Cricket
DC vs SRH IPL 2021 LIVE: लगातार तीसरी जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर पहुंची, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर- Follow Live Updates

DC vs SRH IPL 2021 LIVE: लगातार तीसरी जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर पहुंची, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर- Follow Live Updates

IPL 2021 MI vs DC LIVE: रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की, प्लेऑफ के लिए मुबंई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ीं- Follow LIVE Updates
DC vs SRH IPL 2021 LIVE: लगातार तीसरी जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर पहुंची, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर- Follow Live Updates- IPL 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में 14 अंक […]

DC vs SRH IPL 2021 LIVE: लगातार तीसरी जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर पहुंची, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर- Follow Live Updates- IPL 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में 14 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद की टीम 2 पॉइंट के साथ सबसे निचले पायदान पर है। हैदराबाद ने 8 में से सिर्फ एक मैच जीता है। ऐसे में यह टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। एक हार हैदराबाद को पूरी तरह बाहर कर देगी। IPL 2021 DC vs SRH, DC vs SRH Match LIVE, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad LIVE, DC vs SRH IPL 2021 LIVE, DC vs SRH LIVE, Rishabh Pant, Kane Williamson, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals, DC vs SRH LIVE Streaming, DC vs SRH live score- follow hindi.insidesport.in

मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पहले ही ओवर में गलत साबित हुआ। डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हुए। यहीं से हैदराबाद की टीम संभल नहीं सकी और 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 134 रन ही बना सकी। 135 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 17.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 139 रन बनाते मैच अपने नाम कर लिया।

वहीं, हैदराबाद टीम के लिए अब्दुल समद ने 21 बॉल पर 28 और राशिद खान ने 19 बॉल पर 22 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके, जबकि एनरिच नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर – DC 139/2 (17.5)

  • 17वां ओवर जेसन होल्डर ने किया। इस ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने छक्का जमाते हुए 5 बॉल में ही 13 रन बना दिए और मैच अपने नाम कर लिया।
  • 16वां ओवर भुवनेश्वर ने किया। इसमें ऋषभ पंत ने डीप मिड विकेट पर शानदार छक्का जमाया और ओवर में कुल 11 रन निकाले।
  • 15वां ओवर राशीद खान के आखिरी रहा। उन्होंने इसमें सिर्फ 3 रन दिए, जबकि कुल 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया।
  • 14वां ओवर संदीप शर्मा ने किया, जिसमें दिल्ली की टीम ने 11 रन निकाले। ओवर में अय्यर ने 2 चौके जमाए। यहां से दिल्ली को जीत के लिए 39 रन की जरूरत है।
  • 13वां ओवर खलील अहमद ने किया, जो काफी किफायती रहा। इसमें खलील ने सिर्फ 5 रन ही दिए।
  • 12वां ओवर जेसन होल्डर ने डाला। पिछले ओवर में विकेट गंवा चुकी दिल्ली टीम ने इस ओवर में सिर्फ 7 रन ही बनाए।
  • 11वें ओवर में राशीद खान ने हैदराबाद टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने शिखर धवन को कैच आउट कराया। धवन 42 रन बना सके। ओवर में सिर्फ 4 रन ही बने।
  • 10वें ओवर में संदीप शर्मा की बॉल पर शिखर धवन ने लगातार 2 चौके जमाते हुए ओवर में कुल 9 रन निकाले।
  • 9वां ओवर स्पिनर राशीद खान ने किया। इसमें श्रेयस अय्यर ने घुटनों पर बैठकर डीप मिड विकेट पर शानदार छक्का जड़ा। ओवर में 9 रन बने।
  • 8वां ओवर संदीप शर्मा का पहला रहा। उन्होंने भी सिर्फ 6 रन ही दिए, जबकि क्रीज पर धवन और अय्यर काबिज थे।
  • 7वां ओवर जेसन होल्डर लेकर आए। उन्होंने एक चौका खाते हुए सिर्फ 6 रन दिए।
  • छठा ओवर – राशिद खान ने मैच का पहला ओवर किया. इस ओवर में शिखर धवन ने तीसरी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में शानदार छक्का मारा
  • पांचवा ओवर – ये ओवर हैदराबाद के लिहाज से शानदार रहा. इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मात्र 2 रन दिए
  • चौथा ओवर – भुवनेश्वर को जेसन होल्डर ने रीप्लेस किया, इस ओवर में कुल 7 रन गए, इसमें शिखर धवन का चौका शामिल है.
  • तीसरा ओवर – इस ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को पृथ्वी शॉ के रूप में पहला विकेट मिला. इस ओवर में 8 रन गए.

