Cricket
IPL 2021 Final CSK vs KKR: हारे हुए मैच में शार्दूल ठाकुर ने पलट दी बाजी, इसके बाद 72 रन ही बना सकी कोलकाता, जानिए चेन्नई की जीत के 5 बड़े कारण

IPL 2021 Final CSK vs KKR: हारे हुए मैच में शार्दूल ठाकुर ने पलट दी बाजी, इसके बाद 72 रन ही बना सकी कोलकाता, जानिए चेन्नई की जीत के 5 बड़े कारण

IPL 2021 Final CSK vs KKR: हारे हुए मैच में शार्दूल ठाकुर ने पलट दी बाजी, इसके बाद 72 रन ही बना सकी कोलकाता टीम, जानिए चेन्नई की जीत के 5 बड़े कारण
IPL 2021 Final CSK vs KKR, MS Dhoni, Chennai Super Kings, Kolkata Knight Riders: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल चैंपियन बनने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। CSK की टीम आईपीएल 2021 फाइनल में KKR को हराकर चौथी बार (2021, 218, 2011 और 2010) चैंपियन बनी। आईपीएल 2020 में सातवें पायदान […]

IPL 2021 Final CSK vs KKR, MS Dhoni, Chennai Super Kings, Kolkata Knight Riders: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल चैंपियन बनने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। CSK की टीम आईपीएल 2021 फाइनल में KKR को हराकर चौथी बार (2021, 218, 2011 और 2010) चैंपियन बनी। आईपीएल 2020 में सातवें पायदान पर रहने के बाद इस सीजन टीम ने ट्रॉफी जीतकर सभी कौ चौंका दिया है। चलिए आपको बताते हैं सीएसके की जीत के 5 बड़े कारणों के बारे में।

– टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की शानदार फॉर्म

सीएसके के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 सीजन में 635 और 633 रन के साथ शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में सीजन खत्म किया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत धोनी टीम में कुछ बदलाव करने में सफल रहे। दोनों ने पूरे सीजन में सीएसके के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक पचास से अधिक रन की साझेदारी बनाने का 7 साल पुराना फ्रेंचाइजी रिकॉर्ड तोड़ा। आईपीएल 2021 में यह उनका 7वां पचास से अधिक का स्टैंड था। ऋतुराज और डु प्लेसिस ने माइकल हसी और सुरेश द्वारा आईपीएल 2013 में 6 पचास से अधिक की साझेदारी के चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

 

केकेआर के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी:
566  गंभीर –  उथप्पा (2016)
533  गंभीर – मैकुलम (2012)
508  गिल –  अय्यर (2021)
490  गंभीर – उथप्पा (2014)

– रोबिन उथप्पा पर भरोसा दिखाना
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 37 रन बनाए थे, जिसके कारण टीम मैनेजमेंट ने रोबिन उथप्पा पर भरोसा जताया और उन्होंने 4 मैचों में 115 रन बनाकर टीम को मध्यक्रम में मजूबती दी। उन्होंने दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ क्वालिफायर 1 में शानदार 65 रनों की पारी खेली थी। फाइनल में उथप्पा ने महत्वपूर्ण 31 रन बनाए।

– शार्दूल और जडेजा का एक ओवर में 2 विकेट चटकाना
चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा दिए गए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। 10वें ओवर तक टीम ने बिना विकेट खोए 88 रन बना लिए थे, लेकिन 11वें ओवर में धोनी ने शार्दुल को गेंद थमाई और शार्दुल ने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अपने कप्तान को उन्होंने दो विकेट दिलाई। शार्दुल ने अर्धशतक बना चुके वेंकटेश अय्यर को आउट करके KKR को पहला झटका दिया, जिसके बाद उन्होंने नीतिश राणा को पहली ही गेंद पर आउट करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई। KKR की टीम पहले दो विकेट गिरने के बाद अपने स्कोर में सिर्फ 72 रन ही जोड़ सकी। वहीं जडेजा ने 15वें ओवर में दिनेश कार्तिक और शाकिब अल हसन को आउट करके KKR की जीतने की उम्मीदों को करारा झटका दिया।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Final CSK vs KKR: MS Dhoni की Dad’s Army 4 साल में दूसरी बार बनी चैंपियन, Chennai Superkings ने Kolkata Knight Riders से 9 साल बाद लिया बदला

फाइनल में चेन्नई के कोलकाता को हराने के साथ ब्रावो ने वेस्टइंडीज टीम के साथी कीरोन पोलार्ड को पछाड़कर अपना 16वां टी20 खिताब जीता। इस मैच में भी ड्वेन ब्रावो ने काफी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिए। इस सीजन ब्रावो ने 11 मैचों में 47 रन बनाते हुए 14 विकेट झटके।

 

ThalaDhoni, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL Trophy- 

CSK vs KKR Finals: Dad’s army senior Lieutenant Faf du Plessis puts up a SUPER-SHOW in finals, check out

– युवा नहीं चले तो उम्रदराज ने फिर से जीता दिल
डैडी आर्मी के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। इस सीजन शानदार फॉर्म में रहे ऋतुराज गायकवाड फाइनल में 32 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली और रोबिन उथप्पा ने पारी को संभाला और 200 के स्कोर तक टीम को पहुंचाया।

 

 

 

Editors pick