बढ़ाया अपनी टीम का हौसला

IPL 2021: Delhi Capitals से हार के बाद भी Mumbai Indians के कोच को प्लेऑफ की उम्मीद, इस तरह बढ़ाया अपनी टीम का हौसला

IPL 2021 in UAE: Delhi Capitals से हार के बाद भी Mumbai Indians के कोच Shane Bond को Playoffs की उम्मीद, इस तरह बढ़ाया अपनी टीम का हौसला
IPL 2021: Delhi Capitals से हार के बाद भी Mumbai Indians के कोच को प्लेऑफ की उम्मीद, इस तरह बढ़ाया अपनी टीम का हौसला – गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस इस समय 12 मैचों में सात हार के बाद आईपीएल 2021 (इंडियन प्रीमियर लीग) अंक तालिका के निचले हिस्से में है लेकिन उसके गेंदबाजी कोच शेन […]

IPL 2021: Delhi Capitals से हार के बाद भी Mumbai Indians के कोच को प्लेऑफ की उम्मीद, इस तरह बढ़ाया अपनी टीम का हौसला – गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस इस समय 12 मैचों में सात हार के बाद आईपीएल 2021 (इंडियन प्रीमियर लीग) अंक तालिका के निचले हिस्से में है लेकिन उसके गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने शनिवार को कहा कि टीम ‘अभी भी प्रतियोगिता में बनीं हुई  हैं’। IPL 2021 in UAE, Delhi Capitals, Mumbai Indians, Shane Bond, Playoffs 

टूर्नामेंट की पांच बार की विजेता टीम शनिवार को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी। दिल्ली की टीम ने पांच गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया।

बॉन्ड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम ठीक-ठाक खेल रहे है। हमें पता है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के आसपास नहीं है लेकिन हम प्रतियोगिता (प्लेऑफ की दौड़) में बने हुए है।”

उन्होंने कहा, “हमें इंतजार करना होगा। हमने अब तक कम जीत दर्ज किए है लेकिन अगर अगले दो मैच जीतते है और कुछ नतीजे हमारे पक्ष में रहते है तो आगे बढ़ जाएंगे।”

टीम को अगला मैच इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन दिन के बाद खेलना है।

बॉन्ड ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि टीम की योजना बहुत ज्यादा बदलेगी। हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है।”

दिल्ली के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें मुंबई के सर्वोच्च स्कोरर सूर्यकुमार यादव का अहम विकेट शामिल था।

अक्षर ने कहा, “मैं बल्लेबाजों की ताकत को ध्यान में रखकर गेंदबाजी कर रहा था। सूर्या ज्यादातर स्वीप और कवर क्षेत्र के ऊपर से शॉट खेल रहे थे। इसलिए मैं गेंद को उसके पास टप्पा करा रहा। उन्हें मेरी गेंद का आकलन करने में परेशानी हो रही थी। ऋषभ पंत (कप्तान) और मेरी यही योजना थी।”

जीत के लिए 130 रन का पीछा करते समय दिल्ली की स्थिति भी खराब थी लेकिन श्रेयस अय्यर (नाबाद 33 रन) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 20 रन) ने सातवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी (अटूट) की, जिससे टीम ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

अक्षर ने कहा, “पिच धीमी थी और थोड़ा गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी। यहां बड़ा शॉट लगाना मुश्किल था। हम एक या दो रन दौड़कर बनाने के साथ मैच को आखिरी ओवर तक ले जाना चाहते थे।”

ये भी पढ़ें – MI vs DC, IPL 2021: मुंबई-दिल्ली के मैच के बाद Rohit Sharma ने बताया हार का कारण, Rishabh Pant ने Shreyas Iyer के प्रदर्शन पर कही ये बात

IPL 2021 in UAE, Delhi Capitals, Mumbai Indians, Shane Bond, Playoffs 

Editors pick