Cricket
IPL 2021 KKR vs DC : कोलकाता ने दिल्ली को कड़े मुकाबले में तीन विकेट से हराया; अंकतालिका में चौथे स्थान पर बरकरार

IPL 2021 KKR vs DC : कोलकाता ने दिल्ली को कड़े मुकाबले में तीन विकेट से हराया; अंकतालिका में चौथे स्थान पर बरकरार

IPL 2021 KKR vs DC Live Score: कोलकाता ने दिल्ली को कड़े मुकाबले में तीन विकेट से हराया; अंकतालिका में चौथे स्थान पर बरकरार
IPL 2021 KKR vs DC Live Score: कोलकाता ने दिल्ली को कड़े मुकाबले में तीन विकेट से हराया; अंकतालिका में चौथे स्थान पर बरकरार- कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराया। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर KKR ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी […]

IPL 2021 KKR vs DC Live Score: कोलकाता ने दिल्ली को कड़े मुकाबले में तीन विकेट से हराया; अंकतालिका में चौथे स्थान पर बरकरार- कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराया। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर KKR ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए हैं। इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18.2 ओवर में 130/7 का स्कोर बनाकर ये मैच अपने नाम किया। कोलकाता के लिए नितीश राणा ने सर्वाधिक 27 गेंद में 36 रन बनाए। नरेन ने 10 गेंद में 21 रन की धमाकेदार पारी खेल। शुभमन गिल ने 33 गेंद में 30 रन बनाए। इस जीत के साथ कोलकाता ने 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हासिल कर लिए हैं। दिल्ली की टीम हार के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इससे पहले शिखर धवन और स्टीव स्मिथ ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई। धवन 20 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टीव स्मिथ ने 34 गेंद में 39 रन बनाए। ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली। लेकिन वो टीम को एक बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके। पंत ने रन आउट होने से पहले 36 गेंद में 39 रन बनाए। सुनील नरेन, वेंकटेश और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए।

IPL 2021 KKR vs DC Live Score: 

कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी- KKR 130/7

19वां ओवर- नितीश राणा ने नार्खिया के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। राणा ने 27 गेंद में 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। KKR 130/7

18वां ओवर- आवेश खान ने टिम साउदी को आउट करके दिल्ली को सातवां झटका दिया। KKR 126/7 (18)

17वां ओवर- एनरिक नार्खिया खतरनाक गेंदबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि, इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए ।

16वां ओवर– कागिसो रबाडा ने अपना तीसरा ओवर डाला। इस ओवर में उन्होंने नो बॉल डाला। हालांकि फ्री हिट पर सिर्फ दो रन ही बने। तीसरी गेंद पर नरेन ने छक्का लगाया। गेंद बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री के पार पहुंची। चौथी गेंद पर नरेन ने चौका लगाया। अगली गेंद पर नरेन ने फिर छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 21 रन आए। KKR 119/5 (16)

15वां ओवर- आवेश खान ने एक बार फिर दिल्ली को बड़ा विकेट दिलाया। दिनेश कार्तिक को बोल्ड आउट करके पवेलियन भेजा। कार्तिक ने 14 गेंद में 12 रन बनाए। KKR 98/5 (15)

14वां ओवर- ललित यादव के तीसरे ओवर में राणा ने लगातार दो गेंदों पर छक्का लगाया। मैच में पीछे चल रही केकेआर एक बार फिर बराबरी पर पहुंच गई है। इस ओवर में 20 रन आए। KKR 96/4 (14)

13वां ओवर- कागिसो रबाडा अपने दूसरे ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते नजर आए। दिनेश कार्तिक ने चौथी गेंद पर थर्ड मैन पर चौका लगाया। इस ओवर में 7 रन बने। KKR 76/4 (13)

12वां ओवर- अश्विन ने KKR के कप्तान इयोन मोर्गन को स्लिप में कैच आउट कराकर अपना पहला विकेट झटका। अश्विन ने 4 ओवर में 24 रन दिए। KKR 69/4 (12)

