Cricket
IPL 2021 DC vs KKR: पहला खिताब जीतने का Rishabh Pant का सपना फिर टूटा, कोलकाता ने 3 विकेट से हराया, दूसरी बार चेन्नई से होगा फाइनल

IPL 2021 DC vs KKR: पहला खिताब जीतने का Rishabh Pant का सपना फिर टूटा, कोलकाता ने 3 विकेट से हराया, दूसरी बार चेन्नई से होगा फाइनल

IPL 2021 DC vs KKR: पहला खिताब जीतने का Rishabh Pant का सपना टूटा, Kolkata Knight Riders ने Delhi Capitals को हराया, चेन्नई से फाइनल
IPL 2021 DC vs KKR Qualifier-2: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का क्वालिफायर-2 मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने नाम कर लिया। केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 3 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। अब खिताबी मुकाबले में केकेआर की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से 15 अक्टूबर […]

IPL 2021 DC vs KKR Qualifier-2: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का क्वालिफायर-2 मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने नाम कर लिया। केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 3 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। अब खिताबी मुकाबले में केकेआर की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से 15 अक्टूबर को दुबई में होगी। आईपीएल फाइनल में केकेआर और चेन्नई का यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले 2012 में कोलकाता ने चेन्नई को 5 विकेट से हराकर अपना पहला खिताब जीता था। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

राहुल त्रिपाठी ने छ्क्का लगाकर मैच जिताया
DC vs KKR Qualifier-2: दिल्ली कैपिटल्स ने 136 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में कोलकाता टीम ने 7 विकेट गंवाकर 136 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। केकेआर के लिए ओपनर वेंकटेश अय्यर ने 41 बॉल पर 55 रन की पारी खेली। यह उनकी तीसरी फिफ्टी रही। उनके अलावा शुभमन गिल ने 46 बॉल पर 46 रन बनाए। नीतीश राणा ने 13 रन बनाए, जबकि राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 12 रन बनाते हुए मैच जिताया।

आखिर में 2 बॉल पर 6 रन चाहिए थे, तब राहुल ने छक्का लगाकर मैच जिताया। केकेआर के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। दिल्ली टीम के लिए एनरिच नॉर्खिया, आर अश्विन और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट झटके। जबकि आवेश खान को एक सफलता मिली।

