IPL 2021: आईपीएल नहीं खेलेंगे पैट कमिंस! ऑस्ट्रेलिया के बड़े प्लेयर्स छोड़ सकते हैं क्रिकेट का महासंग्राम
IPL 2021 से नाम वापस लेंगे केकेआर प्लेयर पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया के बड़े प्लेयर्स लीग से हटने का ले सकते हैं फैसला:…

IPL 2021 से नाम वापस लेंगे केकेआर प्लेयर पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया के बड़े प्लेयर्स लीग से हटने का ले सकते हैं फैसला: बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के आयोजन को यूएई में करने की औपचारिक घोषणा कर दी है, जिसने आईपीएल फ्रेंचाइजियों खुश जरूर हुए होंगे लेकिन बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी के सामने सबसे बड़ी समस्या विदेशी प्लेयर्स को लीग में खेलने के लिए बुलाने की होगी. आईपीएल 2021 में खेल रहे विदेशी प्लेयर्स में ऑस्ट्रेलिआई प्लेयर्स बड़ी संख्या अधिक है, वह अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में खेलते हैं. लेकिन जो खबरें आ रही वह ना ही आईपीएल टीम और बीसीसीआई के लिए अच्छी है. खबर के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स में सबसे महंगे विदेशी आल राउंडर प्लेयर पैट कमिंस आईपीएल 2021 लीग से हटने का फैसला ले सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय मैचों के कारण लीग की डेट्स के साथ क्लैश पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के आईपीएल 2021 से बाहर होने का कारण बन सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप के कारण पड़ेगा वर्कलोड
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को यूएई में सितम्बर और अक्टूबर के बीच में आयोजित करने की योजना बनाई है, लेकिन अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी शुरू होना है. ऐसे में विदेशी प्लेयर्स आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट को तव्वजों देंगे, और अधिक वर्कलोड के कारण आईपीएल 2021 से हटने का फैसला ले सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई ने अन्य क्रिकेट बोर्ड से सम्पर्क साधे हुए हैं, ताकि अन्य बोर्ड अपने क्रिकेटर्स को लीग का हिस्सा बनने की इजाजत दे.
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अन्य बोर्ड से बड़े प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर उचित प्लेयर्स को खिलाने की सिफारिश कर सकती है, ताकि अन्य बोर्ड पर लोड ना पड़े और आईपीएल 2021 का आयोजन भी पूरा हो जाए.
इंग्लैंड क्रिकेट नहीं खेलेंगे आईपीएल!
इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एमडी एश्ले गिल्स ने पुष्टि की है कि अंतर्राष्ट्रीय मैचों के कारण उनके प्लेयर्स को आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आईपीएल 2021 में खेलने वाले इंग्लैंड के 14 प्लेयर्स यूएई में होने जा रहे आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे.
ऑस्ट्रेलिया प्लेयर्स इन आईपीएल 2021
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने प्लेयर्स को उचित समय देना चाहती है, और इसी वजह से वह प्लेयर्स को आईपीएल 2021 यूएई में खेलने की अनुमति नहीं देगा. पैट कमिंस ने आईपीएल 2021 से हटने का फैसला लिया, अगर ऐसा होता है तो आईपीएल में खेलने वाले 17 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स सीजन के दूसरे हिस्से से बाहर हो सकते हैं.