Cricket
IPL in UAE 2021: लास्ट मोमेंट में हटने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेटर्स से नाराज आईपीएल फ्रेंचाइजी, BCCI को लिखा पत्र

IPL in UAE 2021: लास्ट मोमेंट में हटने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेटर्स से नाराज आईपीएल फ्रेंचाइजी, BCCI को लिखा पत्र

IPL 2021: लास्ट मोमेंट में हटने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेटर्स से नाराज आईपीएल फ्रेंचाइजी, BCCI को लिखा पत्र
IPL in UAE 2021: लास्ट मोमेंट में हटने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेटर्स से नाराज आईपीएल फ्रेंचाइजी, BCCI को लिखा पत्र- आईपीएल 2021 के आयोजन को 10 दिन से कम का समय बचा हुआ है। पहले ही कई कारणों से परेशान आईपीएल फ्रेंचाइजियों को तब झटका लगा, जब टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही […]

IPL in UAE 2021: लास्ट मोमेंट में हटने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेटर्स से नाराज आईपीएल फ्रेंचाइजी, BCCI को लिखा पत्र- आईपीएल 2021 के आयोजन को 10 दिन से कम का समय बचा हुआ है। पहले ही कई कारणों से परेशान आईपीएल फ्रेंचाइजियों को तब झटका लगा, जब टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड के तीन क्रिकेटर्स ने आईपीएल से हटने का फैसला किया। शनिवार को Delhi Capitals टीम के प्लेयर क्रिस वोक्स, SRH Team के जॉनी बेयरस्टो और Punjab Kings के डेविड मलान ने आईपीएल से हटने का फैसला किया. इसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजियां काफी नाराज है। फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने InsideSport को बताया कि, इस तरह लास्ट मोमेंट पर खिलाड़ियों के टूर्नामेंट को छोड़ने के फैसले टीम के लिए सही नहीं है। हम इससे थक से गए हैं। इससे प्रभावित हुई एक फ्रेंचाइजी ने इस बारे में बीसीसीआई को पत्र भी लिखा है। Indian Premier League 2021

IPL in UAE 2021: गैर पेशेवर तरीके से किया मना – अधिकारी

इंग्लैंड खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से प्रभावित हुई आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा- हमने इंग्लैंड टीम में शामिल अपने खिलाड़ी से गुरुवार को पुष्टि की थी कि वह 15 सितंबर को यूएई पहुंच जाएंगे, और आईपीएल के दूसरे चरण में खेलेंगे। खिलाड़ी ने अपने साथ अपनी पार्टनर की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया. हम उनके और पार्टनर की व्यवस्था के लिए हामी भरी। शनिवार को खिलाड़ी ने हमें सूचित किया कि वह नहीं आएंगे. यह सही नहीं है, यह गैर पेशेवर तरीका है और हमारे कॉन्ट्रैक्ट के विरुद्ध भी है। हमने इस बारे में बीसीसीआई को पत्र भी लिखा है।

IPL in UAE 2021: इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने लास्ट मोमेंट पर किया मना, नहीं खेलेंगे आईपीएल

शनिवार रात को खबर आई कि इंग्लैंड टीम के 3 खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और डेविड मलान आईपीएल 2021 से हट चुके हैं। इससे पहले हमने आपको बताया था कि कुछ इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। इसके बाद टीमों ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी। जिसने इस रिपोर्ट की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें – खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है चैंपियन Emma Raducanu, देखें ये 10 तस्वीरें

एक अधिकारी ने इसको लेकर InsideSport से कहा – देखिए ये समय सबसे लिए मुश्किल है। खिलाड़ी लगातार बायो बबल में रहते हैं, मानसिक थकान को महसूस करते हैं। हम पूरी तरह से इस बात को समझते हैं, और इससे सहानुभूति रखते हैं। लेकिन खिलाड़ियों को भी समझना होगा कि हमारे लिए भी कई चुनौतियां है। इस तरह खिलाड़ियों के अंतिम समय में मना करना हमारे लिए मुश्किलें खड़ा कर देता है।

IPL in UAE 2021: बाहर हुए खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट

आईपीएल फ्रेंचाजियों ने बाहर हुए इंग्लैंड के प्लेयर्स की जगह आने वाले खिलाड़ियों को चुन लिया है। पंजाब किंग्स टीम ने डेविड मलान की जगह साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम को शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने बेयरस्टो की जगह विंडीज ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड शामिल किया है।

 

Editors pick