DC vs KKR Qualifier-2: केकेआर ने आखिरी 5 ओवर में 23 रन बनाने में 6 विकेट गंवाए

  • 20वां ओवर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए। इस अहम ओवर में अश्विन ने शुरुआती 2 बॉल में एक सिंगल रन दिया। तीसरी बॉल पर उन्होंने शाकिब अल हसन को बिना खाता खोले LBW किया। चौथी बॉल पर अश्विन ने सुनील नरेन को भी पहली ही बॉल पर कैच आउट कराया। यहां से 2 बॉल पर 6 रन चाहिए थे, तभी राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर मैच अपने नाम कर लिया।
  • 19वां ओवर फिर से एनरिच नॉर्खिया को मिला और उन्होंने सिर्फ 3 रन देकर 5वीं सफलता दिलाई। उन्होंने केकेआर के कप्तान ओएन मोर्गन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड किया। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 6 बॉल पर सिर्फ 7 रन की जरूरत।
  • 18वां ओवर लेकर आए कगिसो रबाडा ने दिनेश कार्तिक को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड किया। ओवर में भी एक ही रन दिया। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 12 बॉल पर सिर्फ 10 रन की जरूरत।
  • 17वें ओवर में आवेश खान ने 2 रन देकर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने शुभमन गिल को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर सिर्फ 11 रन की जरूरत।
  • 16वें ओवर में एनरिच नॉर्खिया ने 10 रन देकर दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने नीतीश राणा को कैच आउट कराया। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 24 बॉल पर सिर्फ 13 रन की जरूरत।
  • 15वां ओवर आवेश खान लेकर आए। उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 5 रन ही दिए। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 30 बॉल पर सिर्फ 23 रन की जरूरत।
  • 14वां ओवर लेकर आए अक्षर पटेल की बॉल पर नीतीश राणा ने करारा छक्का जड़ा। इसी के साथ ओवर में 10 रन निकले। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 36 बॉल पर सिर्फ 28 रन की जरूरत।
  • 13वां ओवर दिल्ली टीम के लिए अच्छा रहा। इसमें कगिसो रबाडा ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने घातक साबित हो रहे वेंकटेश अय्यर को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। ओवर में भी सिर्फ 6 रन ही बने।
  • 12वां ओवर अक्षर पटेल लेकर आए, जो काफी किफायती रहा। उन्होंने ओवर में सिर्फ 4 सिंगल रन ही दिए। इसी ओवर में दूसरी बॉल पर वेंकटेश अय्यर ने सिंगल लेकर अपनी तीसरी फिफ्टी पूरी की।
  • 11वां ओवर एनरिक नॉर्खिया ने किया। इसमें वेंकटेश अय्यर ने चौका जमाया। अगली ही बॉल पर नॉर्खिया ने काफी दूर वाइड बॉल डाली, जिसे विकेटकीपर ऋषभ पंत भी नहीं पकड़ सके और केकेआर को 5 रन मिले। इसी के साथ ओवर में 12 रन निकले।
  • 10वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर गेंदबाज अक्षर पटेल का स्वागत किया। इसके बाद 5 बॉल में सिर्फ 3 ही रन बने।
