Cricket
IPL 2021: फ्रेंचाइजी BCCI से ‘परेशान’, कोरोना के कारण फिर आईपीएल स्थगित होने का डर; Contact tracing app ना होने पर भी उठाए सवाल

IPL 2021: फ्रेंचाइजी BCCI से ‘परेशान’, कोरोना के कारण फिर आईपीएल स्थगित होने का डर; Contact tracing app ना होने पर भी उठाए सवाल

BCCI – IPL 2021, Covid-19 in IPL, IPL 2021, IPL franchises, IPL in UAE
IPL 2021: फ्रेंचाइजी BCCI से ‘परेशान’, कोरोना के कारण फिर आईपीएल स्थगित होने का डर; Contact tracing app ना होने पर भी उठाए सवाल- आईपीएल 2021 का पहला फेज कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। दूसरे फेज का आयोजन भारत में ना करा के यूएई में किया गया। लेकिन यहां भी कोरोना ने […]

IPL 2021: फ्रेंचाइजी BCCI से ‘परेशान’, कोरोना के कारण फिर आईपीएल स्थगित होने का डर; Contact tracing app ना होने पर भी उठाए सवाल- आईपीएल 2021 का पहला फेज कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। दूसरे फेज का आयोजन भारत में ना करा के यूएई में किया गया। लेकिन यहां भी कोरोना ने साथ नहीं छोड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनके साथ 6 लोग संपर्क में थे। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब आईपीएल फ्रेंचाइजी इसको लेकर काफी परेशान हैं। फ्रेंचाइजी को लगता है कि ‘यूएई में पिछले आईपीएल के विपरीत, बीसीसीआई इस बार कोविड -19 के खिलाफ पूरी सुरक्षा नहीं ले रहा है। आईपीएल फ्रेंचाइजी के दो अधिकारियों ने इनसाइडस्पोर्ट से बुधवार शाम को बात की और बीसीसीआई से भी सवाल किया कि ‘इस बार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है।’ BCCI – IPL 2021, Covid-19 in IPL, IPL 2021, IPL franchises, IPL in UAE

ये भी पढ़ें- MI vs KKR: पिछले 6 सीजन में सिर्फ एक बार Mumbai Indians को हरा पाई है Kolkata Knight Riders, देखें Head to Head आंकड़े

दुबई से एक फ्रेंचाइजी के सोर्स ने इनसाइडस्पोर्ट को पुष्टि की है कि ‘आयोजक अब करीबी संपर्कों को ट्रैक करने के लिए एक मोबाइल ऐप का उपयोग नहीं कर रहे हैं। जो कि संयुक्त अरब अमीरात में पिछले संस्करण के दौरान काफी लाभदायक था।’

वो न केवल परेशान हैं बल्कि बहुत हैरान भी थे कि ‘बीसीसीआई इतनी छोटी सी बात पर लागत में कटौती कर रहा है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप बबल ब्रीच को ट्रैक करने का एक बहुत अच्छा तरीका था। लेकिन बीसीसीआई इस बार इसका उपयोग नहीं कर रहा है और एफेक्टेड आदमी के इनपुट पर भरोसा कर रहा है।

वहीं, बीसीसीआई अपने उपायों के बारे में आश्वस्त और निश्चित है। नटराजन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को ‘अतिरिक्त सतर्क’ रहने के लिए एक विज्ञप्ति भेजी है। बोर्ड ने टीमों से कहा है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करें। टीम बसों, अभ्यास सत्र और होटल परिसर में यात्रा करते समय मास्क पहनें। BCCI – IPL 2021, Covid-19 in IPL, IPL 2021, IPL franchises, IPL in UAE

Editors pick