Cricket
IPL 2021 DC vs KKR: आईपीएल में 10 साल बाद किसी टीम ने किया ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन, रिकॉर्ड जानकर हैरान हो जाएंगे आप

IPL 2021 DC vs KKR: आईपीएल में 10 साल बाद किसी टीम ने किया ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन, रिकॉर्ड जानकर हैरान हो जाएंगे आप

IPL 2021 DC vs KKR: आईपीएल में 10 साल बाद किसी टीम ने किया ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन – Dinesh Karthik, Eoin Morgan, Shakib Al Hasan, Sunil Narine
IPL 2021 DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को सीजन के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर 3 विकेट से जीत हासिल कर आईपीएल 2021 के फाइनल में जगह बना ली। केकेआर के लिए ये तीसरा आईपीएल फाइनल होगा। लेकिन फाइनल पहुंचने की हैट्रिक के साथ इयोन मोर्गन की टीम ने एक अनचाहा […]

IPL 2021 DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को सीजन के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर 3 विकेट से जीत हासिल कर आईपीएल 2021 के फाइनल में जगह बना ली। केकेआर के लिए ये तीसरा आईपीएल फाइनल होगा।

लेकिन फाइनल पहुंचने की हैट्रिक के साथ इयोन मोर्गन की टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से दिए गए 136 रनों के टारगेट का पीछा कर रही केकेआर एक बेहद मजबूत स्थिति से नाजुक स्थिति में पहुंच गई। दरअसल विस्फोटक अंदाज में लक्ष्य की ओर बढ़ रही केकेआर के 123 रन तक सिर्फ 2 विकेट गिरे थे, लेकिन देखते ही देखते टीम ने 7 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए।

टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (0 रन), मौजूदा कप्तान इयोन मॉर्गन (0 रन), अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (0 रन) और एलिमिनेटर मैच के हीरो सुनील नरेन (0 रन) बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

कोलकाता का कमजोर मिडिल ऑर्डर एक बार फिर सामने आ चुका था। हालांकि एक छोर पर राहुल त्रिपाठी बने रहे और केकेआर को जीत की रेखा पार करवाई।

इससे पहले 2011 में कोच्चि टस्कर्स ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ इस तरह का खराब प्रदर्शन किया था। नंबर तीन पर आने वाले पार्थिव पटेल, नंबर चार पर राफी गोमेज, नंबर पांच पर ब्रैड हॉग और नंबर 6 के बल्लेबाज केदार जाधव 0 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे थे। कोच्चि की टीम 74 रन पर ऑलआउट होकर ये मैच हार गई थी। चार्जर्स के लिए इशांत शर्मा ने पांच विकेट चटकाए थे।

कोलकता की टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। इससे पहले वह 2012 और 2014 में फाइनल पहुंचे थे, जहां दोनों बार उन्हें खिताबी जीत दर्ज की थी।

IPL 2021 DC vs KKR: आईपीएल में 10 साल बाद किसी टीम ने किया ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन, रिकॉर्ड जानकर हैरान हो जाएंगे आप

ये भी पढ़ें – IPL 2021 DC vs KKR: पहला खिताब जीतने का Rishabh Pant का सपना फिर टूटा, कोलकाता ने 3 विकेट से हराया, दूसरी बार चेन्नई से होगा फाइनल

Editors pick