  • 9वां ओवर लेकर आए अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करना जारी रखा। उन्होंने अपने इस तीसरे ओवर में सिर्फ 6 रन दिए। पिछले 3 ओवर से कोई बाउंड्री नहीं लगी।
  • 8वां ओवर कगिसो रबाडा के नाम रहा। उन्हें सफलता तो नहीं मिली, लेकिन किफायती गेंदबाजी करते हुए ओवर में सिर्फ 5 रन ही दिए।
  • 7वां ओवर रविचंद्रन अश्विन को मिला, लेकिन वे भी विकेट निकालने में असमर्थ रहे। हालांकि, ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 ही रन दिए।
  • छठा ओवर आवेश खान ने किया, जिसमें वेंकटेश अय्यर ने चौका लगाते हुए 9 रन निकाले। आवेश खान और वेंकटेश अय्यर एक ही शहर इंदौर के हैं और जिग्री दोस्त भी हैं।
  • 5वां ओवर लेकर आए पेसर कगिसो रबाडा की बॉल पर भी वेंकटेश ने शानदार छक्का लगाया। अगली ही यानी चौथी बॉल पर रबाडा ने उनका आसान कैच छोड़ा। ओवर में कुल 12 रन बने।
  • चौथा ओवर ऑफ स्पिनर अक्षर पटेल ने किया। इसमें वेंकटेश अय्यर ने शानदार छक्का जड़ा। इसी के साथ केकेआर ने ओवर में 9 रन निकाले।
  • तीसरा ओवर लेकर आए आवेश खान ने केकेआर के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। इस ओवर में सिर्फ 6 रन ही बन सके।
  • दूसरा ओवर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए। उन्होंने एक चौका खाते हुए ओवर में 9 रन दिए। यह बाउंड्री वेंकटेश ने लगाई।
  • पहला ओवर आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया ने किया। पहली ही बॉल पर शुभमन गिल ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया। आखिर में वेंकटेश अय्यर ने सिंगल लेते हुए ओवर में 6 रन बनाए।
Kolkata Knight Riders Innings 136/7 (19.5 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Shubman Gill c Rishabh Pant b Avesh Khan 46 46 1 1 100.00
Venkatesh Iyer c (sub Steven Smith) b K Rabada 55 41 4 3 134.15
Nitish Rana c Shimron Hetmyer b A Nortje 13 12 0 1 108.33
Rahul Tripathi Not out 12 11 0 1 109.09
Dinesh Karthik (WK) b K Rabada 0 3 0 0 0.00
Eoin Morgan (C) b A Nortje 0 3 0 0 0.00
Shakib Al Hasan lbw b Ravichandran Ashwin 0 2 0 0 0.00
Sunil Narine c Axar Patel b Ravichandran Ashwin 0 1 0 0 0.00
Lockie Ferguson Not out 0 0 0 0 0.00
Extra 10 (b 0, w 9, nb 0, lb 1)
Total 136/7 (19.5)
Yet To Bat Shivam MaviVarun Chakravarthy
BOWLING O M R W ECON
Anrich Nortje 4 0 31 2 7.75
Ravichandran Ashwin 3.5 0 27 2 7.04
Avesh Khan 4 0 22 1 5.50
Axar Patel 4 0 32 0 8.00
Kagiso Rabada 4 0 23 2 5.75
Fall Of Wickets FOW Over
VR Iyer 1-96 12.2
N Rana 2-123 15.6
Shubman Gill 3-125 16.4
Dinesh Karthik 4-126 17.6
EJG Morgan 5-129 18.6
Shakib Al Hasan 6-130 19.3
SP Narine 7-130 19.4

