Cricket
Ashwin Controversy: अश्विन ने Eoin Morgan और Tim Southee से हुई लड़ाई का खुलासा किया, कहा- दोबारा मौका मिला तो ऐसा ही करूंगा

Ashwin Controversy: अश्विन ने Eoin Morgan और Tim Southee से हुई लड़ाई का खुलासा किया, कहा- दोबारा मौका मिला तो ऐसा ही करूंगा

IPL 2021 DC vs KKR, KKR vs DC Controversy, R Ashwin fight, Ashwin vs Eoin Morgan, Tim Saudi, Ravichandran Ashwin Controversy
Ashwin Controversy: अश्विन ने Eoin Morgan और Tim Southee से हुई लड़ाई का खुलासा किया, कहा- दोबारा मौका मिला तो ऐसा ही करूंगा- आईपीएल 2021 में 28 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इसी मैच के दौरान मैदान पर दिल्ली टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कोलकाता टीम […]

Ashwin Controversy: अश्विन ने Eoin Morgan और Tim Southee से हुई लड़ाई का खुलासा किया, कहा- दोबारा मौका मिला तो ऐसा ही करूंगा- आईपीएल 2021 में 28 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इसी मैच के दौरान मैदान पर दिल्ली टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कोलकाता टीम के कप्तान ओएन मोर्गन और तेज गेंदबाज टिम साउदी से विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद अश्विन ने अब लगातार 5 ट्विट करते हुए खुलासा किया है। IPL 2021 DC vs KKR, KKR vs DC Controversy, R Ashwin fight, Ashwin vs Eoin Morgan, Tim Saudi, Ravichandran Ashwin Controversy

मैच में अतिरिक्त रन को लेकर मैदान पर विवाद के बाद भड़के रविचंद्रन अश्विन ने 30 सितंबर को इयोन मोर्गन और टिम साउदी से ‘अपमानजनक शब्दों’ का इस्तेमाल नहीं करने और उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाने से बाज आने के लिए कहा है।

दरअसल, मैच के दौरान डीप से राहुल त्रिपाठी के थ्रो पर गेंद दूसरे बल्लेबाज ऋषभ पंत से टकराकर निकल गई जिस पर अश्विन ने अतिरिक्त रन लेने का प्रयास किया। इस पर मोर्गन और अश्विन की बहस भी हो गई थी। मोर्गन ने अश्विन पर खेलभावना का पालन नहीं करने का आरोप लगाया, जबकि एमसीसी के नियमों के तहत बल्लेबाज के शरीर से लगकर गेंद जाने के बाद रन लेना अवैध नहीं है।

वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में भी बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर गेंद गई थी तो इंग्लैंड को चार रन मिले थे जिसे अंपायरों ने ओवरथ्रो करार दिया और इंग्लैंड ने मैच जीता था। इसके बाद अश्विन के आउट होने पर तेज गेंदबाज साउदी ने कहा ,‘‘ बेईमानी करने पर यही होता है ।’’ अश्विन ने सिलसिलेवार ट्वीट करके साफ तौर पर कहा कि अगर दोबारा गेंद बल्लेबाज से टकराकर जाएगी तो वह फिर रन लेंगे। IPL 2021 DC vs KKR, KKR vs DC Controversy, R Ashwin fight, Ashwin vs Eoin Morgan, Tim Saudi, Ravichandran Ashwin Controversy

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फील्डर का थ्रो देखा और रन भागना चाहा। उस समय मैंने नहीं देखा था कि गेंद ऋषभ को लगी है। यदि देखा होता तो भी भागता क्योंकि नियमों में यह मान्य है। मोर्गन के अनुसार मैंने नियमों का पालन नहीं किया, लेकिन यह गलत है। मैंने लड़ाई नहीं की बल्कि अपना बचाव किया। मेरे शिक्षकों और माता पिता ने मुझे यही सिखाया है और अपने बच्चों को भी आप खुद के लिए खड़े होना सिखाइए।’’

अश्विन ने कहा, ‘‘मोर्गन और साउदी अपने अनुसार नियम बनाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत । उन्हें दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का हक नहीं है। मैं इससे ज्यादा हैरान इस बात से हूं कि लोग इस पर बहस कर रहे हैं और यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन अच्छा है और कौन बुरा। मैं सिर्फ इतना समझता हूं कि मैदान पर अपना सब कुछ दे दो और नियमों के भीतर खेलो। इसके बाद खेल खत्म होने पर हाथ मिला लो और यही खेलभावना मेरी समझ में आती है। IPL 2021 DC vs KKR, KKR vs DC Controversy, R Ashwin fight, Ashwin vs Eoin Morgan, Tim Saudi, Ravichandran Ashwin Controversy

Editors pick