Cricket
IPL 2021 in UAE: न्यूजीलैंड प्लेयर्स के IPL खेलने पर भड़के इंजमाम उल हक, कहा- पाकिस्तान को उठाना चाहिए ये कदम; देखें Video

IPL 2021 in UAE: न्यूजीलैंड प्लेयर्स के IPL खेलने पर भड़के इंजमाम उल हक, कहा- पाकिस्तान को उठाना चाहिए ये कदम; देखें Video

IPL 2021 in UAE: न्यूजीलैंड प्लेयर्स के IPL खेलने पर भड़के इंजमाम उल हक, कहा- पाकिस्तान को उठाना चाहिए ये कदम; देखें Video
IPL 2021 in UAE: न्यूजीलैंड प्लेयर्स के आईपीएल खेलने पर भड़के इंजमाम उल हक, कहा- पाकिस्तान को उठाना चाहिए ये कदम: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शुमार आईपीएल 2021 सीजन के बचे हुए मैच (IPL 2021 Phase 2) यूएई में खेले जाएंगे। इंटरनेशनल शेड्यूल होने के बावजूद बीसीसीआई पूरी कोशिश कर रहा है […]

IPL 2021 in UAE: न्यूजीलैंड प्लेयर्स के आईपीएल खेलने पर भड़के इंजमाम उल हक, कहा- पाकिस्तान को उठाना चाहिए ये कदम: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शुमार आईपीएल 2021 सीजन के बचे हुए मैच (IPL 2021 Phase 2) यूएई में खेले जाएंगे। इंटरनेशनल शेड्यूल होने के बावजूद बीसीसीआई पूरी कोशिश कर रहा है कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में विदेशी प्लेयर्स (IPL 2021 Foreign Players Availability) शामिल हो सके। आईपीएल 2021 शेड्यूल (IPL 2021 Schedule) के दौरान न्यूजीलैंड पाकिस्तान सीरीज का एलान हुआ, लेकिन बाद में खबर आई कि आईपीएल 2021 में शामिल न्यूजीलैंड प्लेयर्स इस दौरे पर नहीं जाएंगे।

केन विलियमसन समेत कई बड़े प्लेयर्स पाकिस्तान दौरे में शामिल नहीं होंगे। खबर के अनुसार न्यूजीलैंड पाकिस्तान के विरुद्ध अपनी बी टीम को भेजेगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक इसको लेकर नाराज है, और उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी को खरी खोटी सुनाई है।

IPL 2021 in UAE: देशों की बी टीमों से खेल रहा है पाकिस्तान – इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया। इंजमाम उल हक ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध अन्य देश अपनी बी टीम के साथ खेल रहा है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे का उदाहरण देते हुए कहा- वहां इंग्लैंड के सभी प्लेयर्स बाहर हो गए और रातो रात पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की बी टीम तैयार हो गई। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट के साथ सभी देश बी टीम के साथ खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें – IPL 2021 in UAE: Shreyas Iyer को मिली आईपीएल और इंटरनेशनल मैच में खेलने के लिए क्लीन चिट, वापस मिलेगी Delhi Capitals की कप्तानी?

IPL 2021 in UAE: पीसीबी को करनी चाहिए आईसीसी से शिकायत – इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक ने वीडियो में कहा- मुझे लगता है कि पिछले 1 साल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने प्रॉपर क्रिकेट नहीं खेला है। इंजमाम ने कहा – पीसीबी इसको लेकर आईसीसी से शिकायत क्यों नहीं करता? आईसीसी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा – कोई भी क्रिकेटर इंटरनेशनल मैचों को छोड़कर क्रिकेट लीग खेलने जा रहा है।

आपको बता दें कि केन विलियमसन समेत न्यूजीलैंड के प्लेयर्स आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेंगे, जबकि पाकिस्तान दौरे में टीम के साथ नहीं जाएंगे। वहीं इंग्लैंड बांग्लादेश के प्लेयर्स भी आईपीएल के दूसरे चरण में खेलेंगे। जबकि इससे पहले बीसीसीआई के सामने विदेशी प्लेयर्स (IPL 2021 Foreign Players Availability) को टूर्नामेंट में लाना सबसे बड़ी चुनौती थी, जिसे बोर्ड ने शानदार तरीके से मैनेज किया।

Editors pick