Cricket
IPL 2021 Final-CSK vs KKR: MS Dhoni की टीम चौथी बार बनी चैंपियन, तस्वीरों में देखिए मैच का रोमांच

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: MS Dhoni की टीम चौथी बार बनी चैंपियन, तस्वीरों में देखिए मैच का रोमांच

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: MS Dhoni की टीम चौथी बार बनी चैंपियन, तस्वीरों में देखिए मैच का रोमांच
IPL 2021 Final-CSK vs KKR: MS Dhoni की टीम चौथी बार बनी चैंपियन- फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चैंपियन (IPL 2021 Winner) बन गई है। बतौर कप्तान एमएस धोनी का ये 300वां मैच था, जो जीत के साथ यादगार बन गया। बेशक अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबले को […]

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: MS Dhoni की टीम चौथी बार बनी चैंपियन- फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चैंपियन (IPL 2021 Winner) बन गई है। बतौर कप्तान एमएस धोनी का ये 300वां मैच था, जो जीत के साथ यादगार बन गया। बेशक अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबले को अपनी तरफ कर लिया, और आसान जीत दर्ज की लेकिन जब तक शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे मानों सभी सीएसके फैंस की धड़कने रुकी हुई थी। मैच काफी रोमांचक रहा, इसमें हमने धोनी के हाथों से आसान कैच छूटते देखा। शानदार कैच के बावजूद बल्लेबाज को नॉट आउट होते देखा, और बहुत कुछ। एमएस धोनी ने केकेआर प्लेयर राहुल त्रिपाठी के आउट होने पर कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: 

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, क्योंकि रन चेस करते हुए ही टीम ने महत्वपूर्ण मुकाबले जीते थे।

ऋतुराज गायकवाड़ (32) और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। फाफ डु प्लेसिस फाइनल में पिछली कुछ पारियों की भरपाई कर रहे थे, जिसमे वह असफल रहे थे। फाफ ने टीम के लिए सर्वाधिक 86 (59) रन बनाए, जिसमे 3 छक्के और 7 चौके शामिल है।

मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर बैठे कमेंटेटर रवि शास्त्री और मैथ्यू हेडन का ये फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया। दोनों भारतीय पारंपरिक ड्रेस में बैठे हुए थे।

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: केकेआर को जीत के लिए मिला था 193 का लक्ष्य

फाफ डु प्लेसिस की पारी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे को पूरी तरह खुश किया हुआ था। एमएस धोनी, सुरेश रैना और फाफ डु प्लेसिस की पत्नी मैच के दौरान काफी खुश नजर आई, क्योंकि सीएसके टीम का पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन रहा। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य सेट किया था।

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार शुरुआत की, शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवरों में 91 रन बनाए। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का खेमा खुशी से झूमता नजर आया।

यह भी पढ़ें – Spidercam की वजह से बना था Shubman Gill का अर्धशतक, Dhoni दिखे नाराज- Video

IPL 2021 Final-CSK vs KKR: एमएस धोनी से छूटा कैच

वेंकटेश अय्यर शून्य पर खेल रहे थे, और महेंद्र सिंह धोनी ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था। अगर सीएसके टीम की हार होती तो धोनी तो ये कैच कभी नहीं भूलते, क्योंकि वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

27 रनों पर शुबमन गिल का कैच रायुडू ने शानदार प्रयास करके पकड़ा। उन्होंने विकेट की खुशियां भी मना ली, लेकिन अंपायर ने चेक किया और पता चला कि गेंद हवा में झूल रहे स्पाइडरकैम पर लगी है और ये नॉट आउट है। इसके बाद गिल ने अर्धशतक बनाया, हालांकि वह इसके तुरंत बाद दीपक चाहर की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।

बाउंड्री लाइन पर रविंद्र जडेजा ने पकड़ा शानदार कैच

रविंद्र जडेजा फील्डिंग से टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, और ऐसा ही देखने को मिला फाइनल मुकाबले में। जडेजा ने पहले वेंकटेश अय्यर का कमाल का कैच लपका, और उसके बाद सुनील नारायण का बाउंड्री लाइन पर। दोनों विकेट सीएसके के लिए काफी महत्वपूर्ण थे।

फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए राहुल त्रिपाठी केकेआर के लिए बड़ा झटका था। हालांकि वह काफी ऊपर बल्लेबाजी करने आए। वह अच्छी फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन चोटिल होने के चलते वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और मात्र 2 रन बनाकर लौट गए। लड़खड़ाते हुए मैदान पर आए त्रिपाठी के आउट होने पर धोनी ने उनके ऊपर हाथ रखा, ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विजेता टीम के कप्तान धोनी को ट्रॉफी सौंपी। ये धोनी की चौथी आईपीएल ट्रॉफी है।

जीत के बाद एमएस धोनी-

जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा – सीएसके से पहले केकेआर के बारे में बात करने की जरूरत है। जैसी केकेआर टीम ने वापसी की थी, वह जीत की हकदार है. उनके टीम, कोच, स्टाफ को इसका काफी श्रेय जाता है। अपनी टीम को लेकर धोनी ने कहा – सीएसके में कई मैच विनिंग प्लेयर खेल रहे थे, और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। एमएस धोनी ने फैंस का शुर्किया अदा करते हुए कहा, वह हमेशा हमें सपोर्ट करते हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका में हुए सीजन का उदहारण भी दिया। बतौर खिलाड़ी आने भविष्य पर धोनी ने कहा – बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि मैं कब तक खेलूंगा। आगामी सीजनों में 2 नई टीमें आएंगी, तो टीम के लिए जो अच्छा होगा वैसे कार्य किया जाएगा। अगले 10 सालों तक टीम के लिए कौन खेल सकता है, इस नजरिए से हमें टीम बनानी होगी।

Editors pick