Cricket
IPL 2021: आईपीएल से हटने वाले Dawid Malan को भारतीय गेंदबाजों से लगा डर, जानिए Jasprit Bumrah एंड कंपनी को लेकर क्या कहा

IPL 2021: आईपीएल से हटने वाले Dawid Malan को भारतीय गेंदबाजों से लगा डर, जानिए Jasprit Bumrah एंड कंपनी को लेकर क्या कहा

IPL 2021 Phase 2: आईपीएल से हटने वाले Dawid Malan को भारतीय गेंदबाजों से लगा डर, जानिए Jasprit Bumrah को लेकर क्या कहा – Punjab Kings in UAE
IPL 2021: आईपीएल से हटने वाले Dawid Malan को भारतीय गेंदबाजों से लगा डर, जानिए Jasprit Bumrah एंड कंपनी को लेकर क्या कहा – पंजाब किंग्स के इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान का मानना है कि भारतीय गेंदबाज एक दूसरे से इतने अलग है कि कोई बल्लेबाज उन्हें खेलने का अभ्यस्त नहीं हो सकता। IPL 2021 […]

IPL 2021: आईपीएल से हटने वाले Dawid Malan को भारतीय गेंदबाजों से लगा डर, जानिए Jasprit Bumrah एंड कंपनी को लेकर क्या कहा – पंजाब किंग्स के इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान का मानना है कि भारतीय गेंदबाज एक दूसरे से इतने अलग है कि कोई बल्लेबाज उन्हें खेलने का अभ्यस्त नहीं हो सकता। IPL 2021 Phase 2, Dawid Malan, Jasprit Bumrah, Punjab Kings in UAE

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। भारत 2-1 से आगे था जब पांचवां मैच भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद रद्द कर दिया गया।

तीन साल बाद टेस्ट टीम में लौटे मलान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज एक दूसरे से अलग हैं और जब वो साथ में गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाती है।

उन्होंने कहा, “ये सभी काफी कठिन है। भारतीय आक्रमण के बारे में एक बात है कि वो सभी एक दूसरे से अलग है। उनके खिलाफ खेलने की आदत कभी नहीं बन सकती। एक को खेलने की आदत होती है तो दूसरा नई चुनौती पेश करता है। सभी ने सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया।”

मलान ने खुशी जताई कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम में शामिल नहीं थे। उन्होंने कहा, “इसलिए नहीं कि वह महान गेंदबाज नहीं है, वह गंभीर गेंदबाज है। वह सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक है। मेरे लिए इस पर टिप्पणी करना मुश्किल होगा कि वह टीम में क्यों नहीं थे।”

उन्होंने कहा, “भारतीय टीम प्रबंधन, कप्तान ने जडेजा और अश्विन में से जडेजा को चुना। वो सीरीज में आगे थे तो उस फैसले पर बहस नहीं की जा सकती। मुझे खुशी है कि अश्विन नहीं खेला।”

बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मलान यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने आखिरी समय पर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। IPL 2021 Phase 2, Dawid Malan, Jasprit Bumrah, Punjab Kings in UAE

ये भी पढ़ें – IPL 2021: एक साल में ऐसा क्या हुआ कि, PBKS Team ने 8.50 करोड़ में बिकने वाले इस खिलाड़ी को नेट गेंदबाज बना दिया

Editors pick