Cricket
IPL 2021 CSK VS MI: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खुशखबरी! आईपीएल के दूसरे फेज के लिए यूूएई पहुंचे Sam Curran, लेकिन पहले मैच में खेलना मुश्किल

IPL 2021 CSK VS MI: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खुशखबरी! आईपीएल के दूसरे फेज के लिए यूूएई पहुंचे Sam Curran, लेकिन पहले मैच में खेलना मुश्किल

IPL 2021 CSK VS MI, Chennai Super Kings, Sam Curran, Mumbai Indians, CSK, IPL 2021 in UAE, CSK vs MI
IPL 2021 CSK VS MI: आईपीएल के दूसरे फेज के लिए यूूएई पहुंचे चेन्नई सुपरकिंग्स के Sam Curran, लेकिन पहले मैच में खेलना मुश्किल- IPL 2021 का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से शुरु होने वाला है और इसकी तैयारी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे पहले यहां पहुंची थी। खिलाड़ी दुबई […]

IPL 2021 CSK VS MI: आईपीएल के दूसरे फेज के लिए यूूएई पहुंचे चेन्नई सुपरकिंग्स के Sam Curran, लेकिन पहले मैच में खेलना मुश्किल- IPL 2021 का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से शुरु होने वाला है और इसकी तैयारी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे पहले यहां पहुंची थी। खिलाड़ी दुबई में आईसीसी एकेडमी में पिछले दो हफ्तों से ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम को बड़ा झटका लग चुका है। फाफ डुप्लेसिस CPL 2021 के दौरान चोटिल हो गए हैं और उनका पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। हालांकि, टीम के लिए एक खुशखबरी आई है कि स्टार युवा ऑलराउंडर सैम करन यूएई पहुंच चुके हैं। वे बुधवार (15 सितंबर) को यूएई पहुंचे हैं। करन को अब 6 दिन क्वारंटीन होना होगा। ऐसे में उनका पहले मैच में खेलना मुश्किल है।IPL 2021 phase 2, Chennai Super Kings, Sam Curran, Mumbai Indians, CSK, IPL 2021 in UAE, CSK vs MI, Follow live hindi.insidesport.in

 

ये भी पढ़ें- IPL 2021: CSK vs MI – MS Dhoni की बढ़ रही है चिंता, पहले मैच में बाहर हो सकते हैं Faf Du Plessis

CPL 2021 में खेल रहे फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो को छह दिनों के हार्ड क्वारंटीन से नहीं गुजरना होगा। क्योंकि वो CPL के बायो-बबल से आ रहे हैं।
इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम के लिए चिंता की खबर है। दरअसल टीम में शामिल साउथ अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस चोटिल हैं। फाफ डुप्लेसिस सीपीएल मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं, वह मंगलवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने नहीं उतरे। आपको बता दें कि फाफ डु प्लेसिस को जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है। यह चोट गंभीर नजर आ रही है, यही वजह है कि लगातार 2 महत्वपूर्ण मुकाबलों में वह बाहर हुए हैं।

Also read: 3 big reasons why MS Dhoni’s CSK can win IPL 2021 title

Chennai Super Kings, Sam Curran, Mumbai Indians, CSK, IPL 2021 in UAE, CSK vs MI, Follow live hindi.insidesport.in

Editors pick