DC vs KKR Qualifier-2: धवन की सबसे धीमी पारी
दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर शिखर धवन ने 39 बॉल पर सिर्फ 36 रन बनाए। उनके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली और 27 बॉल पर 30 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं कोलकाता टीम के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उनके बाद अलावा लोकी फर्ग्युसन और शिवम मावी को 1-1 सफलता मिली।

DC vs KKR Qualifier-2: दिल्ली कैपिटल्स की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर शिवम मावी ने किया, जो श्रेयस अय्यर के नाम रहा। पारी के इस आखिरी ओवर में अय्यर ने एक छक्का और एक चौका लगाते हुए 15 रन निकाले।
  • 19वां ओवर लेकर आए सुनील नरेन ने अपने आखिरी स्पेल में सधी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए। इसी ओवर में हेटमायर रनआउट भी हुए।
  • 18वां ओवर लोकी फर्ग्युसन ने किया। पिछले ओवर में जीवनदान पाने वाले शिमरॉन हेटमायर ने 2 छक्के लगाए। इसके साथ ही ओवर में 15 रन बने।
  • 17वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने टीम को 5वीं सफलता दिलाई ही दी थी, लेकिन अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया। इसी के साथ कैच आउट होने वाले शिमरॉन हेटमायर को जीवन मिल गया। हालांकि, इसके बावजूद ओवर में सिर्फ 7 ही रन बने।
  • 16वें ओवर में दिल्ली टीम को चौथा बड़ा झटका लगा। लोकी फर्ग्युसन ने दूसरी ही बॉल पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया। पंत ने 6 बॉल पर 6 रन बनाए। ओवर में भी 2 ही रन बने।
  • 15वें ओवर में टीम को तीसरी सफलता मिली। वरुण चक्रवर्ती ने शिखर धवन को पहली ही बॉल पर शिकार बनाया। शाकिब ने शानदार कैच लपका। वरुण ने ओवर में भी सिर्फ 7 रन दिए।
  • 14वां ओवर शिवम मावी ने किया। एक विकेट ले चुके शिवम ने इस ओवर में शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के सामने सिर्फ 6 रन ही दिए।
  • 13वां ओवर लेकर आए शाकिब अल हसन ने दिल्ली टीम को सिर्फ 4 रन ही दिए। यह शाकिब का मैच में आखिरी ओवर रहा। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन दिए और कोई सफलता नहीं मिली।
  • 12वें ओवर में कोलकाता टीम को दूसरी सफलता मिली। शिवम मावी ने मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड किया। चोट के बाद वापसी कर रहे स्टोइनिस ने 18 रन बनाए।
  • 11वां ओवर भी सुनील नरेन ने एकदम किफायती किया। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में सिर्फ 5 ही रन दिए। ओवर की चौथी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस स्टंप आउट होने से बचे।
  • 10वां ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया। उन्होंने 102.2kph की पेस से बॉलिंग की। उनके ओवर में एक बाउंड्री के साथ 10 रन बने।
  • 9वां ओवर सुनील नरेन लेकर आए। पिछले ओवर में 14 रन देने वाले नरेन ने इस बार सिर्फ 3 ही रन दिए।
  • 8वां ओवर लेकर आए शिवम मावी ने सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी की। उन्होंने एक वाइड के साथ सिर्फ 3 ही रन दिए। इसी ओवर में दिल्ली ने 50 का स्कोर पार किया।
  • 7वां ओवर शाकिब अल हसन ने किया। इसमें मार्कस स्टोइनिस ने एक चौका जमाया, लेकिन सिंगल-डबल के जरिए ओवर में कुल 11 रन बने।
  • छठा ओवर लोकी फर्ग्युसन ही लेकर आए। उन्होंने लगातार दूसरे ओवर में सधी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 4 ही रन दिए।
  • 5वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पृथ्वी शॉ को 18 रन पर LBW किया। विकेट का असर यह हुआ कि ओवर में फिर 2 रन ही बन सके।
  • चौथा ओवर स्पिनर सुनील नरेन लेकर आए। पिछले मैच के हीरो नरेन की दूसरी और तीसरी बॉल पर शिखर धवन ने छक्का लगाया। इसके बाद दो सिंगल के साथ ओवर में 14 रन निकाले।
  • तीसरा ओवर लेकर आए शाकिब की पहली ही बॉल पर पृथ्वी शॉ ने छक्का जमाते हुए स्वागत किया। अगली बॉल चौका लगाया। इसी के साथ ओवर में कुल 12 रन बने।
  • दूसरा ओवर तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को मिला। पहली बॉल पर पृथ्वी शॉ ने चौका जरूर जमाया, लेकिन उसके बाद लोकी ने दिल्ली के ओपनर्स को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और ओवर में सिर्फ 5 ही रन दिए।
  • पहला ओवर केकेआर के लिए स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने किया। उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी की और दिल्ली के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ मिलकर सिर्फ एक रन ही बना सके।
DC vs KKR Qualifier-2: Delhi Capitals Innings 135/5 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Prithvi Shaw lbw b Varun Chakravarthy 18 12 2 1 150.00
Shikhar Dhawan c Shakib Al Hasan b Varun Chakravarthy 36 39 1 2 92.31
Marcus Stoinis b Shivam Mavi 18 23 1 0 78.26
Shreyas Iyer Not out 30 27 1 1 111.11
Rishabh Pant (WK/C) c RA Tripathi b LH Ferguson 6 6 1 0 100.00
Shimron Hetmyer runout (Dinesh Karthik / VR Iyer) 17 10 0 2 170.00
Axar Patel Not out 4 4 0 0 100.00
Extra 6 (b 0, w 4, nb 1, lb 1)
Total 135/5 (20)
Yet To Bat Ravichandran AshwinK RabadaA NortjeAvesh Khan
BOWLING O M R W ECON
Shakib Al Hasan 4 0 28 0 7.00
Lockie Ferguson 4 0 26 1 6.50
Sunil Narine 4 0 27 0 6.75
Varun Chakravarthy 4 0 26 2 6.50
Shivam Mavi 4 0 27 1 6.75
Fall Of Wickets FOW Over
PP Shaw 1-32 4.1
MP Stoinis 2-71 11.3
Shikhar Dhawan 3-83 14.1
Rishabh Pant 4-90 15.2
Shimron Hetmyer 5-117 18.3

DC vs KKR Qualifier-2: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिय और आवेश खान।
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ओएन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी।

Editors pick