International Family Day: KKR ने शेयर की प्लेयर्स के परिवारों की खूबसूरत फोटो, साथ में दिया ये मैसेज
International Family Day: KKR ने शेयर की प्लेयर्स के परिवारों की खूबसूरत फोटो, साथ में दिया ये मैसेज: आज दुनियाभर में फॅमिली…

International Family Day: KKR ने शेयर की प्लेयर्स के परिवारों की खूबसूरत फोटो, साथ में दिया ये मैसेज: आज दुनियाभर में फॅमिली डे (अंतर्राष्ट्रीय फॅमिली डे) मनाया जा रहा है, लोग सोशल मीडिया पर अपने परिवारों की फोटो शेयर कर इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं. आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंटरनेशनल फॅमिली डे के मौके पर टीम में शामिल प्लेयर्स के परिवारों की फोटो शेयर की, वहीं इसके साथ खास मैसेज भी दिया.
हम जानते हैं कि आज दुनियाभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, इस संक्रमण ने अब तक हजारों परिवारों को बर्बाद कर दिया है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के आधिकारिक अकाउंट पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, आज इंटरनेशनल फॅमिली डे के मौके पर हम आपसे आग्रह करते हैं कि अपने घरों पर रहे, परिवार संग यादगार पलों को बिताए.
Today, on #InternationalDayOfFamilies, we urge you to #StayHome and spend some quality time with your families ?#KKR #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/ZDtO0hGjmy
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 15, 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर्स हुए थे कोरोना संक्रमित
आईपीएल में खेलते हुए प्लेयर्स जब अपनी फ्रेंचाइजी के साथ महीनों तक रहता है तो ये उसके लिए घर जैसा ही बन जाता है, प्लेयर्स के बीच परिवार जैसा रिश्ता बन जाता है. आईपीएल में संक्रमण की बात करें किसी एक टीम में सबसे ज्यादा पॉजिटिव होने का मामला कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से ही आया था. टीम में 1 विदेशी प्लेयर्स समेत कुल 4 प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव हुए थे, इसमें प्रसिद्ध कृष्णा वरुण चक्रवर्ती भी शामिल थे.
आईपीएल स्थगित होने के बाद घर लौट आए हैं प्लेयर्स
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2021 कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हो गई है, हालांकि संक्रमण के बीच ये लीग भारत में शुरू जरूर हुई थी लेकिन आयोजन के दौरान प्लेयर्स और स्टाफ के पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला लिया गया. बीसीसीआई के सामने अभी भी यही चुनौती है कि इतने बड़े आयोजन के बचे हुए मैच कब और कहां आयोजित किए जाए.