Cricket
IPL 2021 Final-CSK vs KKR: MS Dhoni ने जो कहा वो किया, रोमांचक है पहली बार प्लेऑफ से बाहर होने से लेकर चौथी बार चैंपियन बनने की कहानी

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: MS Dhoni ने जो कहा वो किया, रोमांचक है पहली बार प्लेऑफ से बाहर होने से लेकर चौथी बार चैंपियन बनने की कहानी

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: MS Dhoni ने जो कहा वो किया, चेन्नई को चौथी बार बनाया चैंपियन- Chennai Super kings vs Kolkata Knight Riders
IPL 2021 Final-CSK vs KKR: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) चौथी बार आईपीएल की चैंपियन बन गई है। उसने फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हरा दिया। किसे पता था कि पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीम अगले ही साल धमाकेदार वापसी […]

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) चौथी बार आईपीएल की चैंपियन बन गई है। उसने फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हरा दिया। किसे पता था कि पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीम अगले ही साल धमाकेदार वापसी करते हुए चैंपियन बन जाएगी। आईपीएल 2020 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भरपूर ट्रोलिंग हुई। लोगों ने कहा कि नीलामी से पहले टीम के आधे खिलाड़ियों को बाहर कर देना चाहिए, लेकिन धोनी को ऐसा पसंद नहीं। वे अनुभव पर भरोसा जताते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: पिछले साल धोनी (MS Dhoni) ने कहा था, ‘हम मजबूती से वापसी करेंगे। हम इसी के लिए जाने जाते हैं।’ तब किसने सोचा था कि धोनी की ये बात सच साबित होगी। आईपीएल 2021 से पहले क्रिकेट एक्सर्ट ने धोनी की टीम को तो प्लेऑफ में पहुंचने का दावेदार ही नहीं माना था। माही के लड़ाकों ने भारत में हुए सीजन के पहले चरण में ही जबरदस्त खेल दिखाकर उन्हें चुप कर दिया। फिर भी आलोचक कहां मानने वाले थे।

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: कोरोना के कारण भारत में टूर्नामेंट पूरा नहीं हो सका। बीसीसीआई ने यूएई में बाकी मैचों को पूरा कराने का फैसला किया। आलोचक एक बार फिर सामने आ गए। वे कहने लगे कि यूएई में चेन्नई का रिकॉर्ड निराशाजनक है। टीम अगर प्लेऑफ में पहुंच भी गई तो नहीं जीतेगी। धोनी ने एक बार फिर सबको गलत साबित किया। टीम सिर्फ प्लेऑफ में नहीं पहुंची बल्कि चैंपियन बनी।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Final-MS Dhoni on retirement: धोनी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी; रिटायरमेंट के सवाल पर बोले, ‘मैंने अभी भी नहीं छोड़ा है’

IPL 2021 Final, Kolkata Knight Riders, Chennai Superkings, Chennai Superkings vs Kolkata Knight Riders, csk vs kkr,MS Dhoni on retirement
आईपीएल 2020 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी।

Chennai Super kings vs Kolkata Knight Riders: धोनी (MS Dhoni) ने इस बार जीत के बाद पिछले साल की यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद उनके लिए अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था। धोनी को इस बात की खुशी है कि उनकी टीम वापसी करने में सफल रही और चैंपियन बनी। माही ने कहा, ‘‘हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम हैं, लेकिन हम फाइनल में हारते रहे। विरोधी टीम को हावी नहीं होने देने वाले पहलू पर हम सुधार करना चाहते थे। हमने ऐसा किया। हमारे लिए अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था।’

IPL 2021 Final, Kolkata Knight Riders, Chennai Superkings, Chennai Superkings vs Kolkata Knight Riders, csk vs kkr,MS Dhoni on retirement
आईपीएल 2021 में धोनी की चैंपियन टीम।

Chennai Super kings का सफर

  • धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2008 से 2015 तक दो बार खिताब अपने नाम किया।
  • चेन्नई पर 2015 में बैन लगा। टीम अगले दो सीजन के लिए बाहर हो गई। फैंस निराश हो गए।
  • 2018 आईपीएल नीलामी में धोनी ने युवाओं से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया।
  • डैड्स आर्मी कहकर धोनी की टीम को चिढ़ाया गया। चेन्नई चैंपियन बनी और आलोचक शांत हो गए।
  • 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में एक रन से हार गई और 2020 में प्लेऑफ में नहीं पहुंची।
  • धोनी ने कप्तान के तौर पर अपने 300वें मैच में चेन्नई को चौथी बार चैंपियन बना दिया।

MS Dhoni के ट्रॉफी: महेंद्र सिंह के नाम एक टी20 वर्ल्ड कप (2007) है। 2011 वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता। फ्रेंचाइजी लीग की बात करें तो 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल जीता। 2010 और 2014 में वे चैंपियंस लीग टी20 के चैंपियन बने।

Also Read: IPL 2021: Great news for CSK fans, MS Dhoni says, ‘I haven’t left’ after winning 4th IPL trophy

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick