Cricket
IPL 2021 Final CSK vs KKR: MS Dhoni की Dad’s Army 4 साल में दूसरी बार बनी चैंपियन, Chennai Superkings ने Kolkata Knight Riders से 9 साल बाद लिया बदला

IPL 2021 Final CSK vs KKR: MS Dhoni की Dad’s Army 4 साल में दूसरी बार बनी चैंपियन, Chennai Superkings ने Kolkata Knight Riders से 9 साल बाद लिया बदला

IPL 2021 Final CSK vs KKR: MS Dhoni की Dad’s Army 4 साल में दूसरी बार बनी चैंपियन, Chennai Superkings ने Kolkata Knight Riders से 9 साल बाद लिया बदला
IPL 2021 Final Live-CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने नाम कर लिया है। धोनी की सेना ने 4 साल में दूसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले 2018 में सीएसके ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को […]

IPL 2021 Final Live-CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने नाम कर लिया है। धोनी की सेना ने 4 साल में दूसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले 2018 में सीएसके ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। वहीं, इस बार केकेआर को हराकर शाहरुख खान की टीम से 9 साल बाद बदला भी लिया है। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें… खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरी बार आईपीएल फाइनल में आमने-सामने थी। इससे पहले 2012 में गौतम गंभी की कप्तानी में कोलकाता टीम ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया था। तब भी सीएसके टीम की कमान धोनी के ही हाथ में थी। धोनी ने उस हार का बदला अब लिया है। इस बार केकेआर की कमान इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन के हाथ में रही। चेन्नई ने चौथी बार आईपीएल खिताब जीता है, जबकि केकेआर पहली बार फाइनल में हारी है। इससे पहले कोलकाता टीम दो बार (2012, 2014) में खिताब जीत चुकी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम 193 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में केकेआर टीम 9 विकेट गंवाकर 165 रन ही बना सकी। टीम के लिए शुभमन गिल ने 43 बॉल पर 51 और वेंकटेश अय्यर ने 32 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि जोश हेजलवुड और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर ड्वेन ब्रावो ने किया। इसमें केकेआर के बल्लेबाज सिर्फ 3 सिंगल रन ही बना सके। साथ ही ब्रावो ने एक विकेट भी लिया। उन्होंने शिवम मावी को कैच आउट कराया।
  • 19वां ओवर शार्दूल ठाकुर लेकर आए। इस बॉल में तीन वाइड और एक नोबॉल की गई। ओवर में 17 रन बने। यहां से केकेआर को जीत के लिए 6 बॉल पर 31 रन की जरूरत।
  • 18वें ओवर में ड्वेन ब्रावो काफी महंगे साबित हुए। इसमें शिवम मावी ने एक चौका और फिर लगातार 2 छक्के लगाए। इसी के साथ ओवर में 18 रन निकाले। यहां से केकेआर को जीत के लिए 12 बॉल पर 48 रन की जरूरत।
  • 17वां ओवर जोश हेजलवुड ने किया और टीम को 8वीं सफलता दिलाई। हेजलवुड ने केकेआर के कप्तान ओएन मोर्गन को कैच आउट कराया। यहां से केकेआर को जीत के लिए 18 बॉल पर 66 रन की जरूरत।
