Cricket
IPL 2021 CSK vs MI: Kevin Pietersen ने चेन्नई टीम को बताया जीत का दावेदार, कहा- मुंबई को अपनी धीमी शुरूआत छोड़नी होगी

IPL 2021 CSK vs MI: Kevin Pietersen ने चेन्नई टीम को बताया जीत का दावेदार, कहा- मुंबई को अपनी धीमी शुरूआत छोड़नी होगी

IPL 2021 CSK vs MI, Kevin Pietersen, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, IPL 2021 Phase-2, MI vs CSK Match, CSK vs MI Updates
IPL 2021 CSK vs MI: Kevin Pietersen ने चेन्नई टीम को बताया जीत का दावेदार, कहा- मुंबई को अपनी धीमी शुरूआत छोड़नी होगी- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फेज-2 का आगाज 19 सितंबर से UAE में होने वाला है। पहला फेज 4 मई को कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया गया था, जो भारत […]

IPL 2021 CSK vs MI: Kevin Pietersen ने चेन्नई टीम को बताया जीत का दावेदार, कहा- मुंबई को अपनी धीमी शुरूआत छोड़नी होगी- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फेज-2 का आगाज 19 सितंबर से UAE में होने वाला है। पहला फेज 4 मई को कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया गया था, जो भारत में हुआ था। सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इससे पहले ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने चेन्नई टीम को इस बार जीत का दावेदार बताया है। IPL 2021 CSK vs MI, Kevin Pietersen, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, IPL 2021 Phase-2, MI vs CSK Match, CSK vs MI Updates

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस अपनी चिर परिचित धीमी शुरूआत का जोखिम नहीं उठा सकती। उसे लीग में धीमी शुरुआत करना छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम के पास 2020 के खराब सीजन के बाद अब खिताब जीतने का शानदार मौका है।

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस, दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और 2020 के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स मई तक अंक तालिका में शीर्ष चार स्थान पर मौजूद थी, लेकिन इसके बाद बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया। इससे अब यह लीग रविवार से शुरू होगी।

पीटरसन ने ‘बेटवे डॉट कॉम’ में अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘हर कोई टूर्नामेंट की गत विजेता मुंबई इंडियंस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा लेकिन उनका इतिहास शुरू से ही शीर्ष पर रहने का नहीं है। वे पहले कुछ मैच गंवाते हैं और फिर टूर्नामेंट के अंत में अच्छा कर वापसी करते हैं। लेकिन अब हम पहले ही टूर्नामेंट के अंतिम छोर की ओर हैं। मुंबई की टीम तीन या चार मैच गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकती क्योंकि फिर वापसी करने का बहुत कम समय होगा। अगर उन्हें अपने खिताब का बचाव करना है तो उन्हें पहली गेंद से ही दबाव बनाना होगा। यह तो साफ है कि उनकी प्रतिभाओं के देखते हुए वे ऐसा करने में सक्षम भी हैं। ’’

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ‘डैड्स आर्मी’ भी पुकारा जाता है क्योंकि टीम में ज्यादातर खिलाड़ी 30 साल की उम्र को पार कर चुके हैं और 2020 में उनके लिये सत्र खराब रहा था जिसमें टीम संयुक्त रूप से निचले स्थान पर रही थी। लेकिन पीटरसन को लगता है कि धोनी की टीम इस बार धमाल कर सकती है।

पीटरसन ने लिखा, ‘‘हर किसी ने अप्रैल में आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की ‘ओल्ड ब्वाएज आर्मी’ को चुका हुआ मान लिया था इसलिये उन्हें अच्छा करते हुए देखना थोड़ा हैरानी भरा था। उनके विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली और सैम करेन ने अच्छा प्रदर्शन किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन नहीं पता कि इन चार महीनों में उन पर क्या असर हुआ होगा। उन्हें फार्म में वापसी करने के लिये थोड़ा समय लग सकता है, विशेषकर उम्रदराज खिलाड़ियों को। अगर वे तैयार हैं तो फ्रेंचाइजी के लिये ये कुछ हफ्ते ऐतिहासिक होंगे। उनके पास खिताब जीतने के लिये शानदार मौका है जो हर किसी ने सोचा था कि यह उनकी पहुंच से बाहर है।’’ IPL 2021 CSK vs MI, Kevin Pietersen, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, IPL 2021 Phase-2, MI vs CSK Match, CSK vs MI Updates

Editors pick