Cricket
IPL 2021 Final-MS Dhoni on retirement: धोनी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी; रिटायरमेंट के सवाल पर बोले, ‘मैंने अभी भी नहीं छोड़ा है’

IPL 2021 Final-MS Dhoni on retirement: धोनी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी; रिटायरमेंट के सवाल पर बोले, ‘मैंने अभी भी नहीं छोड़ा है’

IPL 2021 Final-MS Dhoni on retirement: धोनी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी- Chennai Super kings vs Kolkata Knight Riders, csk vs kkr
IPL 2021 Final-MS Dhoni on retirement: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया। 2018 के बाद पहली बार चैंपियन बनने से सीएसके के फैंस खुश तो थे, लेकिन उन्हें इस बात का डर था कि कहीं कप्तान […]

IPL 2021 Final-MS Dhoni on retirement: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया। 2018 के बाद पहली बार चैंपियन बनने से सीएसके के फैंस खुश तो थे, लेकिन उन्हें इस बात का डर था कि कहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच के बाद संन्यास की घोषणा न कर दें। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और धोनी ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दे दी। उन्होंने मैच के बाद अगले साल आईपीएल खेलने के सवाल पर कहा कि उन्होंने अभी भी खेलना नहीं छोड़ा है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

IPL 2021 Final-MS Dhoni on retirement: जब धोनी से पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अगले साल आईपीएल खेलने के बारे में पूछा तो पहले माही ने इसे बीसीसीआई और चेन्नई सुपरकिंग्स के ऊपर छोड़ दिया। लेकिन जाते-जाते धीरे से कह दिया- ‘मैंने अभी भी नहीं छोड़ा है।’ उन्होंने पीछले साल भी इसी अंदाज में रिटायरमेंट के सवाल पर कहा था- डेफिनेटली नॉट।

IPL 2021 Final-MS Dhoni on retirement: इसके अलावा धोनी ने कहा कि पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद उनके लिए अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम इसमें सफल रही और चैंपियन बनी। धोनी ने कहा, ‘‘चेन्नई पर बात करने से पहले मैं केकेआर पर बात करना चाहूंगा। अगर कोई टीम इस आईपीएल में खिताब की दावेदार थी तो वह केकेआर थी। उसने बेहतरीन वापसी की। मुझे लगता है कि ब्रेक से उन्हें फायदा मिला।’’

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Final CSK vs KKR: MS Dhoni की Dad’s Army 4 साल में दूसरी बार बनी चैंपियन, Chennai Superkings ने Kolkata Knight Riders से 9 साल बाद लिया बदला

IPL 2021 Final-MS Dhoni on retirement: माही ने कहा, ‘‘जहां तक चेन्नई की बात है तो आंकड़ों में हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम हैं, लेकिन हम फाइनल में हारते रहे। विरोधी टीम को हावी नहीं होने देने वाले पहलू पर हम सुधार करना चाहते थे। हमने ऐसा किया। हमारे लिए अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था।’

Chennai Super kings vs Kolkata Knight Riders (csk vs kkr): केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि आज का दिन उनका नहीं था लेकिन वह अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। मोर्गन ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया उस पर मुझे बहुत गर्व है। आज का दिन दुर्भाग्य से हमारा नहीं था। वेंकटेश (अय्यर) इस मंच पर नया है, लेकिन उसका भविष्य उज्जवल है। शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने बेजोड़ प्रदर्शन किया।’’

IPL 2021 Final, Kolkata Knight Riders, Chennai Superkings, Chennai Superkings vs Kolkata Knight Riders, csk vs kkr,MS Dhoni on retirement

Chennai Super kings vs Kolkata Knight Riders: चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हम कई बार फाइनल में पहुंचे, लेकिन अंतिम बाधा पार करना महत्वपूर्ण था। उम्रदराज खिलाड़ियों के चयन को लेकर आलोचना भी हुई लेकिन उन्होंने सही समय पर अच्छा प्रदर्शन किया। युवा खिलाड़ियों का महत्व है लेकिन अनुभव बेहद महत्वपूर्ण होता है।’’

Chennai Super kings vs Kolkata Knight Riders: केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, ‘‘हमारा सफर शानदार रहा और मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, लेकिन आज बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम जीती और चेन्नई चैंपियन टीम की तरह खेली। हमने दूसरे चरण में जैसा प्रदर्शन किया उस पर हमें गर्व होना चाहिए।’’

Chennai Super kings vs Kolkata Knight Riders (csk vs kkr): अपनी शानदार 86 रन के लिये मैन ऑफ द मैच चुने गये डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘यह शानदार दिन था। आईपीएल में 100वां मैच था और मेरे लिए खास दिन था। मैं लंबे समय से चेन्नई के साथ हूं और यह समय शानदार रहा। ऋतुराज (गायकवाड) प्रतिभाशाली है। उसका भविष्य उज्जवल है।’’

Also Read: CSK beat KKR Highlights: Dhoni’s Dad’s army wins IPL 2021, CSK beat KKR by 27 runs to win 4th IPL title

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick