Cricket
IPL 2021 in UAE: आईपीएल के दूसरे चरण के लिए बड़ा बदलाव, स्टैंड में जाने वाली हर गेंद की जगह आएगी नई गेंद; जानिए टूर्नामेंट के नए नियम

IPL 2021 in UAE: आईपीएल के दूसरे चरण के लिए बड़ा बदलाव, स्टैंड में जाने वाली हर गेंद की जगह आएगी नई गेंद; जानिए टूर्नामेंट के नए नियम

IPL 2021 in UAE, IPL 2021 Schedule: आईपीएल के दूसरे चरण के लिए बड़ा बदलाव, स्टैंड में जाने वाली हर गेंद की जगह आएगी नई गेंद; IPL 2021 New Rules
IPL 2021 in UAE, IPL 2021 Live: आईपीएल के दूसरे चरण के लिए बड़ा बदलाव, स्टैंड में जाने वाली हर गेंद की जगह आएगी नई गेंद; जानिए टूर्नामेंट के नए नियम: बीसीसीआई ने 19 सितंबर से यूएई (IPL 2021 Schedule) में शुरू होने वाले मैचों में नए नियमों को शामिल किया है। बोर्ड ने IPL […]

IPL 2021 in UAE, IPL 2021 Live: आईपीएल के दूसरे चरण के लिए बड़ा बदलाव, स्टैंड में जाने वाली हर गेंद की जगह आएगी नई गेंद; जानिए टूर्नामेंट के नए नियम: बीसीसीआई ने 19 सितंबर से यूएई (IPL 2021 Schedule) में शुरू होने वाले मैचों में नए नियमों को शामिल किया है। बोर्ड ने IPL 2021 के लिए 46 पन्नों की हेल्थ एडवाइजरी (IPL 2021 New Rules) जारी की है। इसके अनुसार अगर छक्का/चौका मारते हुए गेंद स्टैंड्स में जाती है तो अंपायर गेंदबाज को नई बॉल देगा और मैच शुरू किया जाएगा। जबकि पिछली बार यूएई में हुए मैचों में हमने देखा था कि स्टैंड्स से आने वाली गेंद को अंपायर साफ करके उसी से खेल जारी रखता था।

IPL 2021 in UAE, IPL 2021 Live: नए नियमों के अनुसार – अगर गेंद स्टैंड्स में जाती है, तो अंपायर नई गेंद से मैच शुरू करेगा। वहीं स्टैंड्स में जाने वाली गेंद को सैनिटाइज किया जाएगा और उसे लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा। पिछली बार स्टैंड्स खाली थे, दर्शकों को आने की अनुमति नहीं थी। जबकि हमने आपको पहले बताया था कि इस बार यूएई में हो रहे आईपीएल मैचों में दर्शकों को अनुमति मिल सकती है।

यह भी पढ़ें – IPL 2021 in UAE: CSK Team के खिलाड़ी पहुंचे चेन्नई, MS Dhoni का फोटो वायरल

Indian Premier League 2021, IPL 2021 New Rules: BCCI ने इस वजह से बदला नियम

बीसीसीआई और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैचों में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने के लिए तैयार है। यानी पिछले आईपीएल की तरह इस बार दुबई, शारजाह और अबू धाबी के स्टैंड्स खाली नजर नहीं आएंगे। गेंद अगर स्टैंड्स में जाती है तो पूरी संभावना है कि दर्शकों द्वारा गेंद को पकड़ा जाएगा। इस गेंद को प्लेयर्स के सीधे संपर्क में ना आने देने के लिए बोर्ड ये नया नियम लेकर आया है।

अगर स्टैंड में कोई कोरोना संक्रमित हुआ और गेंद उसके संपर्क में आती है तो प्लेयर्स के लिए खतरा बढ़ जाएगा। बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, और इसी वजह से इस नियम की जरुरत पड़ी।

अंग्रेजी में पढ़ें- IPL 2021 PHASE 2: Big rule change to be introduced in IPL Phase 2, ball to be replaced if it goes in stands

Indian Premier League 2021, IPL 2021 Schedule: प्रोटोकॉल्स

  • सभी टीमें अपने दल में शामिल सदस्यों का कोरोना टेस्ट के लिए RT-PCR Test करेगी, फ्लाइट टाइम से 72 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य।
  • सभी सदस्यों को RT-PCR जांच के बाद अलग-अलग क्वारैंटाइन होना होगा।
  • भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य है कि COVID-19 PCR रिपोर्ट में वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए मूल रिपोर्ट से जुड़ा एक QR कोड शामिल हो।
  • बहुत ज्यादा जरुरी होने पर फ्रेंचाइजी में शामिल सदस्य या परिवार का सदस्य बायो बबल से बाहर निकल सकता है। हालांकि अनिर्धारित यात्राओं के लिए बबल से बाहर जाने से पहले बीसीसीआई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।
  • बायो बबल में वापिस शामिल होने के लिए सदस्य को 6 दिनों का क्वारैंटाइन पूरा करना होगा। इस दौरान दूसरे, चौथे और अंतिम दिन RT-PCR टेस्ट किए जाएंगे, इसमें सदस्य की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव होना चाहिए।
  • अगर किसी को हॉस्पिटल जाना पड़े, तो ऐसे में ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। ये सुनिश्चित किया जाएगा कि इस स्थिति में भी सदस्य किसी बाहरी के संपर्क में ना आए।

Editors pick