11वां ओवर- कागिसो रबाडा ने अपना पहला ओवर ही मेडन डाला और अच्छा खेल रहे शुभमन गिल का विकेट भी लिया। KKR 67/3 (11)

10वां ओवर- ब्रेक के बाद ललित यादव गेंदबाजी करने के लिए आए। ललित ने अपने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। KKR 67/2 (10)

9वां ओवर- अश्विन ने एक बार फिर अच्छा ओवर डाला। हालांकि, आखिरी गेंद पर नितीश राणा ने चौका लगाया। इस ओवर से 8 रन आए। KKR 62/2 (9)

8वां ओवर – अक्षर पटेल ने काफी कसी गेंदबाजी की। इस ओवर में गिल और राणा सिर्फ दो रन ही बना सके।  KKR 54/2 (8)

7वां ओवर- अश्विन का दूसरा ओवर भी अच्छा जा रहा था, लेकिन गिल ने चौथी गेंद पर छक्का मारकर इसे एक महंगा ओवर बना दिया।  KKR 52/2 (7)

6वां ओवर- आवेश खान के ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार चौका लगाया। हालांकि, इस ओवर में आवेश ने वापसी करते हुए राहुल त्रिपाठी को आउट किया। KKR 44/2 (6)

पांचवां ओवर- बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके ललित यादव ने गेंदबाजी में वेंकटेश अय्यर को आउट करके दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। हालांकि, राहुल त्रिपाठी ने आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया।KKR 36/1 (5)

चौथा ओवर – अक्षर पटेल के इस ओवर में केकेआर के बल्लेबाज सिर्फ 4 रन बना सके। KKR 26-0 (4)

तीसरा ओवर- अश्विन ने कसी हुई गेंदबाजी की। गिल और अय्यर अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट नहीं लगा सके।  KKR 22-0 (3)

दूसरा ओवर- शुभमन गिल ने अक्षर पटेल के ओवर की दूसरी गेंद पर जबरदस्त छक्का लगाया। इस ओवर से कुल 7 रन आए।KKR 16-0 (2) 

पहला ओवर – एनरिक नार्खिया के पहले ओवर में मैच में दो विकेट लेने वाले वेंकटेश अय्यर ने शानदार दो चौके लगाए। KKR 9-0 (1)

 

 

दिल्ली कैपिटल्स की पारी- DC 127/9 (20)

 

20वां ओवर- टिम साउदी के ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए। पवेलियन लौटते समय साउदी और मोर्गन से उनकी बहस भी हुई।DC 127/9 (20)

19वां ओवर- वेंकटेश अय्यर एक बार फिर गेंदबाजी करने के लिए आए हैं। पहली ही गेंद पर पंत ने चौका लगाया। इस ओवर में अश्विन और पंत ने 10 रन बटोरे। DC 120/6 (19)

18वां ओवर- टिम साउदी के इस ओवर में पंत ने एक चौका लगाया। दिल्ली ने ओवर से कुल 10 रन बटोरे। – DC 110/6 (18)

17वां ओवर- वरुण चक्रवर्ती की पहली गेंद पर ऋषभ पंत बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकटों पर जा रही थी। गेंद को स्टंप से हटाने के लिए पंत ने बल्ला चलाया जो विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हेलमेट पर लगने से बच गई। चक्रवर्ती को मैच में विकेट नहीं मिली। हालांकि उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। वरुण ने 4 ओवर में 24 रन दिए। DC 102/6 (17)

16वां ओवर- वेंकटेश अय्यर ने अपने तीसरे ओवर में ही दूसरा विकेट झटका। अक्षर पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने चौका लगाया। DC 98/6 (16)

15वां ओवर- सुनील नरेन ने अपना चौथा ओवर ब्रेक के बाद डाला। नरेन ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 1 रन दिया। ललित यादव इस ओवर में बिना खाता खोले आउट हुए। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके। DC 89/5 (15)

14वां ओवर- ऋषभ पंत ने वेंकटेश अय्यर के दूसरे ओवर में चौका लगाकर शुरुआत की। हालांकि, अय्यर ने हेटमायर को कैच आउट करवाकर KKR को चौथा विकेट दिलवाया।  DC 88/4 (14)

