Cricket
IPL 2021 in UAE: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! स्टेडियम में देख सकते हैं IPL 2021 और T20 World Cup के मैच

IPL 2021 in UAE: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! स्टेडियम में देख सकते हैं IPL 2021 और T20 World Cup के मैच

IPL 2021 in UAE: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! स्टेडियम में देख सकते हैं IPL 2021 और T20 World Cup के मैच
IPL 2021 in UAE: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! स्टेडियम में देख सकते हैं IPL 2021 और T20 World Cup के मैच: आईपीएल 2021 की यूएई (IPL 2021 Phase 2) में शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच के साथ आयोजन शुरू होगा। […]

IPL 2021 in UAE: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! स्टेडियम में देख सकते हैं IPL 2021 और T20 World Cup के मैच: आईपीएल 2021 की यूएई (IPL 2021 Phase 2) में शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच के साथ आयोजन शुरू होगा। उससे पहले आईपीएल में शामिल होने वाली टीम, प्लेयर्स और फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। आईपीएल 2021 के यूएई में होने वाले मैचों में दर्शकों को स्टेडियम (IPL 2021 Spectators Allowed) में एंट्री मिल सकती है। आपको याद दिला दें कि 12 मई 2019 को आईपीएल फाइनल में अंतिम बार दर्शकों के बीच आईपीएल मैच खेला गया था। यानी करीब 28 महीनों बाद एक बार फिर आईपीएल मैचों में दर्शकों की मौजूदगी देखी जा सकती है। इस बात को खुद अमीरात क्रिकेट बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी ने बताया है। उन्होंने बताया कि आईपीएल के साथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में दर्शकों की एंट्री पर विचार चल रहा है। IPL 2021 New Schedule

IPL 2021 in UAE: आईपीएल के साथ T20 World Cup में भी स्टेडियम में भी दर्शकों पर विचार

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी ने गल्फ न्यूज से बातचीत में बताया कि, बोर्ड दर्शकों के स्टेडियम में आने की अनुमति की मंजूरी के लिए अथॉरिटी से बातचीत करने वाला है। यहां से मंजूरी के बाद बोर्ड बीसीसीआई और आईसीसी के अंतिम निर्णय का इंतजार करेगा।

यह भी पढ़ें – IPL 2021 Phase 2 in UAE: PCB ने दिया BCCI को बड़ा झटका, न्यूजीलैंड सीरीज का किया ऐलान, IPL की टीमों को होगा नुकसान

ECB के जनरल सेक्रेटरी मुबश्शिर उस्मानी ने कहा – हम अधिकारियों के साथ मैचों के दौरान प्रोटोकॉल को लेकर चर्चा कर रहे हैं, इसमें फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति भी शामिल है। अथॉरिटी से मंजूरी के बाद हम फैंस को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी के साथ इसको लेकर अंतिम चर्चा करेंगे। हम चाहते हैं कि यूएई में रह रहे खेल प्रेमी लोगों को स्टेडियम में आकर मैच देखने का मौका मिल सके। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि हमारे पास इस तरह के बड़े टूर्नामेंट को सुरक्षित आयोजित करने के लिए अनुभवी टीम है।

IPL 2021 Schedule in UAE : 19 सितंबर से शुरू आईपीएल !

आईपीएल 2021 में 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसका आयोजन भारत में हुआ था। कोरोना वायरस से स्थगित होने के बाद अब एक बार आईपीएल शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2021 फाइनल समेत 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच 19 सितंबर से खेला जाएगा। आईपीएल 2021 का फाइनल मैच दुबई में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके 2 बाद यानी 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन शुरू हो जाएगा।

Editors pick