Cricket
IPL 2021: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर Hardik Pandya NCA पहुंचे, कोच ने कहा- पूरा फिट होने के लिए थोड़ा समय लगेगा

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर Hardik Pandya NCA पहुंचे, कोच ने कहा- पूरा फिट होने के लिए थोड़ा समय लगेगा

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर Hardik Pandya NCA में पहुंचे, कोच ने कहा- पूरा फिट होने के लिए थोड़ा समय लगेगा
IPL 2021: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर Hardik Pandya NCA में पहुंचे, कोच ने कहा- पूरा फिट होने के लिए थोड़ा समय लगेगा- भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी टी20 वर्ल्ड में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, लेकिन ये धाकड़ ऑलराउंडर अभी अपने फिटनेस को लेकर दिक्कतों का सामना कर रहा है। श्रीलंका […]

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर Hardik Pandya NCA में पहुंचे, कोच ने कहा- पूरा फिट होने के लिए थोड़ा समय लगेगा- भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी टी20 वर्ल्ड में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, लेकिन ये धाकड़ ऑलराउंडर अभी अपने फिटनेस को लेकर दिक्कतों का सामना कर रहा है। श्रीलंका दौरे के दौरान भारत के गेंदबाजी कोच रहे पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि हार्दिक पांड्या, जो धीरे-धीरे फिटनेस हासिल कर रहे हैं, उन्हें अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण के साथ टी 20 विश्व कप में गेंदबाजी करने में सक्षम होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: Rohit Sharma के पास होगा मौका, एक छक्का लगाकर कपिल देव को कर देंगे पीछे

IPL 2021, Mumbai Indians, Hardik Pandya, Indian premier League, IPL 2021 in UAE, IPL Follow live- https://hindi.insidesport.in/

म्हाम्ब्रे ने कहा, ”हार्दिक के साथ, हम स्पष्ट रूप से इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। कितने ओवर फेंके जाने के मामले में मैं उस पर दबाव नहीं देने वाला नहीं हूं। उस पर काफी नजर रखी जा रही है कि हम उसे कितना दबाव देने जा रहे हैं। हमें धीरे-धीरे निर्माण करना होगा। विश्व कप आ रहा है और ये जानते हुए कि वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं, उनके गेंदबाजी कार्यभार को बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित करना महत्वपूर्ण है।”

म्हाम्ब्रे to IANS से कहा, ”हम उसकी बल्लेबाजी क्षमता को जानते हैं, लेकिन अगर हम इसमें गेंदबाजी को जोड़ दें तो वह एक अलग संतुलन लेकर आता है। इस लिहाज से हम इस पर काम कर रहे हैं। हर कोई – स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग डिपार्टमेंट और फिजियो – साथ में है और हमने इस पर बातचीत की है।”

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ सालों से पीठ की चोट से परेशान हैं और गेंदबाजी करने में असमर्थता के कारण वो भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि उन्होंने जुलाई में श्रीलंका में द्विपक्षीय सीमित ओवरों की श्रृंखला में गेंदबाजी की, लेकिन वह किसी भी खेल में अपना पूरा कोटा पूरा नहीं कर सके।

मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ, उन्होंने पांच टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 ओवर फेंके थे, जिसमें तीन विकेट लिए थे और 6.94 प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए थे, जो भुवनेश्वर कुमार के बाद दोनों तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ था। वह पांच में से तीन मैचों में अपना चार ओवर का कोटा पूरा कर सके।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: Former England captain Michael Atherton’s big compliment to Virat Kohli’s Team India, ‘To all intents, India should be 2-0 up’

पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में भी गेंदबाजी की और नौ ओवर में 5.33 पर रन देकर काफी किफायती रहे, लेकिन भारत को पूरे टी20 विश्व कप में ओवरों का पूरा कोटा डालने के लिए उनकी जरूरत होगी।
भारत के 49 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज म्हाम्ब्रे ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अंततः टी 20 विश्व कप में पांड्या की उपलब्धता तय करेगा। यह फ्रैंचाइज़ी ( Mumbai Indians) पर निर्भर करेगा कि वह उसका उपयोग कैसे करे।

IPL 2021, Mumbai Indians, Hardik Pandya, Indian premier League, IPL 2021 in UAE, IPL Follow live- https://hindi.insidesport.in/

उन्होंने कहा, “हां, जिस तरह से मैं उसे देखता हूं और जिस तरह से मुझे लगता है, मुझे यकीन है कि वह [आईपीएल में] गेंदबाजी करेगा। पहला कदम आईपीएल है। हो सकता है कि फ्रैंचाइज़ी तय करे कि वे उसका इस्तेमाल कैसे करेंगे।”

Editors pick