Cricket
IPL 2021: आईपीएल के इतिहास में हर batting position पर सर्वोच्च Individual Score, Rishabh Pant सहित ये दिग्गज हैं शामिल; देखें लिस्ट

IPL 2021: आईपीएल के इतिहास में हर batting position पर सर्वोच्च Individual Score, Rishabh Pant सहित ये दिग्गज हैं शामिल; देखें लिस्ट

IPL, IPL 2021, Ipl Records, Rishabh Pant, Ipl phase 2, Chris Gayle, AB de Villiers
IPL 2021: आईपीएल के इतिहास में हर batting position पर सर्वोच्च Individual Score, Rishabh Pant सहित ये दिग्गज हैं शामिल; देखें लिस्ट- आईपीएल 2021 का पहला फेज कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। दूसरे फेज का आयोजन कोरोना महामारी के कारण […]

IPL 2021: आईपीएल के इतिहास में हर batting position पर सर्वोच्च Individual Score, Rishabh Pant सहित ये दिग्गज हैं शामिल; देखें लिस्ट- आईपीएल 2021 का पहला फेज कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। दूसरे फेज का आयोजन कोरोना महामारी के कारण भारत में नहीं किया जा रहा है। इसका आयोजन 2020 के आईपीएल सीजन की तरह यूएई में होगा। बता दें, आईपीएल 2021 का पहला फेज कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। आईए हम आपको आईपीएल के कुछ रोचक रिकॉर्ड बता रहे हैं। पहले जानते हैं आईपीएल के इतिहास में हर batting position पर सर्वोच्च Individual Score क्या है और किन खिलाड़ियों के नाम ये रिकॉर्ड है।– IPL, IPL 2021, Ipl Records, Rishabh Pant, Ipl phase 2, Chris Gayle, AB de Villiers

ये भी पढ़ें- IPL 2021: एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले टॉप-6 गेंदबाज, Lasith Malinga जैसे दिग्गज भी शामिल; देखें लिस्ट

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की 175 रनों की पारी भला कौन भूल सकता है। पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ उन्होंने नाबाद 175 रनों  की पारी खेली थी। वो उस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे।

2: ब्रैंडन मैकुलम- 158 रन

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 2008 के पहले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले ही मैच में 158 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। मैकुलम तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे।

3: एबी डिविलियर्स- 133 रन

नंबर तीन पर सबसे बड़ा Individual Score रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये धमाकेदार पारी खेली थी। मैच में एबी डिविलियर्स ने 59 गेंदों में ही 133 रन जड़ दिए थे।

4: ऋषभ पंत- 128 रन

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के नाम आईपीएल में नंबर 4 पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2018 के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर 128 रन ठोक दिए थे।

5: बेन स्टोक्स- 103 रन

बेन स्टोक्स ने 2017 के आईपीएल सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से खेलते थे। उन्होंने उस सीजन गुजरात लॉयंस के खिलाफ 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह पांचवे नंबर पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। IPL, IPL 2021, Ipl Records, Rishabh Pant, Ipl phase 2, Chris Gayle, AB de Villiers

6: हार्दिक पांड्या- 91 रन

हार्दिक पांड्या ने साल 2019 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 91 रन की तूफानी पारी खेली थी। ये छठे नंबर पर किसी भी बल्लेबाज का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है। हार्दिक की इस खतरनाक बल्लेबाजी के बाद भी मुंबई को मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

7: आंद्रे रसेल 88 रन

साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में आंद्रे रसेल ने 88 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 36 गेंदों में 11 छक्कों और मात्र 1 चौके की मदद से नाबाद 88 रन बनाए थे। ये नंबर 7 पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में खेली गई सबसे बड़ी पारी है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021: England players take revenge, three cricketers pull out of IPL after Virat Kohli & Co refuse to play Manchester Test

8:  पैट कमिंस 66 रन

आईपीएल 2021 के पहले फेज के दौरान पैट कमिंस ने 34 गेंदों में 66 रनों की कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान 6 छक्के और 4 चौके जड़े थे। ये नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया आईपीएल में सबसे बड़ा Individual Score है।

नंबर 9, 10 और 11 पर सर्वोच्च Individual Score-

9. हरभजन सिंह- 49 रन 
10: धवल कुलकर्णी- 28 रन
11: मुनाफ पटेल- 23 रन  IPL, IPL 2021, Ipl Records, Rishabh Pant, Ipl phase 2, Chris Gayle, AB de Villiers

Editors pick