Cricket
IPL 2021 in UAE: पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर David Warner ने किया स्टंट! अक्षय कुमार के स्टाइल में वार्नर ने खूब हंसाया; देखें Video

IPL 2021 in UAE: पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर David Warner ने किया स्टंट! अक्षय कुमार के स्टाइल में वार्नर ने खूब हंसाया; देखें Video

IPL 2021 in UAE: पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर David Warner ने किया स्टंट, अक्षय कुमार के स्टाइल में वार्नर ने खूब हंसाया; देखें Video
IPL 2021 in UAE: पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर David Warner ने किया स्टंट! अक्षय कुमार के स्टाइल में वार्नर ने खूब हंसाया; देखें Video: सनराइजर्स हैदराबाद टीम (Sunrisers Hyderabad Team 2021) के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद अपनी इंस्टाग्राम वीडियो (David Warner Instagram Videos) के लिए काफी मशहूर है। IPL 2021 […]

IPL 2021 in UAE: पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर David Warner ने किया स्टंट! अक्षय कुमार के स्टाइल में वार्नर ने खूब हंसाया; देखें Video: सनराइजर्स हैदराबाद टीम (Sunrisers Hyderabad Team 2021) के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद अपनी इंस्टाग्राम वीडियो (David Warner Instagram Videos) के लिए काफी मशहूर है।

IPL 2021 in UAE: ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा डेविड वार्नर के फैंस भारत से नजर आते हैं। यही वजह हैं कि डेविड वार्नर इंस्टाग्राम पर हिंदी/साउथ मूवी के गानों या डायलॉग पर वीडियो बनाते हैं। डेविड वार्नर ने हाल में अक्षय कुमार के स्टाइल पर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, इसमें वह पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ी से स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

डेविड वार्नर का इंस्टाग्राम वीडियो, अक्षय कुमार में किया स्टंट

अक्षय कुमार की खिलाडी 786 मूवी के सीन पर खुद का फेस लगाकर डेविड वार्नर ने वीडियो बनाया, और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। डेविड वार्नर अकसर ही सोशल मीडिया पर इस तरह के फनी वीडियो शेयर करते हैं। वार्नर के ये वीडियो भारतीय फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

यह भी पढ़ें – तालिबान के आतंक में अफगानिस्तान! Rashid Khan ने लगाई शांति की गुहार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

David Warner Ipl 2021

डेविड वार्नर ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा था कि वह वापस आएंगे, इस पोस्ट में उन्होंने SRH Team (SRH Squad 2021) की जर्सी पहनी हुई थी। इससे पहले आईपीएल 2021 की शुरुआत वार्नर ने बतौर कप्तान शुरू की थी, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें – IPL 2021 in UAE: आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, UAE सरकार ने स्टेडियम में 60% दर्शकों को एंट्री की मंजूरी दी

डेविड वार्नर ने आईपीएल 2021 में बतौर कप्तान 6 मैच खेले, इसमें टीम को 5 मैचों में हार और मात्र 1 में जीत मिली। केन विलियमसन की कप्तानी में टीम सिर्फ 1 गेम खेल सकी, और इसमें भी टीम को हार ही मिली। फिलहाल टीम (SRH Squad 2021) अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है।

Editors pick