Wicket – ये विकेट गेंदबाज खलील अहमद से ज्यादा कप्तान विलियमसन का है. बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, इस पर कप्तान केन विलियमसन ने शानदार कैच पकड़ा.

  • दूसरा ओवर- भुवनेश्वर कुमार द्वारा डाले गए मैच के दूसरे ओवर में 8 रन आए। बल्लेबाज शिखर धवन ने ओवर में 2 खूबसूरत चौके लगाए।
  • पहला ओवर- खलील अहमद का पहला ओवर शानदार रहा। उन्होंने पहले ओवर में मात्र 4 रन दिए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करने आए हैं।
Delhi Capitals Innings
Batsmen R B 4S 6S SR
Prithvi Shaw c KS Williamson b KK Ahmed 11 8 2 0 137.50
Shikhar Dhawan c Abdul Samad b Rashid Khan 42 37 6 1 113.51
Shreyas Iyer Not out 47 41 2 2 114.63
Rishabh Pant (WK/C) Not out 35 21 3 2 166.67
Extra 4 (b 0, w 4, nb 0, lb 0)
Total 139/2 (17.5)
Yet To Bat Shimron HetmyerMP StoinisAxar PatelRavichandran AshwinK RabadaAvesh KhanA Nortje
BOWLING O M R W ECON
Khaleel Ahmed 4 0 33 1 8.25
Bhuvneshwar Kumar 3 0 21 0 7.00
Jason Holder 3.5 0 33 0 8.61
Rashid Khan 4 0 26 1 6.50
Sandeep Sharma 3 0 26 0 8.67
Fall Of Wickets FOW Over
PP Shaw 1-20 2.5
Shikhar Dhawan 2-72 10.5

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर: SRH 134/9 (20)