13वां ओवर- लॉकी फर्ग्यूसन ने स्टीव स्मिथ को आउट करके इस मैच में दूसरा विकेट झटका। स्मिथ 34 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले वाली गेंद स्मिथ के शरीर पर लगी थी। DC 81/3 (13)

12वां ओवर- KKR के कप्तान इयोन मोर्गन ने वेंकटेश अय्यर को गेंद सौंपी है। अय्यर ने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए। DC 77/2 (12)

11वां ओवर- स्मिथ ने सुनील नरेन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया। पंत और स्मिथ ने ओवर से कुल 9 रन बटोरे। DC 73/2 (11)

10वां ओवर- तीन ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स को इस ओवर में लगातार दो चौके मिले। स्टीव स्मिथ ने ब्रेक के बाद शानदार वापसी की और वरुण चक्रवर्ती की शुरुआती दो गेंदों पर चौके लगाए। इस ओवर में 12 रन आए। DC 64/2 (10)

9वां ओवर- कोलकाता ने दोनों छोर से स्पिनर को लगाया। पंत और स्मिथ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कामयाब नहीं हो सके हैं। सुनील नरेन ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। DC 52/2 (9)

8वां ओवर- वरुण चक्रवर्ती ने स्मिथ और पंत को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया। इस ओवर से दिल्ली की टीम सिर्फ पांच रन बना सकी। DC 47/2 (8)

7वां ओवर- सुनील नरेन ने KKR को दूसरा विकेट दिलाया। अय्यर पांच गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर गेंद को पढ़ नहीं सके और गेंद बैट और पैड के बीच से सीधे स्टंप पर लगी। सुनील ने इस ओवर में तीन रन दिए। – DC 42/2 (7)

6वां ओवर- वरुण चक्रवर्ती पावरप्ले का आखिरी ओवर डालने के लिए आए। धवन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं। अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं। वह 3 मैचों में 91 रन बना चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 39 रन बनाए हैं। DC 39/1 (6)

5वां ओवर- लॉकी फर्ग्यूसन के इस ओवर में स्टीव स्मिथ ने चौका जड़ा। फर्ग्यूसन ने आखिरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को कैच आउट करा पवेलियन भेजा। धवन 20 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। धवन ने पांच चौके लगाए।-  DC 35/1 (5)

चौथा ओवर- शिखर धवन ने इस ओवर में भी चौका लगाया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन आउट होने से बचे। KKR ने LBW के लिए रिव्यू लिया। लेकिन अंपायर के नॉटआउट फैसले के कारण वह बच गए। DC 29/0 (4)

तीसरा ओवर- संदीप वारियर ने पहले ओवर में पांच रन दिए थे। इस ओवर में शिखर धवन ने दो चौके लगाया। धवन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लगातार तीसरे ओवर में उन्होंने चौका जड़ा। वारियर ने इस ओवर में 10 रन दिए DC 22/0 (3)

दूसरा ओवर- टिम साउथी 2019 के बाद पहली बार खेलते हुए नजर आ रहे हैं। धवन ने इस ओवर में भी चौका लगाया। DC 12/0 (2)

पहला ओवर – संदीप वारियर KKR के लिए पहला ओवर डालेंगे। दिल्ली की ओर से शिखर धवन और स्टीव स्मिथ ओपनिंग करेंगे।  पहले ओवर में वारियर ने अच्छी गेंदबाजी की। DC 5/0 (1)

 

KKR vs DC head to head, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders LIVE, DC vs KKR Match LIVE Updates, Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals LIVE, KKR vs DC LIVE Score, KKR vs DC Live Streaming, KKR vs DC live scorecard, KKR vs DC live match- follow live hindi.insidesport.in

 

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्खिया, आवेश खान

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर

KKR vs DC head to head, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders LIVE, DC vs KKR Match LIVE Updates, Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals LIVE, KKR vs DC LIVE Score, KKR vs DC Live Streaming, KKR vs DC live scorecard, KKR vs DC live match- follow live hindi.insidesport.in

Editors pick