  • 16वां ओवर लेकर आए शार्दूल ठाकुर ने टीम को 7वीं सफलता दिलाई। उन्होंने राहुल त्रिपाठी को अपना तीसरा शिकार बनाया। यहां से केकेआर को जीत के लिए 24 बॉल पर 68 रन की जरूरत।
  • 15वां ओवर रविंद्र जडेजा लेकर आए और टीम को दो सफलताएं दिलाईं। पहले दिनेश कार्तिक को कैच आउट कराया। उसके बाद पहली ही बॉल पर शाकिब अल हसन LBW हो गए। यहां से केकेआर को जीत के लिए 30 बॉल पर 73 रन की जरूरत।
  • 14वें ओवर में दीपक चाहर ने चेन्नई को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने दूसरी ही बॉल पर फिफ्टी लगाकर खेल रहे शुभमन गिल को LBW किया। अगली यानि दिनेश कार्तिक ने अपनी पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया। इसी के साथ ओवर में 9 रन बने।
  • 13वां ओवर रविंद्र जडेजा लेकर आए। उन्होंने इस ओवर में 9 रन दिए। इस एकमात्र बाउंड्री शुभमन गिल ने लगाई और अपनी फिफ्टी भी पूरी की।
  • 12वें ओवर में चेन्नई टीम को तीसरी सफलता मिली। जोश हेजलवुड ने सुनील नरेन को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। साथ ही ओवर में सिर्फ 6 रन दिए।
  • 11वें ओवर में शार्दूल ठाकुर ने चेन्नई को 2 बड़ी सफलताएं दिलाईं। पहले उन्होंने वेंकटेश अय्यर को कैच आउट कराया। इसके बाद नीतीश राणा भी पहली ही बॉल पर कैच आउट हो गए। ओवर में भी सिर्फ 5 रन बने।
  • 10वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा का वेंकटेश अय्यर ने पहली ही बॉल छक्का लगाकर स्वागत किया। इसके बाद शुभमन कैच आउट हो गए थे, लेकिन बॉल लाइट के लैंप में लगने के कारण नॉटआउट दिया गया। जीवनदान मिलने के बाद शुभमन ने लगातार 2 चौके जमाए।
  • 9वां ओवर ड्वेन ब्रावो ही लेकर आए। उन्होंने लगातार दूसरा ओवर किफायती किया। इसमें केकेआर के ओपनर वेंकटेश और शुभमन गिल सिर्फ 4 ही सिंगल रन बना सके।
  • 8वें ओवर में धोनी ने लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा को बॉलिंग पर लगाया। इसमें सब ठीक चल रहा था, लेकिन आखिरी बॉल पर वेंकटेश ने छक्का जड़ दिया। इसी के साथ ओवर में 9 रन बने।
  • 7वां ओवर पेस बॉलिंग ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने किया। इसमें केकेआर के बल्लेबाज हाथ नहीं खोल सके और ओवर में सिर्फ 4 ही रन बनाए।
  • छठा ओवर दीपक चाहर को मिला। उन्होंने पावरप्ले के इस आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए। इसमें शुभमन गिल के बल्ले से सिर्फ एक चौका लगा।
  • 5वां ओवर शार्दूल ठाकुर लेकर आए। इसमें कोलकाता के ओपनर वेंकटेश ने आखिर में लगातार 2 चौके जमाए। इसी के साथ ओवर में 11 रन बने।
  • चौथा ओवर तेज गेंदबाज हेजलवुड ने किया। इसमें शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 1-1 चौका लगाते हुए ओवर में कुल 12 रन बनाए।
  • तीसरा ओवर दीपक चाहर ही लेकर आए। इसमें भी वेंकटेश ने दो चौके जमाते हुए ओवर में 9 रन निकाले।
  • दूसरा ओवर जोश हेजलवुड को मिला। इसमें तीसरी बॉल पर वेंकटेश अय्यर का आसान कैच छूटा। यह जीवनदान एमएस धोनी ने दिया। अगली ही बॉल पर वेंकटेश ने छक्का जड़ दिया। इसी के साथ ओवर में 9 रन बने।
  • पहला ओवर तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने किया। इसमें पहली ही बॉल पर शुभमन गिल ने चौका लगाकर स्वागत किया। एक वाइड और एक सिंगल के साथ ओवर में 6 रन बने।