  • 20वां और पारी का आखिरी ओवर आवेश खान ने किया। उन्होंने सिर्फ 9 रन दिए। इस ओवर में राशीद खान और संदीप शर्मा रनआउट हुए।
  • 19वां ओवर कगिसो रबाडा ने किया और टीम को 7वीं सफलता दिलाई। उन्होंने अब्दुल समद को शिकार बनाया। इस ओवर में हैदराबाद टीम ने 14 रन बनाए। राशीद खान ने छक्का जड़ा।
  • 18वां ओवर एनरिच नॉर्खिया ने किया। उन्होंने डेथ ओवर में भी सिर्फ 4 रन ही दिए, इस लिहाज से यह सफल ओवर रहा।
  • 17वें ओवर में आवेश खान ने 10 रन दिए। इस ओवर में अब्दुल समद ने फ्री हिट पर लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का लगाया।
  • 16वें ओवर की पहली ही बॉल पर अक्षर पटेल ने जेसन होल्डर को भी पवेलियन भेज दिया। 10 रन बनाकर खेल रहे होल्डर का कैच पृथ्वी शॉ ने लपका। ओवर में 7 रन बने।
  • 15वें ओवर में कगिसो रबाडा ने एक नोबॉल के साथ 15 रन लुटाए। फ्री हिट पर जेसन होल्डर ने थर्ड मैन पर लंबा छक्का लगाया।
  • 14वां ओवर रविचंद्रन अश्विन ने डाला। उन्होंने भी सिर्फ 4 रन ही दिए। यह अश्विन का तीसरा ओवर था।
  • 13वां ओवर लेकर आए एनरिच नॉर्खिया ने हैदराबाद टीम को 5वां झटका दिया। उन्होंने केदार जाधव को 3 रन पर LBW किया। इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने।
  • 12वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई रखी। इस ओवर में सिर्फ 5 रन ही बने।
  • 11वें ओवर में कगिसो रबाडा ने टीम को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने अपनी ही बॉल पर मनीष पांडे का कैच लिया। इस ओवर में भी सिर्फ 5 रन ही बन सके।
  • 10वां ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन को 18 रन पर पवेलियन भेजा। ओवर में भी सिर्फ 3 रन बने।
  • 9वें ओवर की पहली बॉल करने के बाद स्टोइनिस चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। रविचंद्रन अश्विन ने बाकी 5 बॉल कीं। उनकी बॉल पर केन विलियम्सन का कैच भी छूटा। ओवर में कुल 15 रन बने।
  • 8वां ओवर अक्षर पटेल ने डाला। इसमें उन्होंने रनों पर अंकुश लगाते हुए सिर्फ 4 रन ही दिए।
  • 7वां ओवर मार्कस स्टोइनिस ने किया। उन्होंने भी एक किफायती ओवर करते हुए सिर्फ 7 रन ही दिए।
  • छठा ओवर लेकर आए आवेश खान ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। पावरप्ले के इस आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन ही बने।
  • 5वां ओवर लेकर आए कगिसो रबाडा का स्वागत ऋद्धिमान ने स्क्वेयर लेग पर छक्का लगाकर किया। लेकिन आखिरी बॉल पर रबाडा ने बदला लेते हुए ऋद्धिमान को 18 रन पर कैच आउट कराया।
  • चौथा ओवर स्पिनर अक्षर पटेल ने किया, जिसमें सिर्फ 7 रन ही बने। ऋद्धिमान साहा ने ओवर में एक बाउंड्री भी लगाई।
  • तीसरा ओवर फिर नॉर्खिया ही लेकर आए और इस बार हैदराबाद के प्लेयर्स ने संभलकर बल्लेबाजी की। नॉर्खिया ने ओवर में सिर्फ 4 दिए।
  • दूसरा ओवर तेज गेंदबाज आवेश खान ने किया। उन्होंने एक चौके के साथ सिर्फ 6 रन ही दिए।
  • पहला ओवर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने एनरिच नॉर्खिया को दिया। उन्होंने तीसरी बॉल पर ही डेविड वॉर्नर को शून्य पर आउट कर पहली सफलता दिलाई। ओवर में 6 रन बने।
Sunrisers Hyderabad Innings
Batsmen R B 4S 6S SR
David Warner c Axar Patel b A Nortje 0 3 0 0 0.00
Wriddhiman Saha (WK) c Shikhar Dhawan b K Rabada 18 17 2 1 105.88
Kane Williamson (C) c Shimron Hetmyer b Axar Patel 18 26 1 0 69.23
Manish Pandey c & b K Rabada 17 16 1 0 106.25
Kedar Jadhav lbw b A Nortje 3 8 0 0 37.50
Abdul Samad c Rishabh Pant b K Rabada 28 21 2 1 133.33
Jason Holder c PP Shaw b Axar Patel 10 9 0 1 111.11
Rashid Khan runout (Rishabh Pant / Steven Smith) 22 19 2 1 115.79
Bhuvneshwar Kumar Not out 5 3 1 0 166.67
Sandeep Sharma runout (Rishabh Pant) 0 1 0 0 0.00
Extra 13 (b 1, w 3, nb 3, lb 6)
Total 134/9 (20)
Yet To Bat KK Ahmed
BOWLING O M R W ECON
Anrich Nortje 4 0 12 2 3.00
Avesh Khan 4 0 27 0 6.75
Axar Patel 4 0 21 2 5.25
Kagiso Rabada 4 0 37 3 9.25
Marcus Stoinis 1.1 0 8 0 6.86
Ravichandran Ashwin 2.5 0 22 0 7.76
Fall Of Wickets FOW Over
David Warner 1-0 0.3
Wriddhiman Saha 2-29 4.6
KS Williamson 3-60 9.5
Manish Pandey 4-61 10.1
KM Jadhav 5-74 12.6
Jason Holder 6-90 15.1
Abdul Samad 7-115 18.2
Rashid Khan 8-133 19.4
Sandeep Sharma 9-134 19.6

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कप्तान केन विलियम्सन समेत जेसन होल्डर, राशिद खान और डेविड वॉर्नर विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, दिल्ली की टीम में कप्तान ऋषभ पंत ने मार्कस स्टोइनिस, एनरिच नॉर्खिया, कगिसो रबाडा और शिमरॉन हेटमायर जैसे विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी।

दोनों टीमें

  • दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया और आवेश खान।
  • सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद।

IPL 2021 DC vs SRH, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad LIVE, Rishabh Pant, Kane Williamson, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals, DC vs SRH LIVE Streaming, DC vs SRH live score- follow hindi.insidesport.in

Editors pick