Cricket
IPL 2021 in UAE: Delhi Capitals ने Ricky Ponting की निगरानी में बहाया पसीना, DC फैमली से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के Kagiso Rabada और Anrich Nortje; Follow Live Updates

IPL 2021 in UAE: Delhi Capitals ने Ricky Ponting की निगरानी में बहाया पसीना, DC फैमली से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के Kagiso Rabada और Anrich Nortje; Follow Live Updates

IPL 2021 in UAE: Delhi Capitals ने Ricky Ponting की निगरानी में बहाया पसीना, DC फैमली से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई युवा गेंदबाज Ben Dwarshuis
IPL 2021 in UAE: Delhi Capitals ने Ricky Ponting की निगरानी में बहाया पसीना, DC फैमली से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के Kagiso Rabada और Anrich Nortje; Follow Live Updates – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई पहुंच गई है। वह चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स […]
IPL 2021 in UAE: Delhi Capitals ने Ricky Ponting की निगरानी में बहाया पसीना, DC फैमली से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के Kagiso Rabada और Anrich Nortje; Follow Live Updates – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई पहुंच गई है। वह चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बाद यूएई पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी थी। स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। आईपीएल 2021 के लिए पहली बार श्रेयस अय्यर अपनी टीम के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वह चोटिल होने की वजह से सीजन का पहला हाफ नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह टीम की कमान ऋषभ पंत ने संभाली थी। IPL 2021 Phase 2, Delhi Capitals, DC News, IPL 2021 in UAE, Shreyas Iyer

  •  15 Sept – डीसी के कोच रिकी पोंटिंग ने बुधवार को टीम के साथ अपने पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। दूसरे चरण के लिए टीम की तैयारियां देख कर खुश नजर आए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज। उन्होंने खास तौर पर टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और श्रेयस अय्यर पर ध्यान दिया।

  •  15 Sept – डीसी के नए रिक्रूट ऑस्ट्रेलियाई युवा गेंदबाज Ben Dwarshuis यूएई पहुंचकर टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार है। 

  • दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर यूएई में अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। अय्यर को इस सीजन के लिए नया किट देखकर बेहद खुशी हुई।
  • दुबई के होटल में चेक इन से लेकर क्वारंटाइन तक, टीम सोशल मीडिया से अपने फैंस तक खिलाड़ियों और टीम को लेकर अपडेट कर रही है। रविवार को टीम ने प्लेयर्स के भारत से यूएई पहुंचने के सफर का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया।

  • दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचा चुके श्रेयस अय्यर दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। कई वीडियो आई, जिसमे वह ग्राउंड पर बड़े बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आए। श्रेयस ना सिर्फ मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं, बल्कि अपने रूम में भी कसरत कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की। IPL 2021 Phase 2, Delhi Capitals, DC News, IPL 2021 in UAE, Shreyas Iyer

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyas41)


  • दिल्ली की टीम ने रविवार को अपनी टीम के खिलाड़ियों के कई फोटोज शेयर किए हैं। ये फोटोज सोशल मीडिया वायरल जमकर वायरल हो रहे हैं।

यहां देखें फोटोज-

  • वीडियो में देखें Delhi Capitals टीम की बस

 

श्रेयस अय्यर ने दुबई में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी
श्रेयस अय्यर पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं। वह डीसी के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने UAE में IPL को लेकर प्रैक्टिस शुरू की है। श्रेयस अय्यर ने अचानक UAE से फोटो शेयर करते हुए सभी को चौंका दिया था। श्रेयस अय्यर दुबई के ICC क्रिकेट अकादमी के स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। वह लोकल टीम के प्लेयर्स के साथ अभ्यास करते हुए नजर आए। IPL 2021 Phase 2, Delhi Capitals, DC News, IPL 2021 in UAE, Shreyas Iyer

ये भी पढ़ें: ICC Test Ranking: मोहम्मद सिराज करियर की बेस्ट रैंकिंग पर; अजिंक्य रहाणे के साथ बुमराह, शमी और जडेजा को हुआ नुकसान

IPL 2021 के दूसरे फेज का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर से UAE में होगा। इसके लिए सभी टीमें UAE के लिए रवाना होने लगी हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पहले ही UAE पहुंच चुकी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी रवानगी की तारीख का ऐलान कर दिया है।

हैदराबाद टीम ने बताया है कि वह 31 अगस्त को UAE रवाना हो जाएगी। हैदराबाद की कप्तानी न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन के हाथ में है, जबकि दिल्ली का कप्तान अभी तय होना बाकी है। पिछले साल तक श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान थे, लेकिन चोट के कारण वे आईपीएल 2021 से बाहर हो गए थे। उनके स्थान पर ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या दूसरे फेज में पंत की जगह वापस अय्यर को कप्तानी दी जाएगी या नहीं।

IPL 2021 इस साल अप्रैल में भारत में ही कराया गया था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद 4 मई को टूर्नामेंट बीच में ही सस्पेंड कर दिया था। पहले फेज में श्रेयस अय्यर चोटिल होकर बाहर हो गए थे। तब दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई थी। जबकि हैदराबाद के लिए शुरुआती कुछ मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने कप्तानी की थी। बाद में खराब प्रदर्शन के बाद विलियम्सन को कमान सौंपी गई। IPL 2021 Phase 2, Delhi Capitals, DC News, IPL 2021 in UAE 

Editors pick