Cricket
IPL 2021: सबसे महंगे प्लेयर Chris Morris ही Rajasthan Royals पर पड़ गए भारी, करोड़ों का एक विकेट तो लाखों का एक रन; जानिए दिलचस्प आंकड़े

IPL 2021: सबसे महंगे प्लेयर Chris Morris ही Rajasthan Royals पर पड़ गए भारी, करोड़ों का एक विकेट तो लाखों का एक रन; जानिए दिलचस्प आंकड़े

IPL 2021: most expensive player in IPL Chris Morris ही Rajasthan Royals पर पड़ गए भारी, लीजेंड Sunil Gavaskar ने भी क्रिस मॉरिस की आलोचना की
IPL 2021, Sunil Gavaskar: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस बार नीलामी में आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा (most expensive player in IPL) 16.25 करोड़ रुपए बोली लगाकर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को खरीदा था। हालांकि, यही खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में उन पर भारी पड़ गया। मॉरिस ने इस सीजन में जो विकेट लिए वे […]

IPL 2021, Sunil Gavaskar: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस बार नीलामी में आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा (most expensive player in IPL) 16.25 करोड़ रुपए बोली लगाकर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को खरीदा था। हालांकि, यही खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में उन पर भारी पड़ गया। मॉरिस ने इस सीजन में जो विकेट लिए वे टीम को करोड़ों रुपए के पड़ गए। उनका एक रन भी टीम को लाखों रुपए का पड़ा।

दरअसल, साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद सीजन में क्रिस मॉरिस ने 11 मैच खेले, जिसमें 15 विकेट लिए। इस दौरान क्रिस मॉरिस ने सिर्फ 67 रन बनाए। इस लिहाज से देखा जाए तो मॉरिस का एक विकेट फ्रेंचाइजी को 1.03 करोड़ रुपए का पड़ा। जबकि एक रन की कीमत राजस्थान टीम ने 24.25 लाख रुपए चुकाई है।

राजस्थान टीम 7वें नंबर पर रहते प्लेऑफ से बाहर
IPL 2021: इतने महंगे खिलाड़ी (most expensive player in IPL) का इतना सा योगदान टीम को कुछ काम नहीं आया। राजस्थान टीम (Rajasthan Royals) 10 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने 14 में से 5 मैच जीते, जबकि 9 मुकाबले हारे हैं। इस खराब प्रदर्शन के साथ राजस्थान टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही।

क्रिस मॉरिस का प्रदर्शन
IPL 2021: इस ऑलराउंडर (Chris Morris) ने 14वें सीजन में 11 मैच खेले, जिसमें 13.40 की औसत से सिर्फ 67 रन ही बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 36 रन का रहा। यदि गेंदबाजी की बात करें तो क्रिस मॉरिस ने 25.06 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9.17 के महंगे इकॉनोमी रेट से ही रन लुटाए।

सुनील गावस्कर ने भी मॉरिस की आलोचना की
लीजेंड सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी क्रिस मॉरिस की आलोचना की। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि जब राजस्थान टीम ने क्रिस मॉरिस को खरीदा था, तब उनसे काफी उम्मीदें लगाई गई थीं। मैं यह भी जानता हूं कि उम्मीदों पर खरा उतरना हमेशा संभव नहीं होता है। यह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वादे तो करते हैं, लेकिन उन वादों पर बहुत कम खरा उतरते हैं। यह सिर्फ आईपीएल की ही बात नहीं है, बल्कि जब वे साउथ अफ्रीका के लिए खेलते थे, तब भी उनसे काफी उम्मीदें लगाई गईं, लेकिन वे उनके मुताबिक खरे नहीं उतर सके।

Editors pick