Cricket
IPL 2021: आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट पर बोले डेविड वॉर्नर, बोले- यह भयावह था

IPL 2021: आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट पर बोले डेविड वॉर्नर, बोले- यह भयावह था

IPL 2021: आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट पर बोले डेविड वॉर्नर, बोले- यह भयावह था
IPL 2021: आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट पर बोले डेविड वॉर्नर, बोले- यह भयावह था- ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को कहा कि आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट के बीच बड़े पैमाने पर अंत्येष्टि की तस्वीरें देखना ‘भयावह’ था. वॉर्नर और आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी आईपीएल बीच में […]

IPL 2021: आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट पर बोले डेविड वॉर्नर, बोले- यह भयावह था- ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को कहा कि आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट के बीच बड़े पैमाने पर अंत्येष्टि की तस्वीरें देखना ‘भयावह’ था.

वॉर्नर और आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी आईपीएल बीच में स्थगित होने के बाद मालदीव चले गए थे क्योंकि भारत से यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंध था. आखिरकार दिन का क्वारंटीन खत्म करके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने परिवारों के पास पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- IPL 2021: BCCI अधिकारी ने किया खुलासा, ‘यूएई नहीं आए तो फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी काटेगी’

उन्होंने कहा,‘‘लोग अपने परिजनों की अंत्येष्टि के लिये सड़कों पर कतार लगाकर खड़े थे. हमने मैदान पर जाते और वहां से लौटते समय ये दृश्य देखे. यह भयावह और परेशान करने वाला था.’’ वॉर्नर ने कहा कि बायो बबल में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल स्थगित करना सही था.

उन्होंने कहा ,‘‘ मानवता के नजरिये से मुझे लगता है कि सही फैसला लिया गया था. बबल में संक्रमण आने के बाद यह चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. हम जानते हैं कि भारत में सभी को क्रिकेट प्रिय है.’’

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) यूएई में आईपीएल 2021 के चरण 2 के लिए कुछ विदेशी स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे. बेन स्टोक्स और पैट कमिंस जैसे क्रिकेटर सितंबर में होने वाली प्रतियोगिताओं के दूसरे चरण से बाहर रह सकते हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी इनसाइडस्पोर्ट.को का बताया कि सीजन से बाहर होना उन्हें महंगा पड़ेगा.

उदाहरण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस हैं, जिन्हें 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा रिकॉर्ड 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, अगर वह यूएई में आईपीएल 2021 चरण 2 में जगह नहीं बना पाते हैं, तो वे केवल 7.75 करोड़ घर ले जाएंगे.

नोट ( भाषा)

Editors pick