Cricket
IPL 2021: ओपनर Faf du Plessis ने दी MS Dhoni को राहत, CSK अब खिताब की प्रबल दावेदार, जानिए मामला

IPL 2021: ओपनर Faf du Plessis ने दी MS Dhoni को राहत, CSK अब खिताब की प्रबल दावेदार, जानिए मामला

IPL 2021, CSK Players: ओपनर Faf du Plessis ने दी MS Dhoni को राहत, IPL CSK Match से पहले CSK CEO Kasi Viswanathan ने यह बात कही
IPL 2021, CSK Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच (IPL CSK Match) में चोटिल हुए सबसे भरोसेमंद ओपनर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) […]

IPL 2021, CSK Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच (IPL CSK Match) में चोटिल हुए सबसे भरोसेमंद ओपनर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अब ठीक हैं। वे जल्द ही टीम में भी शामिल होंगे। यह बात चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन (CSK CEO Kasi Viswanathan) ने hindi.insidesport.in से कही।

राजस्थान के खिलाफ मैच में फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी के दौरान रन लेते समय गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से टकरा गए थे। तब डु प्लेसिस ने गर्दन में मोच की शिकायत की थी। तब ऐसा माना जा रहा था कि वे 4 महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं और उनकी जगह चेन्नई टीम को कन्कशन शामिल करना होगा। हालांकि, वे अब ठीक हैं और टीम के साथ नेट प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। उनके अगले मैच (IPL CSK Match) में खेलने की संभावना भी है।

PSL में भी इसी तरह चोट लगी थी

IPL 2021, CSK Players: काशी विश्वनाथन (CSK CEO Kasi Viswanathan) ने hindi.insidesport.in से कहा कि फाफ डु प्लेसिस अब ठीक हैं। वे नेट्स में भी अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्हें अब किसी प्रकार के दर्द की शिकायत नहीं है। फिलहाल, फाफ डु प्लेसिस के कन्कशन की जरूरत नहीं है। हालांकि, डु प्लेसिस को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 के दौरान भी गर्दन में चोट लगी थी। तब वे फील्डिंग के दौरान मोहम्मद हसनैन से टकराए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो डु प्लेसिस को यही चोट उभरने का डर है।

IPL 2021, CSK Players: डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की चोट टेंशन का विषय क्यों है?

  • सिर को हिलाने में दर्द होना, यह एक हल्की चोट है, जो किसी से टकराने या झटका खाने के बाद लगती है।
  • यह चोट आमतौर पर 72 घंटे के अंदर अपने आप ठीक हो जाती है। हालांकि, गंभीर चोट लगती है, तो याददाश्त जा सकती है,
  • नजर कमजोर, उल्टी और सिरदर्द हो सकता है। यह एक खिलाड़ी के लिए ठीक नहीं है।
  • यदि यह चोट दोबारा लगती है, तो काफी घातक साबित हो सकती है। इससे खिलाड़ी का करियर भी खराब हो सकता है
  • अमेरिका की NFL और in MMA में कई खिलाड़ियों को इसी चोट के चलते करियर खत्म करना पड़ा है।

Editors pick