फाफ डु प्लेसिस की फिफ्टी
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 59 बॉल पर 86 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोइन अली ने 20 बॉल पर 37 और रोबिन उथप्पा ने 15 बॉल पर 31 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 बॉल पर 32 रन बनाए। केकेआर के लिए स्पिनर सुनील नरेन ने 2 और शिवम मावी ने 1 विकेट लिया।

IPL 2021 Final Live-CSK vs KKR- Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders:

पढ़िए चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर तेज गेंदबाज शिवम मावी लेकर आए। इस आखिरी ओवर में उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 ही रन दिए। इसमें कोई बाउंड्री भी नहीं लगी। आखिरी बॉल पर छ्क्का लगाने के चक्कर में फाफ डु प्लेसिस कैच आउट हो गए।
  • 19वां ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया। इसमें मोइन अली ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए ओवर में 13 रन बनाए।
  • 18वां ओवर केकेआर के लिए काफी महंगा रहा। तेज गेंदबाज फर्ग्युसन ने ओवर में 19 रन दिए। इसमें 2 चौके और एक छक्का लगा। यह सिक्सर मोइन अली ने जड़ा।
  • 17वां ओवर लेकर आए शिवम मावी का मोइन अली ने छक्का लगाकर स्वागत किया। बीच में 4 बॉल पर 2 रन बने। आखिर में भी मोइन अली ने छक्का लगाकर ओवर से 14 रन निकाले।
  • 16वां ओवर लोकी फर्ग्युसन लेकर आए। डु प्लेसिस ने पहली ही बॉल पर चौका जमाकर स्वागत किया। इसी के साथ ओवर में कुल 8 रन निकले।
  • 15वां ओवर पेस बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने किया। इसमें सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 ही रन दिए। ओवर में कोई बाउंड्री भी नहीं लगी।
  • 14वें ओवर में केकेआर को दूसरी सफलता मिली। सुनील नरेन ने रोबिन उथप्पा को अपना दूसरा शिकार बनाया। उथप्पा ने 15 बॉल पर 31 रन जड़े। सुनील ने अपने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
  • 13वां ओवर वरुण चक्रवर्ती लेकर आए। इसमें दूसरी ही बॉल पर रोबिन उथप्पा ने छक्का जड़ा। इसके बाद सिंगल-डबल्स को मिलाकर ओवर में कुल 12 रन बने।
  • 12वां ओवर सुनील नरेन ने किया। इसमें 5वीं बॉल पर सुनील ने अपनी ही बॉल पर रोबिन उथप्पा का कैच छोड़ा। हालांकि, कैच आसान नहीं था। इस ओवर में सिर्फ 7 रन बने।
  • 11वें ओवर में लोकी फर्ग्युसन ने 17 रन लुटाए। ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने 2 चौके जमाए। आखिर में छक्का लगाते हुए अपनी 23वीं आईपीएल फिफ्टी पूरी की।
  • 10वां ओवर लेकर आए शाकिब अल हसन लगातार महंगे साबित हुए। उनकी बॉल पर डु प्लेसिस और रोबिन उथप्पा ने 1-1 छक्का जड़ा। ओवर में कुल 15 रन दिए। शाकिब के 3 ओवर में 33 रन बने।
  • Most partnership runs in a season
    939 V Kohli – AB de Villiers (2016)
    791 D Warner – J Bairstow (2019)
    756 R Gaikwad – Faf du Plessis (2021) *
    744 S Dhawan – P Shaw (2021)
    731 S Dhawan – D Warner (2016)
  • 9वां ओवर लेकर आए सुनील नरेन ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कैच आउट कराया। ऋतुराज ने 27 बॉल पर 32 रन जड़े। ओवर में भी 4 सिंगल रन ही बने।
  • 8वां ओवर वरुण चक्रवर्ती ने भी केकेआर के लिए लगातार किफायती ओवर किया। उन्होंने चेन्नई के बल्लेबाजों को सिर्फ 5 सिंगल रन ही दिए।
  • 7वां ओवर स्पिन स्टार सुनील नरेन ने किया। उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और ओवर में सिर्फ 6 रन ही दिए।
  • छठा ओवर लेकर आए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी सधी हुई गेंदबाजी की। पावरप्ले के इस आखिरी ओवर में 8 रन बने। इसी ओवर में चेन्नई ने 50 का स्कोर पूरा किया।
  • 5वां ओवर शिवम मावी ने किया। इसमें फाफ डु प्लेसिस ने एक चौका लगाया। बाकी ओवर में सिंगल रन ही निकले। इस तरह मावी ने ओवर में 8 रन दिए।
  • चौथा ओवर लेकर आए पेस बॉलर लोकी फर्ग्युसन भी महंगे साबित हुए। ऋतुराज और डु प्लेसिस ने 1-1 चौका लगाते हुए ओवर से 12 रन निकाले।
  • तीसरा ओवर शाकिब ने ही किया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में 13 रन दिए। पहली बॉल पर फाफ डु प्लेसिस स्टंपिंग बचे और सिंगल दिया। इसके बाद ऋतुराज ने एक चौका और छक्का लगाया।
  • दूसरा ओवर तेज गेंदबाज शिवम मावी लेकर आए। इसमें मावी ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए चेन्नई टीम को सिर्फ 3 रन दिए।
  • पहला ओवर: चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले ओवर में 6 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच का पहला चौका जड़ा।
  • चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर उतर चुके हैं। गायकवाड़ ने स्ट्राइक ली है। कोलकाता के लिए गेंदबाजी की शुरुआत शाकिब अल हसन ने की है।
  • चेन्नई की टीम टॉस हार गई है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस से अब चेन्नई को मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी।

दोनों टीमें : Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders:
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर।

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।

Editors pick