IPL 2021: दीपक चाहर ने एमएस धोनी को किया बैक, बोले- लगातार क्रिकेट खेले बिना रन बनाना मुश्किल
IPL 2021: दीपक चाहर ने एमएस धोनी को किया बैक, बोले- लगातार क्रिकेट खेले बिना रन बनाना मुश्किल : चेन्नई सुपर किंग्स…

IPL 2021: दीपक चाहर ने एमएस धोनी को किया बैक, बोले- लगातार क्रिकेट खेले बिना रन बनाना मुश्किल : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी बतौर कप्तान किसी से कम नहीं हैं लेकिन आईपीएल 2021 में बतौर बल्लेबाज वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. हालांकि उनके टीममेट दीपक चाहर ने अपने कप्तान को बैक किया और कहा कि सितंबर में जब आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ खेला जाएगा तो माही अच्छा करेंगे.
दीपक चाहर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, “साल 2018 और 2019 में भी धोनी ने काफी धीमी शुरुआत की थी लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा वे फॉर्म में लौट आए थे. तो हो सकता है कि एमएस धोनी का बेस्ट हम दूसरे हाफ में देख सकें.”
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 की चार पारियों में एमएस धोनी ने सिर्फ 37 रन ही बनाए थे. उनका हाइएस्ट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था, 18 रन. ये 18 रन उन्होंने 17 गेंदों में बनाए थे. ज्यादातर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की है तो टीम के टॉप आर्डर ने जिम्मेदारी संभाली और कई बार ऐसा हुआ कि धोनी बल्लेबाजी करने ही नहीं आ सके लेकिन जब भी वे आए, उन्होंने संघर्ष किया. आईपीएल 2020 में जैसा उनका फॉर्म था, बिलकुल वैसा ही इस सीजन भी दिखा था.
कई लोगों ने कहा कि उनकी उम्र के कारण अब वे खेल नहीं पा रहे लेकिन असल कारण कम प्रतिस्पर्धी मैच खेलना था. आईपीएल 2020 में वे एक साल के बाद क्रिकेट खेलने उतरे थे. घरेलू मैच भी नहीं खेले जिसका कारण लॉकडाउन था.
आईपीएल 2021 में भी वे छह महीने के गैप के बाद उतरे थे. दीपक चाहर ने इस ओर इशारा किया कि उन्होंने कम मैच खेले इसलिए उनका फॉर्म इतना अच्छा नहीं है.
दीपक चाहर ने कहा, “एक बल्लेबाज 15-20 साल तक एक जैसी बल्लेबाजी नहीं कर सकता. किसी बल्लेबाज ने लगातार क्रिकेट नहीं खेला हो, ये बिलकुल आसान नहीं होता कि आईपीएल में आ कर ढेरों रन बना लो, समय लगता है. उन्होंने हमेशआ फिनिशर की भूमिका निभाई है, जबकि ये और भी ज्यादा मुश्किल होता है जब आप लगातार क्रिकेट नहीं खेलते.”
उन्होंने धोनी की कप्तानी की खूब तारीफ की और कहा, “ये मेरा चेन्नई सुपर किंग्स में चौथा साल है और धोनी भाई ने मुझमें भरोसा दिखाया. उनका भरोसा इसलिए मेरे लिए इतना जरूरी है क्योंकि न सिर्फ उन्होंने मुझे प्रेरणा दी है बल्कि वे कई और लोगों के प्रेरणाश्रोत हैं.”