IPL 2021 Final, CSK vs KKR: फाइनल से पहले Shah Rukh Khan को कोई राहत नहीं, Aryan Khan की जमानत याचिका पर 20 अक्टूबर को सुनाया जाएगा फैसला
IPL 2021 Final CSK vs KKR, Kolkata Knight Riders: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan)…

IPL 2021 Final CSK vs KKR, Kolkata Knight Riders: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को मुंबई ड्रग मामले में 8 अक्टूबर को एक मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। 23 वर्षीय स्टार किड की जमानत पर 13 अक्टूबर को हुई सुनवाई पर कोर्ट ने अपना फैसला लंबित कर लिया है। अब आर्यन खान पर कोर्ट 20 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगी। आर्यन उन 8 लोगों में शामिल थे, जिन्हें 3 अक्टूबर को एक क्रूज जहाज पर ड्रग छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। बड़ी बात ये है कि शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल का फाइनल खेलना है। मैच से पहले किंग खान को खुशखबरी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in
IPL 2021 Final, CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक शाहरुख खान की टीम आईपीएल 2021 जीतने के काफी करीब पहुंच चुकी है। टीम ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया, इसके बावजूद SRK ने टीम को बधाई नहीं दी है। दरअसल, आईपीएल के दौरान KKR के मैच हारने या जीतने पर शाहरुख हमेशा सोशल मीडिया या स्टेडियम में आकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते थे, लेकिन इस बार शाहरुख ने अपने बेटे Aryan Khan के केस के कारण इससे दूरी बना रखी है।
KKR के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में कोलकाता नाइटराइडर्स को लेकर काफी ट्वीट किए थे। एक समय तो ऐसा आ गया था कि टीम के लगातार मैच हारने के कारण शाहरुख को फैंस से माफी मांगनी पड़ी थी। हालांकि टीम ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके बावजूद शाहरुख खान कहीं नजर नहीं आए और न ही टीम के खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी।
शाहरुख का आखिरी ट्वीट
Aryan Khan: शाहरुख खान ने आखिरी बार केकेआर के लिए 21 अप्रैल को ट्वीट किया था। जब कोलकाता की टीम एक रोमांचक मुकाबलें चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता आद्रें रसल, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस के शानदार पारियों की बदौलत 200 के पार पहुंच सकी थी, लेकिन आखिरी ओवर में टीम ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में ट्वीट करके शाहरुख खान ने इस तरफ इशारा किया था कि हम वापसी करेंगे।
Coulda…woulda…shoulda can take a backseat tonight…@KKRiders was quite awesome I feel. ( oops if we can forget the batting power play!!) well done boys…@Russell12A @patcummins30 @DineshKarthik try and make this a habit…we will be back!! pic.twitter.com/B1wGBe14n3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 21, 2021
खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in